ETV Bharat / city

कार्यकर्ताओं को होगा फीलगुड : PCC के प्रस्ताव पर सरकार करेगी अमल, जनवरी में होगा कांग्रेस का अधिवेशन

प्रदेश में गहलोत सरकार पीसीसी के अधिवेशन में पास होने वाले प्रस्ताव के अनुरूप ही काम करते हुए उसे अमल में लाएगी, ताकि पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी इस बात का एहसास हो कि उनकी भावना और आदेश के अनुसार ही सरकार काम कर रही है. जनवरी माह में कांग्रेस का तीन दिवसीय (Congress will Organize Training Sessions in January) अधिवेशन होगा, जिसमें कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप कई प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजे जाएंगे.

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 6:41 PM IST

Congress will Organize Training Sessions in January
जनवरी में होगा कांग्रेस का अधिवेशन...

जयपुर. बाड़ा पदमपुरा में हो रहे कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप के पहले दिन (Dotasra on Congress Training Camp in Bara Padampura) पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ऐसा ही प्रस्ताव रखा, जिसको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न केवल स्वीकार किया, बल्कि इसके लिए उनकी सराहना (CM Gehlot Praised PCC Chief) भी की.

गहलोत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तय किए हैं कि इस प्रकार के और अधिवेशन (Gehlot Comment on Congress Convention) प्रदेश जिला और ब्लॉक स्तर पर निरंतर होते रहें. मुख्यमंत्री के अनुसार अधिवेशन में जो प्रस्ताव आते हैं वो घोषणा पत्र और आम कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप ही आते हैं और वह प्रस्ताव पारित होने के बाद सरकार को भेजे जाते हैं. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो प्रस्ताव ही निर्देश होता है.

किसने क्या कहा, सुनिये...

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन प्रस्ताव पर सरकार काम करेगी, ताकि आम कार्यकर्ता भी उस फैसले को आम जनता के बीच लेकर जाए. गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि फैसले चाहे कितने भी हो जाएं, केवल विज्ञापन से काम नहीं चलता. जब तक कार्यकर्ता खुद गांव तक पहुंच कर उसे लागू न करवाएं, तब तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा आम जन तक नहीं पहुंचता है.

बीजेपी नहीं करती काम, लेकिन मार्केटिंग में है उस्ताद...

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं काफी शानदार हैं, लेकिन हम उसकी मार्केटिंग (Marketing Plan of Gehlot Government Schemes) सही तरीके से नहीं कर पाते. जबकि बीजेपी वाले कोई काम नहीं करते, लेकिन वह मार्केटिंग में उस्ताद हैं.

पढ़ें : Rajasthan Year Ender 2021 : गोविंद सिंह डोटासरा के लिए बेहतरीन रहा यह साल..4 उपचुनाव और पंचायत चुनाव में मिली बंपर जीत

मोदी-संघ पर भी साधा निशाना...

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (Rajasthan CM Targeted PM Modi and RSS) फिर फिर कहा कि देश का डीएनए और कांग्रेस का डीएनए एक ही है, फिर चाहे उसे झुठलाने की मोदी और आरएसएस कितनी ही कोशिश क्यों न कर लें. गहलोत ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी हमेशा कांग्रेस के नंबर वन नेताओं पर ही अटैक करते हैं, फिर चाहे इंदिरा गांधी हों या राजीव गांधी या अब राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अकेले बीजेपी और मोदी का सामना कर रहे हैं. गहलोत ने इस दौरान मीडिया के दबाव में होने और केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के दुरुपयोग (Gehlot Alleged to Misuse of Investigative Agencies) के भी आरोप लगाए.

पढ़ें : Congress training camp begins in Jaipur: नेता-कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग शुरू, विपक्ष के जुबानी हमले के जवाब के तैयार किये जा रहे योद्धा

आज जो कुछ भी हूं, कांग्रेस के कारण हूं...

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज जो कुछ हूं वो कांग्रेस के कारण ही हूं. मुझे 3 बार पीसीसी चीफ, 3 बार केंद्रीय मंत्री और 3 बार मुख्यमंत्री और 3 बार ही एआईसीसी महासचिव का मौका कांग्रेस ने ही दिया. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने मुझ में इन्वेस्ट किया और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे और मजबूत करें. गहलोत ने कहा कि कुछ पार्टी और नेताओं को यह गलतफहमी है कि कांग्रेस कहां है, लेकिन कांग्रेस यहां है.

