ETV Bharat / city

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची शीघ्र जारी करें राजस्थान सरकार: कालीचरण सराफ - Rajasthan BJP News

विधायक कालीचरण सराफ ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2018 प्रतीक्षा सूची शीघ्र जारी करने की मांग की है. इससे प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर नियुक्तियां हो सकेगी.

MLA Kalicharan Saraf,  Rajasthan BJP News
कालीचरण सराफ
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:04 PM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2018 प्रतीक्षा सूची शीघ्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में आयोजित वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने में आरपीएससी की गलती के कारण वरिष्ठ अध्यापकों के 1352 पद रिक्त रह गए और प्रतीक्षा सूची जारी नहीं होने से बेराजगार परीक्षार्थी शिक्षक लम्बे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बंद कर दिया है: वसुंधरा राजे

सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम निकालने में आरपीएससी ने पहले वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. ऐसे में जिन परीक्षार्थियों का दोनों परीक्षाओं में चयन हो गया. उन्होंने पहले वरिष्ठ अध्यापक पद पर नियुक्ति ले ली और व्याख्याता परीक्षा में चयन होने के बाद वरिष्ठ अध्यापक पद त्याग कर व्याख्याता के उच्च पद पर कार्य ग्रहण कर लिया, जिससे वरिष्ठ अध्यापक के 1352 पद रिक्त रह गए.

राजस्थान राज्य शिक्षक संघ प्रतीक्षा सूची घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन राजस्थान सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. सराफ ने मांग करते हुए कहा कि सैकड़ों बेरोजगार शिक्षकों की भावनाओं को समझते हुए राजस्थान सरकार वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची शीघ्र जारी करें ताकि लम्बे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं को मौका मिले और प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर नियुक्तियां हो सकें.

सराफ ने राशन के किट वितरित किए

रविवार को ही कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 127 में निर्धन परिवारों को लिजेन्ट ग्रुप की ओर से प्रदत्त राशन के किट वितरित करने की शुरुआत की. वार्ड पार्षद जयश्री गर्ग ने बताया कि लिजेन्ट ग्रुप के संदीप न्याति एवं विशम्भर खंडेलवाल ने जरूरतमंद लोगों के लिए 100 राशन के किट उपलब्ध करवाए हैं. जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 250 ग्राम चाय पत्ती, 100-100 ग्राम मिर्ची, हल्दी, धनिया, नमक और जीरा इत्यादि है.

जयपुर. पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2018 प्रतीक्षा सूची शीघ्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में आयोजित वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने में आरपीएससी की गलती के कारण वरिष्ठ अध्यापकों के 1352 पद रिक्त रह गए और प्रतीक्षा सूची जारी नहीं होने से बेराजगार परीक्षार्थी शिक्षक लम्बे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बंद कर दिया है: वसुंधरा राजे

सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम निकालने में आरपीएससी ने पहले वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. ऐसे में जिन परीक्षार्थियों का दोनों परीक्षाओं में चयन हो गया. उन्होंने पहले वरिष्ठ अध्यापक पद पर नियुक्ति ले ली और व्याख्याता परीक्षा में चयन होने के बाद वरिष्ठ अध्यापक पद त्याग कर व्याख्याता के उच्च पद पर कार्य ग्रहण कर लिया, जिससे वरिष्ठ अध्यापक के 1352 पद रिक्त रह गए.

राजस्थान राज्य शिक्षक संघ प्रतीक्षा सूची घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन राजस्थान सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. सराफ ने मांग करते हुए कहा कि सैकड़ों बेरोजगार शिक्षकों की भावनाओं को समझते हुए राजस्थान सरकार वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची शीघ्र जारी करें ताकि लम्बे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं को मौका मिले और प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर नियुक्तियां हो सकें.

सराफ ने राशन के किट वितरित किए

रविवार को ही कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 127 में निर्धन परिवारों को लिजेन्ट ग्रुप की ओर से प्रदत्त राशन के किट वितरित करने की शुरुआत की. वार्ड पार्षद जयश्री गर्ग ने बताया कि लिजेन्ट ग्रुप के संदीप न्याति एवं विशम्भर खंडेलवाल ने जरूरतमंद लोगों के लिए 100 राशन के किट उपलब्ध करवाए हैं. जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 250 ग्राम चाय पत्ती, 100-100 ग्राम मिर्ची, हल्दी, धनिया, नमक और जीरा इत्यादि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.