जयपुर. किसानों की ओर से शनिवार को पूरे देश में एक दिवसीय चक्का जाम का ऐलान किया गया है. इस चक्का जाम को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजस्थान के हर हाईवे पर चक्का जाम करते दिखाई दिए. राजधानी जयपुर में भी कमोबेश यही हालात रहे. राजधानी जयपुर से निकलने वाले प्रत्येक टोल नाके पर किसान संगठनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं ने चक्का जाम किया.
जयपुर के दिल्ली-अजमेर हाईवे पर आने वाले दौलतपुरा टोल नाके पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर चक्का जाम किया और ट्रैफिक को रोक दिया. हालांकि, पुलिसकर्मी उन्हें जाम को खुलवाने की बात कहते हुए नजर आए, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईवे ट्रैक्टर पर लगाकर जाम लगा दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में किसानों के साथ हैं और आज किसानों के आह्वान पर ही कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में अपना समर्थन दिया है, यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Exclusive: कृषि कानूनों पर बोले खाचरियावास- जब हिसाब बराबर होगा, धरती फट जाएगी, बीजेपी डूब जाएगी
बता दें, इससे पहले भी राजस्थान कांग्रेस की ओर से किसानों के ट्रैक्टर मार्च को समर्थन दिया गया था. ऐसे में शनिवार को भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर खुद चक्का जाम किया और किसानों के आंदोलन का समर्थन किया.