जयपुर. राजस्थान में रोजोना नए कोरोना मरीज (Rajasthan Corona Update) पाए जा रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1075 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 333 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. शनिवार को 1075 मरीज मिले हैं जबकि 9 मरीजों की मौत हुई. सबसे अधिक 3 मौत जयपुर में हुई है.
इसके अलावा अजमेर गंगानागर, जोधपुर, नागौर, राजसमन्द और टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में हुई 9 मौतों सहित अब तक प्रदेश में कोरोना से 9516 मौत हो चुकी है. राजधानी जयपुर में 333 मरीज मिले हैं. इसके अलावा अजमेर में 57, अलवर में 37, बांसवाड़ा में 44, बारां में 10, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 15, भीलवाड़ा में 13, बीकानेर में 23, बूंदी में 5, चित्तौड़गढ़ में 11, चूरू में 26, दौसा में 6, धौलपुर में 8, डूंगरपुर में 8, गंगानागर में 41, हनुमानगढ़ में 10, जैसलमेर में 1, जालोर में 10, झालावाड़ में 18 मरीज मिले हैं.
पढ़ें. Rajasthan Corona Daily Report : कोविड-19 संक्रमण के 1233 नए मामले, 6 संक्रमितों की मौत
वहीं झुंझुनू में 25, जोधपुर में 89, करोली में 23, कोटा में 23, नागौर में 31 पाली में 14, प्रतापगढ़ में 21, राजसंमद में 49, सवाई माधोपुर में 14, सीकर में 28, सिरोही में 10, टोंक में 25 और उदयपुर में 42 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में शनिवार को 10967 एक्टिव केस रहे और 2299 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 12,73,788 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 12,53,305 मरीज रिकवर हो चुके हैं.