जयपुर. प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता (Rajasthan Corona Update) जा रहा है. सीएम आवास के बाद अब सीएमओ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. सीएमओ में बुधवार को 43 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले. प्रदेश में बुधवार को 9488 कोरोना के नए मामले सामने आए और 3 मरीजों की मौत भी हुई है. राजधानी जयपुर में 3659 केस दर्ज किए गए हैं.
प्रदेश में कोरोना के संक्रमण फैलने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या (Positive Corona Cases in Rajasthan) लगातार बढ़ रही है. बुधवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार को पार कर 9488 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में जयपुर में दो और सीकर में एक मरीज मौत भी हुई है. प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज राजधानी जयपुर में 3659 मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जयपुर के अलावा अजमेर में 287, अलवर में 755, बांसवाड़ा में 37, बारां में 46, बाड़मेर में 319, भरतपुर में 364, भीलवाड़ा में 218, बीकानेर में 495, बूंदी में 26, चित्तौड़गढ़ में 267, चूरू में 105, दौसा में 92, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 86, गंगानागर में 47, हनुमानगढ़ में 117, जैसलमेर में 75, झालावाड़ में 76, झुंझुनू में 59, जोधपुर में 591, कोटा में 406, नागौर में 44, पाली में 166, प्रतापगढ़ में 68, राजसंमद में 95, सवाई माधोपुर में 134, सीकर में 254, सिरोही में 96, टोंक में 70 और उदयपुर में 423 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
एक्टिव केस 38 हजार के पार
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केस 38,448 हो गए. जयपुर में सबसे अधिक 16,919 एक्टिव केस है. प्रदेश में अब तक 9,98,126 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 9,50,697 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं. कोरोना से अब तक 8981 मौतें हो चुकी है. बुधवार को 1634 मरीज रिकवर हुए.
सीएमओ में 43 कर्मचारी मिले पॉजिटिव
सीएम आवास के बाद अब सीएमओ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. सीएमओ में 179 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 43 कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत भी संक्रमित हो चुके हैं.