ETV Bharat / city

DGP ने आवाज प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों को दिए प्रशंसा पत्र, कहा- कोरोना हेल्थ प्रोटोकॉल की करें पालना

जयपुर में सोमवार को राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने आवाज एक आगाज कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों के 18 बच्चों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम से स्कूली बच्चों को अपराध और अपराधियों से कैसे बचा जाए इसकी भी जानकारी दी जाती है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of jaipur  Latest hindi news of Rajasthan
राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने विभिन्न स्कूलों के 18 बच्चों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 11:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश में राजस्थान पुलिस की ओर से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन आवाज चलाया जा रहा है. राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय में आवाज एक आगाज कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों के 18 बच्चों को सम्मानित किया. इसके साथ ही स्कूल टीचर और पेरेंट्स को भी सम्मानित किया गया.

आवाज प्रोग्राम युवाओं और पुलिस के मध्य संवाद कायम करने के लिए निरंतर चलाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक आवाज एक आगाज के तहत स्कूली बच्चों को उनसे संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जाती है. साथ ही स्कूली बच्चों को अपराध और अपराधियों से कैसे बचा जाए इसकी भी जानकारी दी जाती है.

आवाज प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन क्लासेस लेने के अलावा बच्चों का क्वीज कंपटीशन भी कराया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को चार स्कूलों के प्रथम स्थान पर आने वाले 18 बच्चों को डीजीपी एमएल लाठर ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूरसंचार एवं तकनीकी शाखा सीमा हिंगोनिया ने कहा कि युवाओं को कानूनी जानकारी देने का कार्य पुलिस मुख्यालय से लगातार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस और पब्लिक खासतौर से युवाओं को पुलिस से जोड़ने के लिए मुख्यालय पर बुलाकर प्रशंसा पत्र वितरित किए गए हैं.

कोरोना हेल्थ प्रोटोकॉल की करें पालना...

राजस्थान पुलिस डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करना आवश्यक है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना और हाथों की सफाई समेत अन्य सतर्कता बरतना जरूरी है.

राजस्थान पुलिस की ओर से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के साथ ही अन्य सभी प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख 76 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है. सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 58 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 14409, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 6 लाख 99 हजार 982 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं.

पढ़ें- जयपुर : प्रशासनिक सुधार विभाग के निरीक्षण में कई अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित

वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शराब का सेवन करने और सार्वजनिक स्थलों पर गुटका तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. निषेधाज्ञा और क्वारंटाइन मापदंडों का उल्लंघन करने पर 3,860 एफआईआर दर्ज कर अब तक 9,918 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

एमवी एक्ट के तहत 13 लाख 27 हजार 583 वाहनों का चालान और 1 लाख 79 हजार 490 वाहनों को जप्त किया गया है. जिनसे करीब 25 करोड़ 4 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है. सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में अब तक 232 मुकदमे दर्ज कर 303 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है, और 257 को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर. प्रदेश में राजस्थान पुलिस की ओर से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन आवाज चलाया जा रहा है. राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय में आवाज एक आगाज कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों के 18 बच्चों को सम्मानित किया. इसके साथ ही स्कूल टीचर और पेरेंट्स को भी सम्मानित किया गया.

आवाज प्रोग्राम युवाओं और पुलिस के मध्य संवाद कायम करने के लिए निरंतर चलाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक आवाज एक आगाज के तहत स्कूली बच्चों को उनसे संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जाती है. साथ ही स्कूली बच्चों को अपराध और अपराधियों से कैसे बचा जाए इसकी भी जानकारी दी जाती है.

आवाज प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन क्लासेस लेने के अलावा बच्चों का क्वीज कंपटीशन भी कराया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को चार स्कूलों के प्रथम स्थान पर आने वाले 18 बच्चों को डीजीपी एमएल लाठर ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूरसंचार एवं तकनीकी शाखा सीमा हिंगोनिया ने कहा कि युवाओं को कानूनी जानकारी देने का कार्य पुलिस मुख्यालय से लगातार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस और पब्लिक खासतौर से युवाओं को पुलिस से जोड़ने के लिए मुख्यालय पर बुलाकर प्रशंसा पत्र वितरित किए गए हैं.

कोरोना हेल्थ प्रोटोकॉल की करें पालना...

राजस्थान पुलिस डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करना आवश्यक है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना और हाथों की सफाई समेत अन्य सतर्कता बरतना जरूरी है.

राजस्थान पुलिस की ओर से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के साथ ही अन्य सभी प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख 76 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है. सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 58 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 14409, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 6 लाख 99 हजार 982 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं.

पढ़ें- जयपुर : प्रशासनिक सुधार विभाग के निरीक्षण में कई अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित

वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शराब का सेवन करने और सार्वजनिक स्थलों पर गुटका तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. निषेधाज्ञा और क्वारंटाइन मापदंडों का उल्लंघन करने पर 3,860 एफआईआर दर्ज कर अब तक 9,918 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

एमवी एक्ट के तहत 13 लाख 27 हजार 583 वाहनों का चालान और 1 लाख 79 हजार 490 वाहनों को जप्त किया गया है. जिनसे करीब 25 करोड़ 4 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है. सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में अब तक 232 मुकदमे दर्ज कर 303 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है, और 257 को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.