जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. गहलोत ने कहा कि (CM Gehlot message on Mahashivratri 2022) महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की आराधना का महापर्व है. भगवान शिव जीवन से संकटों को हरने वाले देवाधिदेव हैं.
उन्होंने अपने संदेश में कहा भोलेनाथ भक्तों पर हमेशा विशेष कृपा बरसाते हैं और उनके कष्टों को दूर करते हैं. वे हमें समस्त प्राणियों के कल्याण के लिए निरन्तर समर्पित रहने की प्रेरणा देते हैं. मुख्यमंत्री ने कामना कि है कि भगवान शिव की असीम कृपा सभी प्रदेशवासियों पर हमेशा बनी रहे और प्रदेश उन्नति एवं खुशहाली के पथ पर बढ़ता रहे. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की भी अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि अभी संक्रमण का खतरा पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग हमेशा करें. गहलोत ने कहा कि अभी सतर्कता ही इसका बचाव है.
महाशिवरात्रि पर सीएम अशोक गहलोत ने पूजा-अर्चना की. उन्होंने मुख्यमंत्री निवास स्थित शिव मंदिर में सपत्नीक पूजा अर्चना की. गहलोत ने देश-प्रदेश में सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की.
देश में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. भक्त अपने आराध्य देव महादेव की पूजा करेंगे छोटी काशी में भी महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिलेगी.