जयपुर. ब्रिटेन से जयपुर लौटे 17 यात्रियों में से 5 यात्रियों को आखिरकार चिकित्सा विभाग ने अपने स्तर पर ट्रेस कर लिया है. चिकित्सा विभाग ने इन यात्रियों को ट्रेस करने के लिए जयपुर पुलिस से मदद मांगी है. 12 यात्री अब तक ट्रेस नहीं हो पाए हैं. चिकित्सा विभाग जयपुर पुलिस के साथ मिलकर यात्रियों को ट्रेस करने में जुटा है. इसके लिए जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम टेक्निकल का सपोर्ट भी ले रही है.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुंचे राजेंद्र राठौड़, डॉक्टरों ने नहीं किया ट्रायल में शामिल
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार के तमाम विभाग साथ में मिलकर काम कर रहे हैं. वहीं, पहले भी जयपुर पुलिस द्वारा विदेश से लौटे हुए लोगों को ट्रेस करने में चिकित्सा विभाग की मदद की गई थी. लोगों को ट्रेस करने के लिए जयपुर पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है. टेक्निकल सपोर्ट भी लिया जा रहा है.
पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 'अंत' का काउंटडाउन शुरू! यहां रखी जाएंगी 10 लाख वैक्सीन
चिकित्सा विभाग ब्रिटेन से लौटे 17 लोगों को ट्रेस नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते चिकित्सा विभाग ने जयपुर पुलिस को पत्र लिखकर मदद मांगी. जिस पर जयपुर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर ब्रिटेन से लौटे लोगों को ट्रेस करने के काम में लगाया है. अब तक 5 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है, अन्य 12 लोगों को भी ट्रेस करने का काम किया जा रहा है. जयपुर पुलिस चिकित्सा विभाग की हर संभव मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.