ETV Bharat / city

प्रदेश की गहलोत सरकार ने 105 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को दिया तोहफा, 48 IAS, 38 IPS और 19 IFS हुए प्रमोट - Promotion of 48 IAS officers

प्रदेश की गहलोत सरकार ने नए साल में 105 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को तोहफा दिया है. सरकार ने 48 IAS, 38 IPS और 19 IFS को पदोन्नति का लाभ दिया है. साथ ही इन अफसरों को नविन पद की भी जिम्मेदारी दी है.

अधिकारियों को मिला प्रमोशन, Officers got promotion
अधिकारियों को मिला प्रमोशन
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:54 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने नए साल में 105 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को तोहफा दिया है. सरकार ने 48 IAS, 38 IPS और 19 IFS को पदोन्नति का लाभ दिया है. साथ ही इन अफसरों को नविन पद की भी जिम्मेदारी दी है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार महेश शर्मा विशिष्ट सचिव जीएडी, संजय मल्होत्रा, आर वेंकटेश्वरण का अबोव सुपर टाइम से मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला में प्रमोशन.

105 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को गहलोत सरकार ने दिया तोहफा

अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार, राजेश यादव का सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबोव सुपर टाइम वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है. रवि जैन, समित शर्मा, रवि सुरपुर, अंबरीश कुमार, सुरेंद्र सोलंकी, नरेंद्र कुमार गुप्ता, श्याम सिंह राजपुरोहित, प्रदीप बोरड़ को चयन वेतन श्रंखला से सुपर टाइम वेतन श्रंखला में पदोन्नति किया गया है.

विष्णु चरण मलिक, आनंदी, टीना सोनी, शुचि त्यागी, सीएल श्रीमाली, प्रतिभा सिंह, रामचंद्र डेनवाल, राकेश जायसवाल, इंद्र सिंह, विरेंद्र बागावत, यज्ञ मित्र सिंह, देव चौथी राम मीणा, पीसी पवन, सांवरमल वर्मा, महेश शर्मा, श्याम लाल गुर्जर, पवन अरोड़ा, दीपक नंदी, दिनेश चंद्र जैन, राजेंद्र भट्ट, जाकिर हुसैन को चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नति किया गया है.

अभिमन्यु कुमार, नकाटे शिवप्रसाद, मदान, भगवती प्रसाद कलाल, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार, अनुपमा जोरवाल, एच गुइटे को कनिष्ठ से वरिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है. टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान, जसमीत संधू, प्रताप सिंह, अमित यादव, डॉ. मंजू, रविंद्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, आर्तिका शुक्ला को कनिष्ठ वेतन श्रंखला से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नति किया है. पदोन्नत हुए सभी अफसरों की पदोन्नति 1 जनवरी 2020 से प्रमोशन के रूप में लागू होगी. इनमें रवि कुमार सुरपुर, सांवरमल वर्मा, टीना सोनी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से परफॉर्मा प्रमोशन मिला है.

पढ़ें- 6 साल से पेड़ में बंधे थे 3 मंदबुद्धि भाई-बहन, अब तहसीलदार ने उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा

आईपीएस के प्रमोशन

IPS जोस मोहन को उप महानिरीक्षक से महा निरीक्षक बनाया गया है. साथ ही उनका तबादला बीकानेर रेंज में महा निरीक्षक पद पर किया गया है. प्रशाखा माथुर, बीजू जॉर्ज जोसेफ, सुष्मिता विश्वास, दिनेश एमएन, स्मिता श्रीवास्तव को महा निरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक वेतन श्रंखला में प्रमोट किया गया है. साथ ही अंशुमान भौमिया, डॉन के जोस, राहुल प्रकाश, हैदर अली जैदी, हेमंत शर्मा अनिल कुमार टाक चयन वेतन श्रृंखला से उप महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोट किया गया.

कैलाश चंद्र बिश्नोई, ममता राहुल, अमनदीप सिंह कपूर, डॉ. रवि बारहट, राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार, रणधीर सिंह को कनिष्ठ वेतन श्रंखला से चयन वेतन श्रंखला में प्रमोट किया गया है. योगेश यादव, राजेंद्र कुमार को वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन किया गया है. भुवन भूषण यादव, आनंद शर्मा, गौरव यादव, प्रहलाद सिंह किशनिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, केशर सिंह शेखावत, राममूर्ति जोशी वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है.

