जयपुर. प्रदेश में आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में पारित हो जाएगा. सदन में शुक्रवार को राजस्थान विनियोग संख्या-2 विधेयक और राजस्थान वित्त विधेयक 2020 चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. इसके साथ ही बजट पारित होने की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी.
इसके साथ ही सदन में आज कई विधायी कार्य निपटाए जाएंगे, जिनमें राजस्थान न्यायालय फीस और वाद मूल्यांकन संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान नगर सुधार संशोधन विधेयक-2020 को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. इसी तरह सदन में ही आज भिखारियों, निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक-2020 को सदन की पटल पर मंत्री भंवरलाल मेघवाल रखेंगे. इसके अलावा सदन में आज ऊर्जा विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन भी रखा जाएगा.
पढ़ें- निर्दलीय विधायकों का समर्थन सीएम गहलोत के साथ, मध्य प्रदेश जैसी यहां नहीं हो सकती स्थिति
विधानसभा में विधायक ज्ञानचंद पारख, संयम लोढ़ा और विधायक अनिता भदेल ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाया है. इससे पहले सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. जिसमें 17 प्रश्न तारांकित और 36 प्रश्न आतारंकित सूचीबद्ध किए गए हैं.