जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 16487 नये मामले सामने आए. वहीं बीते 24 घंटों में 160 मरीजों की मौत दर्ज हुई. प्रदेश में अब तक 5825 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,73,194 पहुंच गई है. एक्टिव केसों की संख्या भी 2,03017 पहुंच गई है. सोमवार को 13,499 मरीज रिकवर हुए. सर्वाधिक मामले जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से सामने आए. वहीं अकेले जयपुर में 61 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें: Lockdown Reality check: भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर सिर्फ औपचारिकता
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जयपुर में 2918, जोधपुर में 1915, उदयपुर में 1014, अलवर में 906, अजमेर में 402, बांसवाड़ा में 160, बारां में 156, बाड़मेर में 306, भरतपुर में 877, भीलवाड़ा में 501, बीकानेर में 508, बूंदी में 118, चितौड़गढ़ में 605, चूरू में 503, दौसा में 339, धौलपुर में 199, डूंगरपुर में 370, गंगानगर में 294, हनुमानगढ़ में 289, जैसलमेर में 396, जालोर में 121, झालावाड़ में 283, झुंझुनू में 240, करौली में 168, कोटा में 945, नागौर में 188, पाली में 257, प्रतापगढ़ में 117, राजसमंद में 435, सवाई माधोपुर में 190, सीकर में 433, सिरोही में 156, टोंक में 178 पॉजिटिव मरीज सामने आए.
160 मरीजों की मौत
बीते 24 घंटों में राजस्थान में 160 मरीजों की मौत हुई. सबसे अधिक 61 मौतें जयपुर में उसके बाद जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, अजमेर में 5, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 12, बूंदी, चितौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनू में 1, कोटा में 7, नागौर में 2, पाली में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 5, सवाई माधोपुर में 1 और सिरोही में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई.