जयपुर. प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कारण रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, 15,355 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. अब तक प्रदेश में इस बीमारी के कारण 3527 मरीज दम तोड़ चुके हैं, तो वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,98,628 पर पहुंच गई है. शनिवार को सबसे अधिक मामले जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और बीकानेर जिलों से देखने को मिले हैं. प्रदेश में सर्वाधिक मौत जोधपुर और जयपुर में दर्ज की गई है.
पढ़ें- राजस्थान में 3 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 640, अलवर से 893, बांसवाड़ा से 237, बारां से 95, बाड़मेर से 409, भरतपुर से 101, भीलवाड़ा से 605, बीकानेर से 669, बूंदी से 105, चित्तौड़गढ़ से 298, चूरू से 232, दौसा से 261, धौलपुर से 441, डूंगरपुर से 254, गंगानगर से 193, हनुमानगढ़ से 308, जयपुर से 3260, जैसलमेर से 111 और जालोर से 99 मामले सामने आए हैं.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त संसाधन: मंत्री रघु शर्मा
वहीं, झालावाड़ से 109, झुंझुनू से 86, जोधपुर से 2015, करौली से 162, कोटा से 962, नागौर से 121, पाली से 145, प्रतापगढ़ से 101, राजसमंद से 278, सवाई माधोपुर से 101, सीकर से 540, सिरोही से 310, टोंक से 123 और उदयपुर से संक्रमण के 1095 नए मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,27,616 पर पहुंच गई है.
जोधपुर में सर्वाधिक मौत
प्रदेश में बीते 24 घंटों में 74 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक 11 मरीजों की मौत जोधपुर जिले से देखने को मिली है. इसके अलावा बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर और राजसमंद से 1-1 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा और भरतपुर से 2-2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. बीकानेर, झालावाड़ और करौली से 3-3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा जयपुर से 9, कोटा से 8, पाली से 9, सीकर से 5 और उदयपुर से 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.