जयपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के सभी नतीजों में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बन रही है. कांग्रेस का सफाया होता दिख रहा है. एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा (Gehlot targets BJP on exit poll) कि आज देश में धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. उसका फायदा उठाकर सत्ता में आना एक बात है, लेकिन सभी धर्मों, जाति और समाज को साथ में लेकर चलना चैलेंज का काम है.
सीएम गहलोत ने कहा कि एग्जिट पोल में जो भी सामने आ रहा हो, लेकिन 10 मार्च को परिणाम अच्छे आएंगे. लेकिन जिस तरह से देश में कुछ ऐसी ताकतों ने कब्जा कर लिया है, जो लोकतंत्र को नहीं मानते हैं. आज देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. यह आने वाले समय में देश और देश के लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है. गहलोत ने कहा कि आज देश में धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. उसका फायदा उठाकर सत्ता में आना एक बात है, लेकिन सभी धर्मों, जाति व समाज को साथ में लेकर चलना चैलेंज का काम है, जिसे कांग्रेस आजादी के बाद से लगातार निभा रही है.
कुछ फैसले तत्काल होते हैं: जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. उनमें चुनाव परिणाम के बाद जीते हुए विधायकों की बाड़ेबंदी पर गहलोत ने कहा कि यह मीडिया की कपोल कल्पना है. ऐसे फैसले तत्काल होते हैं और तत्काल लागू भी कर दिए जाते हैं.
महिला दिवस की बधाई : गहलोत ने देश और प्रदेश की महिलाओं को महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस देश में इंदिरा गांधी जैसी महिला हुई हैं, जो महिला सशक्तिकरण का सबसे उपयुक्त उदाहरण हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. गहलोत ने कहा वसुंधरा राजे प्रदेश की दो बार मुख्यमंत्री रही हैं. आज उनको जन्मदिन पर शुभकामनाएं.