जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों के लिए पीजी की 960 सीट को लेकर हरी झंडी मिल गई है. मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने 960 पीजी की सीट अलॉट की है. इन सीटों के आवंटन के साथ ही केंद्र की ओर से राजस्थान को 1 हजार 96 करोड़ रुपए बतौर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए दिए जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों में 1 हजार 178 पीजी की सीट थी. लेकिन, नई सीट अलॉट होने के बाद इनकी संख्या 2 हजार 138 हो जाएगी. ऐसे में प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी भी दूर हो सकेगी.
पढ़ें- कच्ची बस्तियों को बीएसयूपी आवासों में किया जाएगा शिफ्ट, 1900 फ्लैट धारियों को मिलेगा कब्जा
चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में 10 नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. ऐसे में अगर अधिक से अधिक पीजी के स्टूडेंट्स पास आउट होंगे तो इन मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी भी दूर हो सकेगी.