हर्षवर्धन अग्रवाल, अमृता दुहान, राजेश मीणा, रिचा तोमर, दिगंत आनंद को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया. जोस मोहन के अलावा सभी पुलिस अधिकारी मौजूदा पद पर कार्य करेंगे. साथ ही योगेश यादव और राजेंद्र कुमार के अलावा सभी एक जनवरी 2020 से प्रमोट होंगे.

पढ़ें- CAA हिंदू परिवारों के लिए नई सुबह की किरण है: कैलाश मेघवाल

आईएफएस के प्रमोशन

श्रुति शर्मा, भरत तैमनी, मोहनलाल मीणा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक से प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया गया है. बी प्रवीण, घनश्याम शर्मा को मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए हैं. राजीव चतुर्वेदी वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत हुए. शारदा प्रताप सिंह, सेडूराम यादव, राजकुमार जैन को चयन वेतन श्रृंखला से वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है.

सुगनाराम जाट, सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा, डॉक्टर शलभ कुमार, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन को वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया. जिसमे मोनाली को परफॉर्मा प्रमोशन मिला है. विजय शंकर पांडे, श्रवण कुमार, आर रवि कुमार मीणा, वेंकदोथ चेतन कुमार को कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया गया है.

इनका प्रमोशन आदेश 1 जनवरी 2020 से लागू होगा. हालांकि अगले आदेशों तक यह अधिकारी मौजूदा पद पर ही करेंगे कार्य करेंगे. वहीं, जी वी रेड्डी को हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, रेड्डी इसे लेकर कैट में गए थे.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने नए साल में 105 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को तोहफा दिया है. सरकार ने 48 IAS, 38 IPS और 19 IFS को पदोन्नति का लाभ दिया है. साथ ही इन अफसरों को नविन पद की भी जिम्मेदारी दी है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार महेश शर्मा विशिष्ट सचिव जीएडी, संजय मल्होत्रा, आर वेंकटेश्वरण का अबोव सुपर टाइम से मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला में प्रमोशन.

105 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को गहलोत सरकार ने दिया तोहफा

अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार, राजेश यादव का सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबोव सुपर टाइम वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है. रवि जैन, समित शर्मा, रवि सुरपुर, अंबरीश कुमार, सुरेंद्र सोलंकी, नरेंद्र कुमार गुप्ता, श्याम सिंह राजपुरोहित, प्रदीप बोरड़ को चयन वेतन श्रंखला से सुपर टाइम वेतन श्रंखला में पदोन्नति किया गया है.

विष्णु चरण मलिक, आनंदी, टीना सोनी, शुचि त्यागी, सीएल श्रीमाली, प्रतिभा सिंह, रामचंद्र डेनवाल, राकेश जायसवाल, इंद्र सिंह, विरेंद्र बागावत, यज्ञ मित्र सिंह, देव चौथी राम मीणा, पीसी पवन, सांवरमल वर्मा, महेश शर्मा, श्याम लाल गुर्जर, पवन अरोड़ा, दीपक नंदी, दिनेश चंद्र जैन, राजेंद्र भट्ट, जाकिर हुसैन को चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नति किया गया है.

अभिमन्यु कुमार, नकाटे शिवप्रसाद, मदान, भगवती प्रसाद कलाल, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार, अनुपमा जोरवाल, एच गुइटे को कनिष्ठ से वरिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है. टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान, जसमीत संधू, प्रताप सिंह, अमित यादव, डॉ. मंजू, रविंद्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, आर्तिका शुक्ला को कनिष्ठ वेतन श्रंखला से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नति किया है. पदोन्नत हुए सभी अफसरों की पदोन्नति 1 जनवरी 2020 से प्रमोशन के रूप में लागू होगी. इनमें रवि कुमार सुरपुर, सांवरमल वर्मा, टीना सोनी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से परफॉर्मा प्रमोशन मिला है.

