ETV Bharat / city

अजय माकन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, राजस्थान कांग्रेस को दिए कृषि कानूनों का विरोध करने के निर्देश

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर सरकार के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2 साल में मेनिफेस्टो 50 प्रतिशत से ज्यादा पूरा कर सरकार ने शानदार काम किया है. वहीं कृषि कानूनों की खामियां गिनाते हुए प्रदेश कांग्रेस को इसके खिलाफ आंदोलन करने के निर्देश दिए.

Ajay Maken statement, Rajasthan Congress in-charge Ajay Maken
अजय माकन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर. सरकार के 2 साल पूरे होने पर जनता के लिए कामों के बारे में बताने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहे. सबसे पहले अजय माकन ने ही सरकार के 2 साल के कामों को लेकर अपनी बात रखी.

अजय माकन ने कहा कि जिस तरह से 2 साल में सरकार ने काम किया और मेनिफेस्टो इंप्लीमेंट हुआ, वह काबिले तारीफ काम है. माकन ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आगे आने वाले सालों में मेनिफेस्टो के बाकी बिंदु भी हम पूरे करेंगे. इसके साथ ही अजय माकन ने तीनों कृषि कानूनों की खामियों को भी जनता के सामने रखा और कहा कि जिस प्रकार से आज पूरे देश का किसान परेशान है, सड़कों पर है, जो तीन काले कानून भाजपा के निर्णय मोदी सरकार ने पार्लिमेंट में गैर लोकतांत्रिक तरीके से पास करा कर कुठाराघात किया है. इससे पूरे देश का किसान उद्वेलित है और कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.

अजय माकन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

माकन ने कहा कि राहुल गांधी सभी ने वर्किंग कमेटी के सदस्यों के साथ मार्च निकाला और राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया कि इन तीन काले कानूनों को निरस्त किया जाए. तीनों कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि इन कानूनों के लागू होने से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुठाराघात होगा. इन कानूनों से मंडिया कमजोर होंगी और जमाखोरी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा देने के लिए यह कानून बनाए जा रहे हैं. इन कानूनों से केवल मोदी के पूंजीपति मित्रों को ध्यान रखते हुए ही कानून बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस स्थापना दिवस पर किसानों से होगा संवाद, मंत्री-विधायक और नेता होंगे शामिल

अजय माकन जिस समय बोल रहे थे, उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मोबाइल से तस्वीरें भी खींचते हुए नजर आए. वहीं उन्होंने राजस्थान कांग्रेस से भी आवाहन किया कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ वह राजस्थान में भी आंदोलन करें. वहीं जयपुर पहुंचे अजय माकन मुख्यमंत्री आवास से सीधे खासा कोठी होटल में पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री बीड़ी कल्ला समेत सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता अजय माकन से मुलाकात करने पहुंचे. अजय माकन ने भी कार्यकर्ताओं के बीच जाकर हर एक कार्यकर्ता की सुनवाई की.

जयपुर. सरकार के 2 साल पूरे होने पर जनता के लिए कामों के बारे में बताने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहे. सबसे पहले अजय माकन ने ही सरकार के 2 साल के कामों को लेकर अपनी बात रखी.

अजय माकन ने कहा कि जिस तरह से 2 साल में सरकार ने काम किया और मेनिफेस्टो इंप्लीमेंट हुआ, वह काबिले तारीफ काम है. माकन ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आगे आने वाले सालों में मेनिफेस्टो के बाकी बिंदु भी हम पूरे करेंगे. इसके साथ ही अजय माकन ने तीनों कृषि कानूनों की खामियों को भी जनता के सामने रखा और कहा कि जिस प्रकार से आज पूरे देश का किसान परेशान है, सड़कों पर है, जो तीन काले कानून भाजपा के निर्णय मोदी सरकार ने पार्लिमेंट में गैर लोकतांत्रिक तरीके से पास करा कर कुठाराघात किया है. इससे पूरे देश का किसान उद्वेलित है और कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.

अजय माकन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

माकन ने कहा कि राहुल गांधी सभी ने वर्किंग कमेटी के सदस्यों के साथ मार्च निकाला और राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया कि इन तीन काले कानूनों को निरस्त किया जाए. तीनों कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि इन कानूनों के लागू होने से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुठाराघात होगा. इन कानूनों से मंडिया कमजोर होंगी और जमाखोरी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा देने के लिए यह कानून बनाए जा रहे हैं. इन कानूनों से केवल मोदी के पूंजीपति मित्रों को ध्यान रखते हुए ही कानून बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस स्थापना दिवस पर किसानों से होगा संवाद, मंत्री-विधायक और नेता होंगे शामिल

अजय माकन जिस समय बोल रहे थे, उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मोबाइल से तस्वीरें भी खींचते हुए नजर आए. वहीं उन्होंने राजस्थान कांग्रेस से भी आवाहन किया कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ वह राजस्थान में भी आंदोलन करें. वहीं जयपुर पहुंचे अजय माकन मुख्यमंत्री आवास से सीधे खासा कोठी होटल में पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री बीड़ी कल्ला समेत सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता अजय माकन से मुलाकात करने पहुंचे. अजय माकन ने भी कार्यकर्ताओं के बीच जाकर हर एक कार्यकर्ता की सुनवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.