अजमेर. सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बिठाने के उद्देश्य से कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन अजमेर संभाग के दौरे पर हैं. अजय माकन के साथ कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी मौजूद हैं. इस दौरान गहलोत और पायलट के समर्थक होटल के बाहर शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के स्वागत का दौर शुरू हुआ. जो उनके गंतव्य स्थान फव्वारा सर्किल स्थित मेरवाड़ा एस्टेट तक जारी रहा. कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम भी इन नेताओं के साथ मेरवाड़ा एस्टेट होटल तक पहुंचा. जहां पुलिस ने उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस के कई नेताओं की पुलिस के साथ गहमागहमी भी होती नजर आई. मसूदा से कांग्रेस विधायक राकेश पारीक, नगर निगम के पूर्व मेयर कमल बाकोलिया और सचिन पायलट के करीबी संग्राम गुर्जर भी पुलिस पर भड़कते नजर आए. दरअसल होटल में माकन से मिलने पहुंचे इन तीनों नेताओं को पुलिस ने रोक लिया था. होटल के बाहर कांग्रेसियों का मेले जैसा नजारा नजर आया.
पढ़ेंः फीस लेने वाले स्कूलों को पाठ्यक्रम पूरा पढ़ाना अनिवार्य होगा : शिक्षा मंत्री
कांग्रेस में गहलोत और पायलट के बीच लंबे अरसे से चल रहे मतभेद का असर अजमेर में भी देखने को मिला. कांग्रेस के कार्यकर्ता 2 धड़ों में नजर आए. बल्कि गहलोत और पायलट समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की. होटल पहुंचने पर प्रभारी अजय माकन ने बारी-बारी से स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनकी नब्ज को टटोला. दरअसल, पिछले लंबे समय से कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को थामने और संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रभारी अजय माकन राजस्थान में सभी संभागों का दौरा कर रहे हैं.
पढ़ेंः ओम प्रसाद का प्रयास बना गांव के लिए प्रेरणा...हर कोई कर रहा तारीफ
बता दें कि गहलोत और पायलट के बीच महत्वकांक्षा की जंग के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सत्ता में रहकर भी विपक्ष की फीलिंग आ रही थी. गहलोत सरकार को 2 साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक राजनीतिक नियुक्तियां नहीं हुई हैं. यह भी एक बड़ी वजह है कि राजनीतिक नियुक्तियां जल्द होगी इस उम्मीद के साथ कार्यकर्ताओ में फिर उत्साह दिखा है.
पढ़ेंः निगम में पदस्थापित सफाई कर्मियों से अधिक का उठ रहा वेतन...जांच की मांग
मसूदा से विधायक और पायलट समर्थक राकेश पारीक ने बताया कि अजमेर सचिन पायलट का गृह जिला जैसा ही है. यहां के लोगों के साथ पायलट के मजबूत रिश्ते हैं. प्रभारी अजय माकन के साथ मुलाकात होने पर उनसे सत्ता और संगठन दोनों की ही बात की जाएगी. प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अजमेर शहर और देहात, वरिष्ठ नेताओं, हारे-जीते विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से होटल के सभागार में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की.