जयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर 'महिला व दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस' मनाया. एआईसीसी की ओर से पूरे देश में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक 2 घंटे शहीद स्मारक पर धरना दिया गया.
धरने में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश भर में महिलाओं में दलितों पर दुराचार व अत्याचार की बढ़ोतरी हो रही है और उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही, जिसका जीता जागता उदाहरण हाथरस की वाल्मीकि परिवार के साथ हुई घटना है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दलित परिवार के साथ अन्याय किया गया. उन्होंने कहा कि महिलाओं और दलितों पर लगातार हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी लगातार आवाज उठाती है और आगे भी उठाती रहेगी.
पढ़ें- बिना पाठ्यक्रम को पढ़ाए कोई भी पूरे साल की फीस नहीं ले सकता : डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार की आंखें खोलने के लिए लगातार इस तरीके से धरने प्रदर्शन करती रहेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं का कोरोना गाइडलाइन के तहत आज धरना करने पर धन्यवाद भी दिया और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.