जयपुर. राजस्थान में निजी स्कूलों की फीस को लेकर सरकार, निजी स्कूल और अभिभावकों के बीच चल रहे विवाद के बीच अब सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को 100 फीसदी फीस लेने की इजाजत दे दी है. इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में सही से पक्ष नहीं रखने का आरोप भी लगा दिया है.
इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरकार अध्ययन करवा रही है और अध्ययन करने के बाद ही इस पर आगे का एक्शन लिया जाएगा. डोटासरा ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन मैं इतनी बात जरूर कहना चाहता हूं कि राजस्थान की सरकार किसी भी अभिभावक के साथ किसी भी प्राइवेट स्कूल को कानून से परे जाकर अत्याचार, अन्याय या उसका शोषण नहीं करने देगी.
पढ़ें- कृषि कानूनों से देश का किसान अपनी जमीन और अपने ही खेत पर गुलाम बन जाएगा: पायलट
'भाजपा की सरकार होती तो वह जनता को लूटवा देती'
वहीं, भाजपा के सवाल खड़े करने पर डोटासरा ने कहा कि हमने तो अभिभावकों को बचाने का प्रयास किया, अगर भाजपा की सरकार होती तो वह जनता को लूटवा देती. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया उसके अनुसार कोरोना काल में बच्चे जब स्कूल नहीं जा पा रहे थे तो जितना निजी स्कूलों में पढ़ाई करवाई उतना ही फीस ले सकेंगे.
राजस्थान के हाईकोर्ट की सिंगल बेंच और डबल बेंच ने भी राज्य सरकार के इस निर्णय को सही माना. डोटासरा ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला किया है उसका अध्ययन किया जाएगा और उसके हिसाब से आगे का निर्णय लेंगे.