ETV Bharat / city

Corona Cases in Rajasthan : 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 10437 नए मामले, 22 मरीजों की मौत - राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले

प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Rajasthan) तेजी से ​बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 10437 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 22 कोरोना मरीजों की मौत (Corona patients death in Rajasthan) हो चुकी है.

Corona Cases in Rajasthan
Corona Cases in Rajasthan
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 8:05 PM IST

जयपुर. शनिवार को कोविड-19 संक्रमण (Corona Cases in Rajasthan) के 10437 नए मामले देखने को मिले हैं और बीते 24 घंटों में संक्रमण से 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है हालांकि राहत भरी खबर यह है कि धीरे-धीरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में कमी देखने को मिल रही है और शनिवार को 16054 लोग कोरोना से रिकवर्ड हुए हैं. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 11 लाख 89 हजार 991 मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 9224 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

कहां कितने पॉजिटिवः शनिवार को अजमेर से 298 अलवर से 746 बांसवाड़ा से 212 बारा से 145 बाड़मेर से 127 भरतपुर से 393 भीलवाड़ा से 231 बीकानेर से 204 बूंदी से 83 चित्तौड़गढ़ से 451 चूरू से 95 दोसा से 33 धौलपुर से 133 डूंगरपुर से 355 गंगानगर से 270 हनुमानगढ़ से 189 जयपुर से 2408 जैसलमेर से 113 जालौर से 16 झालावाड़ से 160 झुंझुनू से 96 जोधपुर से 999 करौली से 71 कोटा से 572 नागौर से 181 पाली से 398 प्रतापगढ़ से 161 राजसमंद से 97 सवाई माधोपुर से 203 सीकर से 197 सिरोही से 62 टोंक से 171 और उदयपुर से संक्रमण के 567 नए मामले देखने को मिले हैं, जबकि जयपुर से 4 उदयपुर से 3 बीकानेर झुंझुनू कोटा से 2-2 और अजमेर बाड़मेर भरतपुर दौसा जालौर जोधपुर करौली राजसमंद टोंक जिले से 1-1 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिवेट की संख्या 74849 दी गई है.

जयपुर. शनिवार को कोविड-19 संक्रमण (Corona Cases in Rajasthan) के 10437 नए मामले देखने को मिले हैं और बीते 24 घंटों में संक्रमण से 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है हालांकि राहत भरी खबर यह है कि धीरे-धीरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में कमी देखने को मिल रही है और शनिवार को 16054 लोग कोरोना से रिकवर्ड हुए हैं. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 11 लाख 89 हजार 991 मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 9224 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

कहां कितने पॉजिटिवः शनिवार को अजमेर से 298 अलवर से 746 बांसवाड़ा से 212 बारा से 145 बाड़मेर से 127 भरतपुर से 393 भीलवाड़ा से 231 बीकानेर से 204 बूंदी से 83 चित्तौड़गढ़ से 451 चूरू से 95 दोसा से 33 धौलपुर से 133 डूंगरपुर से 355 गंगानगर से 270 हनुमानगढ़ से 189 जयपुर से 2408 जैसलमेर से 113 जालौर से 16 झालावाड़ से 160 झुंझुनू से 96 जोधपुर से 999 करौली से 71 कोटा से 572 नागौर से 181 पाली से 398 प्रतापगढ़ से 161 राजसमंद से 97 सवाई माधोपुर से 203 सीकर से 197 सिरोही से 62 टोंक से 171 और उदयपुर से संक्रमण के 567 नए मामले देखने को मिले हैं, जबकि जयपुर से 4 उदयपुर से 3 बीकानेर झुंझुनू कोटा से 2-2 और अजमेर बाड़मेर भरतपुर दौसा जालौर जोधपुर करौली राजसमंद टोंक जिले से 1-1 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिवेट की संख्या 74849 दी गई है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर AIIMS का नया कीर्तिमान : 4 साल में की 500 रोबोटिक सर्जरी, मरीजों को मिल रही राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.