जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को निरोगी राजस्थान को लेकर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान सदस्यों ने राजस्थान को निरोगी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने निरोगी राजस्थान पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा, कि इस पहल में कोशिश की जाएगी कि रोगों के समुचित उपचार के साथ-साथ रोग होने की संभावनाओं को भी रोका जा सके.
निरोगी राजस्थान पर चर्चा के दौरान मंत्री रघु शर्मा ने कहा, कि निरोगी राजस्थान को लेकर राजस्थान में एक्ट लाया जाएगा. इसे लेकर घर-घर जाकर डिजिटल सर्वे का काम होगा और सिटीजन एक्ट भी राजस्थान सरकार लेकर आएगी. साथ ही विभिन्न गतिविधियों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने घोषणा की है कि हर साल दिसंबर महीने में स्वास्थ्य मित्र पुरस्कृत होंगे. प्रदेश में एक लाख स्वास्थ्य मित्र बनेंगे जो घर-घर जाकर सर्वे का काम करेंगे.
पढ़ें- विधानसभा में निरोगी राजस्थान नीति पर तीखी नोकझोंक, चिकित्सा मंत्री ने कहा- अशोक लाहोटी कर रहे बकवास
रघु शर्मा ने सिलिकोसिस से बचाव के तरीके पर चर्चा करते हुए कहा, कि यह स्वास्थ्य मित्र वह सभी काम करेंगे और प्रत्येक वार्ड और राजस्व गांव में चिकित्सा मित्र पहुंचेंगे. उन्होंने कहा, कि अब देश को 'हम दो हमारे दो' की जगह 'हम दो हमारा एक' की जरूरत है. ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी प्रदेश सरकार काम करेगी.
पढ़ें- सदन में 'निरोगी राजस्थान नीति' पर चर्चा के दौरान कटारिया ने दिए कई अहम सुझाव
चिकित्सा मंत्री ने कहा, कि आगामी बजट में कई ऐसे प्रावधान होंगे जो निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को आगे बढ़ाएंगे. इसमें विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग प्रावधान के साथ ही वंचित जिलों में चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने पर जोर होगा. इस दौरान विपक्षी सदस्यों से उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान प्रत्येक राजनेता की प्राथमिकता में रहे. इसमें विरोध के बजाय सहयोग की आवश्यकता हो.