जनवरी में करेंगे तीन दिवसीय अधिवेशन...

वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी जनवरी माह में (PCC Chief Dotasara on Congress Convention) कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन रखा जाएगा, जिसमें कई प्रस्ताव पारित होंगे. डोटासरा ने कहा कि इस संबंध में एआईसीसी पदाधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही कार्यक्रम तय किया जाएगा.

जयपुर. बाड़ा पदमपुरा में हो रहे कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप के पहले दिन (Dotasra on Congress Training Camp in Bara Padampura) पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ऐसा ही प्रस्ताव रखा, जिसको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न केवल स्वीकार किया, बल्कि इसके लिए उनकी सराहना (CM Gehlot Praised PCC Chief) भी की.

गहलोत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तय किए हैं कि इस प्रकार के और अधिवेशन (Gehlot Comment on Congress Convention) प्रदेश जिला और ब्लॉक स्तर पर निरंतर होते रहें. मुख्यमंत्री के अनुसार अधिवेशन में जो प्रस्ताव आते हैं वो घोषणा पत्र और आम कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप ही आते हैं और वह प्रस्ताव पारित होने के बाद सरकार को भेजे जाते हैं. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो प्रस्ताव ही निर्देश होता है.

किसने क्या कहा, सुनिये...

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन प्रस्ताव पर सरकार काम करेगी, ताकि आम कार्यकर्ता भी उस फैसले को आम जनता के बीच लेकर जाए. गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि फैसले चाहे कितने भी हो जाएं, केवल विज्ञापन से काम नहीं चलता. जब तक कार्यकर्ता खुद गांव तक पहुंच कर उसे लागू न करवाएं, तब तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा आम जन तक नहीं पहुंचता है.

बीजेपी नहीं करती काम, लेकिन मार्केटिंग में है उस्ताद...

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं काफी शानदार हैं, लेकिन हम उसकी मार्केटिंग (Marketing Plan of Gehlot Government Schemes) सही तरीके से नहीं कर पाते. जबकि बीजेपी वाले कोई काम नहीं करते, लेकिन वह मार्केटिंग में उस्ताद हैं.

पढ़ें : Rajasthan Year Ender 2021 : गोविंद सिंह डोटासरा के लिए बेहतरीन रहा यह साल..4 उपचुनाव और पंचायत चुनाव में मिली बंपर जीत

मोदी-संघ पर भी साधा निशाना...

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (Rajasthan CM Targeted PM Modi and RSS) फिर फिर कहा कि देश का डीएनए और कांग्रेस का डीएनए एक ही है, फिर चाहे उसे झुठलाने की मोदी और आरएसएस कितनी ही कोशिश क्यों न कर लें. गहलोत ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी हमेशा कांग्रेस के नंबर वन नेताओं पर ही अटैक करते हैं, फिर चाहे इंदिरा गांधी हों या राजीव गांधी या अब राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अकेले बीजेपी और मोदी का सामना कर रहे हैं. गहलोत ने इस दौरान मीडिया के दबाव में होने और केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के दुरुपयोग (Gehlot Alleged to Misuse of Investigative Agencies) के भी आरोप लगाए.

पढ़ें : Congress training camp begins in Jaipur: नेता-कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग शुरू, विपक्ष के जुबानी हमले के जवाब के तैयार किये जा रहे योद्धा

आज जो कुछ भी हूं, कांग्रेस के कारण हूं...

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज जो कुछ हूं वो कांग्रेस के कारण ही हूं. मुझे 3 बार पीसीसी चीफ, 3 बार केंद्रीय मंत्री और 3 बार मुख्यमंत्री और 3 बार ही एआईसीसी महासचिव का मौका कांग्रेस ने ही दिया. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने मुझ में इन्वेस्ट किया और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे और मजबूत करें. गहलोत ने कहा कि कुछ पार्टी और नेताओं को यह गलतफहमी है कि कांग्रेस कहां है, लेकिन कांग्रेस यहां है.

जनवरी में करेंगे तीन दिवसीय अधिवेशन...

वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी जनवरी माह में (PCC Chief Dotasara on Congress Convention) कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन रखा जाएगा, जिसमें कई प्रस्ताव पारित होंगे. डोटासरा ने कहा कि इस संबंध में एआईसीसी पदाधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही कार्यक्रम तय किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.