जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर 25 जून से चल रहा सस्पेंस आखिरकार बुधवार को खत्म हो गया. राहुल गांधी ने ट्वीटर पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया है. कांग्रेस में अब नया अध्यक्ष चुना जाएगा. हालांकि अभी मोती लाल वोरा को अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. अब सीडब्ल्यूसी की बैठक में आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर चर्चा होगी. अभी पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से ही कांग्रेस नेता किसी भी तरीके की बयानबाजी करने से बच रहे हैं. इन सबके बीच राजस्थान कांग्रेस संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने कहा कि हर कांग्रेसी को आज बड़ा धक्का लगा है. क्योंकि कांग्रेस ने एक युवा, संघर्षशील और साहसी अध्यक्ष खोया है. इसके साथ ही महेश शर्मा ने कहा की राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर एक आदर्श स्थापित किया है.