जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि प्लाज्मा दान करने का तरीका बहुत आसान है. प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति का रक्त नहीं लिया जाता है. प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति का रक्त एक मशीन से निकलकर उसी व्यक्ति के शरीर में वापस आ जाता है. मशीन रक्त में से सिर्फ प्लाज्मा ले लेती है. इससे किसी प्रकार की कमजोरी भी नहीं आती है.
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी नागरिक जिन्होंने अपनी-अपनी सुविधानुसार इस महामारी से बचने के लिए प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग किया है, उनसे आग्रह है कि उनके आसपास जो भी मरीज ठीक हुए हैं, उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करें. कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति प्राप्त करने मे सहयोग करें. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के साथ ही संभागीय स्तर के मेडिकल काॅलेजों में यह सुविधा उपलब्ध है.
पढ़ें- प्रदेश में ऑपरेशन 'आवाज'...महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर लगेगी लगाम
इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी का प्रेसिडेंट होने के नाते राज्यपाल ने सोसायटी के सदस्यों से आग्रह किया है कि लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए सोसायटी प्रेरित करें. प्लाज्मा दान करने के इच्छुक लोगों की प्लाज्मा दान कराने की व्यवस्था करें. सोसायटी के सदस्य कोरोना से ठीक हुए लोग और अस्पताल प्रशासन के मध्य समन्वयक की भूमिका निभाएं.
राज्यपाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोविड-19 से ठीक हुए अधिक से अधिक लोग प्लाज्मा दान करें. साथ ही साथ दूरी बनाए रखें. मास्क का उपयोग करें. हाथों को सैनिटाइज करते रहें. आपस में लोग एक-दूसरे को समझाएं. कोरोना के खिलाफ जागरूकता के इस जन आंदोलन में भागीदारी निभाएं. इससे लोगों में अपने और स्वजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का सकारात्मक वातावरण बनेगा. वर्तमान हालातों को देखते हुए सभी एकजुट होकर इस महामारी को मात दें.
पढ़ें- 15 नवंबर से पुलिस की वर्दी में होगा बदलाव, जानें वजह!
राज्यपाल ने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी, कोरोना का एक प्रभावी उपचार है. प्लाज्मा उसी व्यक्ति का लिया जाता है, जो इस बीमारी से जंग जीतकर ठीक हुआ है. वर्तमान में प्रदेश के लगभग एक लाख से अधिक व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना पर विजय प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों का राज्यपाल ने आह्वान किया है कि लोग आगे आएं, अपना प्लाज्मा, रक्तदान के माध्यम से दान दें, ताकि कोविड से ग्रसित गम्भीर मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी से जीवनदान मिल सके. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से सहयोगात्मक रवैये के साथ कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया है.