जयपुर. छोटीकाशी जयपुर हर विकट परिस्थिति में गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश करता रहा है. अब कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में भी छोटीकाशी ऐसा ही उदाहरण पेश करने जा रहा है. कोरोना से जंग लड़ने के लिए अब जयपुर के हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एकजुट हो गए हैं. यह धर्म गुरु अब लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर वैक्सीनेशन को बढ़ाने में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे.
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग के दौरान हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए. सभी धर्म गुरु चाहते हैं कि कोरोना का प्रभाव कम हो और लोगों की जान बच जाए. सभी धर्म गुरुओं ने लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने सभी धर्मों के लोगों से अपील की कि वे वैक्सीनेशन से परहेज न करें और वैक्सीन लगवाएं. इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. कोरोना का सबसे बड़ा इलाज वैक्सीन और मास्क ही है.
घाट का बालाजी से आए सुदर्शनाचार्य ने कहा कि जनमानस फिलहाल संकट में है और इस संकट में हम प्रशासन के साथ हैं. जहां भी भीड़ अधिक होती है, वहां होर्डिंग और बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए. दक्षिण मुखी बालाजी हाथोज धाम के बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 की पालना की जाएगी और 100 से अधिक लोगों को एकत्रित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क और वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. सरकार अलग-अलग जगह पर शिविर लगाकर वैक्सीन लगा रही है और लोगों को शिविर में जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.
पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 2801 नए मामले, 12 की मौत
जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी ने कहा कि कोरोना अपने पैर पसार रहा है और हम सबको मिलकर इससे लड़ना है. कुरैशी ने कहा कि अल्लाह और परमात्मा हमें इस कोरोना से बचाये. इसके लिए हमें कोरोना गाइड लाइन की पालना करनी होगी और लोगों को जागरूक करना होगा. वैक्सीनेशन कैम्प में हमें मिलजुल कर हिस्सा लेना चाहिए. कुरैशी ने कहा कि रमजान का महीना आने वाला है और रमजान में तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है. कुरैशी ने कहा कि तरावीह की नमाज पढ़ी जाएगी, लेकिन इसके लिए कोविड गाइड लाइन की पूरी पालना की जाएगी. मस्ज़िद में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाएगा.
राजस्थान सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने की हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है. संक्रमित होने वाले और मरने वाले लोग हमारे अपने ही हैं, चाहे वह किसी भी धर्म के हो. हम गुरुद्वारे में कोरोना गाइड लाइन की पालना कर रहे हैं. गुरुद्वारे में आने वाले लोगों के हाथ सेनेटाइज कराए जा रहे हैं. उनका टेंपरेचर चेक किया जाता है और मास्क भी वहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सिंह ने सभी धर्मों के लोगों से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की और कहा कि किसी भी जगह ज्यादा भीड़ एकत्र करें और ना ही भीड़ वाली जगह पर जाएं. वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को भी दूर करना चाहिए. अजय पाल सिंह ने कहा कि जिस तरह से हर काम में हमारा देश आगे रहता है, उसी तरह से वैक्सीनेशन में भी हमारा देश आगे रहे.
फादर विजयपाल ने बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी कोरोना काल में प्रशासन की पूरी तरह से मदद की गई थी और इस बार भी हम मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हम गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना करेंगे. ईश्वर भी यह कहता है कि हमें हमारे अधिकारियों का सम्मान करना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए. वैक्सीनेशन में हमारे समाज की ओर से प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा. हम दुआ करते हैं कि जल्दी से कोरोना से छुटकारा मिल जाए.