पढ़ें- 6 साल से पेड़ में बंधे थे 3 मंदबुद्धि भाई-बहन, अब तहसीलदार ने उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा

आईपीएस के प्रमोशन

IPS जोस मोहन को उप महानिरीक्षक से महा निरीक्षक बनाया गया है. साथ ही उनका तबादला बीकानेर रेंज में महा निरीक्षक पद पर किया गया है. प्रशाखा माथुर, बीजू जॉर्ज जोसेफ, सुष्मिता विश्वास, दिनेश एमएन, स्मिता श्रीवास्तव को महा निरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक वेतन श्रंखला में प्रमोट किया गया है. साथ ही अंशुमान भौमिया, डॉन के जोस, राहुल प्रकाश, हैदर अली जैदी, हेमंत शर्मा अनिल कुमार टाक चयन वेतन श्रृंखला से उप महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोट किया गया.

कैलाश चंद्र बिश्नोई, ममता राहुल, अमनदीप सिंह कपूर, डॉ. रवि बारहट, राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार, रणधीर सिंह को कनिष्ठ वेतन श्रंखला से चयन वेतन श्रंखला में प्रमोट किया गया है. योगेश यादव, राजेंद्र कुमार को वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन किया गया है. भुवन भूषण यादव, आनंद शर्मा, गौरव यादव, प्रहलाद सिंह किशनिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, केशर सिंह शेखावत, राममूर्ति जोशी वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है.

हर्षवर्धन अग्रवाल, अमृता दुहान, राजेश मीणा, रिचा तोमर, दिगंत आनंद को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया. जोस मोहन के अलावा सभी पुलिस अधिकारी मौजूदा पद पर कार्य करेंगे. साथ ही योगेश यादव और राजेंद्र कुमार के अलावा सभी एक जनवरी 2020 से प्रमोट होंगे.

पढ़ें- CAA हिंदू परिवारों के लिए नई सुबह की किरण है: कैलाश मेघवाल

आईएफएस के प्रमोशन

श्रुति शर्मा, भरत तैमनी, मोहनलाल मीणा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक से प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया गया है. बी प्रवीण, घनश्याम शर्मा को मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए हैं. राजीव चतुर्वेदी वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत हुए. शारदा प्रताप सिंह, सेडूराम यादव, राजकुमार जैन को चयन वेतन श्रृंखला से वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है.

सुगनाराम जाट, सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा, डॉक्टर शलभ कुमार, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन को वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया. जिसमे मोनाली को परफॉर्मा प्रमोशन मिला है. विजय शंकर पांडे, श्रवण कुमार, आर रवि कुमार मीणा, वेंकदोथ चेतन कुमार को कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया गया है.

इनका प्रमोशन आदेश 1 जनवरी 2020 से लागू होगा. हालांकि अगले आदेशों तक यह अधिकारी मौजूदा पद पर ही करेंगे कार्य करेंगे. वहीं, जी वी रेड्डी को हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, रेड्डी इसे लेकर कैट में गए थे.

Intro:प्रदेश की गहलोत सरकार ने दिया 105 ऑल इंडिया सेवा अधिकारी नयसाल का तोफा , 48 आईएएस,38 आईपीएस 19 आईएफएस हुए।प्रमोट
एंकर :- प्रदेश की गहलोत सरकार ने नय साल में 105 ऑल इण्डिया सेवा अधिकारीयों को तोफा दिया है , सरकार ने 48 आईएएस , 38 आईपीएस और 19 आईएफएस को पदोन्नति का लाभ दिया है , साथ इन अफसरों को नविन पद की भी जिम्मेदारी दी है , कार्मिक विभाग की और से जारी आदेश के अनुसार महेश शर्मा विशिष्ट सचिव जीएडी , संजय मल्होत्रा , आर वेंकटेश्वरण का अबोव सुपर टाइम से मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला में प्रमोशन , अजिताभ शर्मा , आलोक गुप्ता , दिनेश कुमार , राजेश यादव का सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबोव सुपर टाइम वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है , रवि जैन , समित शर्मा , रवि सुरपुर , अंबरीश कुमार ,
सुरेंद्र सोलंकी , नरेंद्र कुमार गुप्ता , श्याम सिंह राजपुरोहित , प्रदीप बोरड़ को चयन वेतन श्रंखला से सुपर टाइम वेतन श्रंखला में पदोन्नति किया गया है , विष्णु चरण मलिक , आनंदी , टीना सोनी , शुचि त्यागी , सीएल श्रीमाली , प्रतिभा सिंह , रामचंद्र डेनवाल , राकेश जायसवाल , इंद्र सिंह , विरेंद्र बागावत , यज्ञ मित्र सिंह , देव चौथी राम मीणा , पीसी पवन , सांवरमल वर्मा , महेश शर्मा , श्याम लाल गुर्जर , पवन अरोड़ा , दीपक नंदी , दिनेश चंद्र जैन , राजेंद्र भट्ट , जाकिर हुसैन को चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नति किया गया है , अभिमन्यु कुमार,नकाटे शिवप्रसाद , मदान,भगवती प्रसाद कलाल , संदेश नायक , शिवांगी स्वर्णकार , अनुपमा जोरवाल , एच गुइटे को वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है , टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान , जसमीत संधू ,प्रताप सिंह , अमित यादव , डॉ मंजू ,रविंद्र गोस्वामी , रोहिताश्व सिंह तोमर , आर्तिका शुक्ला को कनिष्ठ वेतन श्रंखला से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नति किया है , पदोन्नत हुए सभी अफसरों की पदोन्नति 1 जनवरी 2020 से प्रमोशन लागू होगी , इनमे रवि कुमार सुरपुर , सांवरमल वर्मा , टीना सोनी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से परफॉर्मा प्रमोशन मिला है ,

