जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद दलित युवती को न्याय दिलाने और इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ प्रशासन की बदसलूकी के आरोपों को लेकर सोमवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से मौन विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के नेता प्रदेश में हर जिले में प्रदर्शन करते दिखाई दिए. राजधानी जयपुर में हुए प्रदर्शन में मंत्री ममता भूपेश, मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक कृष्णा पूनिया, विधायक इंदर राज गुर्जर और विधायक गंगा देवी समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि अपराधी की कोई जाति बिरादरी और पार्टी नहीं होती, अपराधी केवल अपराधी होता है, लेकिन सरकार का काम न्याय देने का होता है. सरकार का कर्तव्य है कि उनके राज्य में अगर ऐसी कोई घटना हो तो कठोरता के साथ उसका सॉल्यूशन किया जाए. उन्होंने कहा कि यह बड़ी दुख की बात है कि योगी सरकार यूपी में पूरे प्रशासन का भगवाकरण कर चुकी है और आधी रात को जिस तरीके से दाह संस्कार किया गया, इससे बुरा काम हो नहीं सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा लेने की मांग की.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोंट रही योगी सरकार: डोटासरा
इस दौरान उनसे जब राजस्थान में हो रही घटनाओं के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं. राजस्थान में भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. थानागाजी में जो घटना हुई, वह सबके सामने है. लेकिन राजस्थान सरकार ने जिस तरीके से उस मामले में संवेदनशीलता दिखाई, यही कारण है कि आज वह युवती पुलिस कांस्टेबल के तौर पर सम्मानजनक जीवन जी रही है. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में अगर कोई घटना ऐसी हो और कोई बीजेपी के नेता उनसे मिलने आए तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन जिस तरीके से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश में किया गया, वह शर्मनाक है.
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, कॉलेज के बाबू की परिजनों और छात्रा ने जमकर की धुनाई, Video Viral
वहीं विधायक गंगा देवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी उस बेटी के साथ अन्याय हुआ है. बेटी चाहे किसी भी समाज की हो किसी भी पार्टी की हो उसे न्याय मिलना चाहिए, जिस तरीके से यह दुष्कर्म की घटना हुई है. उसमें फांसी की सजा आरोपी को सरेआम दी जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से करवाई जानी चाहिए.