जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या एक हजार से अधिक पहुंच गई है और रविवार को प्रदेश में संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 30 दिनों में कोरोना संक्रमण से 13 मरीजों की मौत हो चुकी (Corona related deaths in Rajasthan) है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सर्वाधिक 41 मामले जयपुर से और 23 मामले जोधपुर से दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 13 जिलों से संक्रमण के मामले रविवार को देखने को मिले हैं. मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा का कहना है कि पिछले कुछ समय से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो चिंता का विषय है. हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से वैक्सीनेशन से जुड़ा काम लगातार हो रहा है. अब संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आए अन्य लोगों की ट्रेसिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें: कोरोना के मामले बढ़ने पर त्रिपुरा हाई कोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, कहा-सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में औसतन 140 से 150 मामले हर दिन संक्रमण के देखने को मिल रहे हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1126 पहुंच गई है. बीते 10 दिनों की बात करें तो प्रदेश में 1181 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि पिछले 30 दिनों में कोरोना संक्रमण से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 1289710 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कुल 9570 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में सर्वाधिक 438 एक्टिव केस जयपुर में दर्ज किए गए हैं.
जिनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश: वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में जिनोम सीक्वेंसिंग शुरू की जा चुकी है. देशभर में बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद केंद्र की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों के सैंपल लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग की जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई नया स्ट्रेन तो सामने नहीं आया है. डब्ल्यूएचओ की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है कि ओमिक्रोन का एक सब वेरियंट कुछ देशों में देखने को मिला है और अब अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू कर दी गई है. ऐसे में नया वेरियंट तेजी से फैल सकता है.