आईपीएस के प्रमोशन
आईपीएस जोस मोहन उपमहानिरीक्षक से बने महा निरीक्षक , बीकानेर रेंज में ही किया उनका महा निरीक्षक पद पर तबादला
प्रशाखा माथुर,बीजू जॉर्ज जोसेफ सुष्मिता विश्वास, दिनेश एमएन स्मिता श्रीवास्तव महा निरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक वेतन श्रंखला में प्रमोट अंशुमान भौमिया, डॉन के जोस, राहुल प्रकाश, हैदर अली जैदी, हेमंत शर्मा अनिल कुमार टाक चयन वेतन श्रृंखला से उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोट किया गया
कैलाश चंद्र बिश्नोई, ममता राहुल अमनदीप सिंह कपूर डॉ रवि बारहट राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार, रणधीर सिंह कनिष्ठ वेतन श्रंखला से चयन वेतन श्रंखला में प्रमोट , योगेश यादव, राजेंद्र कुमार को वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन किया गया , भुवन भूषण यादव, आनंद शर्मा, गौरव यादव, प्रहलाद सिंह किशनिया, शरद चौधरी,राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा , केशर सिंह शेखावत, राममूर्ति जोशी वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट , हर्षवर्धन अग्रवाल, अमृता दुहान राजेश मीणा रिचा तोमर दिगंत आनंद कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया ,
- जोस मोहन के अलावा सभी पुलिस अधिकारी मौजूदा पद पर करेंगे कार्य , योगेश यादव, राजेंद्र कुमार के अलावा सभी एक जनवरी 2020 से प्रमोट योगेश यादव 1 जनवरी 2018 से और राजेंद्र कुमार एक जनवरी 2019 से पदोन्नत किया गया है , डॉन के जोस,सत्येन्द्र कुमार को परफॉर्मा प्रमोशन ,

आईएफएस के प्रमोशन
श्रुति शर्मा , भरत तैमनी मोहनलाल मीणा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक से प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया गया , बी प्रवीण, घनश्याम शर्मा मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुआ , राजीव चतुर्वेदी वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत हुए , शारदा प्रताप सिंह, सेडूराम यादव , राजकुमार जैन चयन वेतन श्रृंखला से वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया , सुगनाराम जाट सोनल जोरिहार आशुतोष ओझा डॉक्टर शलभ कुमार संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया जिसमे मोनाली कोपरफॉर्मा प्रमोशन मिला है , विजय शंकर पांडे श्रवण कुमार आर रवि कुमार मीणा,वेंकदोथ चेतन कुमार कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत 1 जनवरी 2020 से प्रमोशन आदेश लागू , हालाँकि अगले आदेशों तक यह अधिकारी मौजूदा पद पर ही करेंगे कार्य करेंगे ,
- आखिरकार जी वी रेड्डी को मिला इंसाफ
जी वी रेड्डी को हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है , रेड्डी इसे लेकर कैट में गए थे ,
पीटीसी - जसवंत सिंह Body:ViConclusion:Vo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.