तिरुवनंतपुरम/जयपुर. केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार रात केरल पहुंचे. एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. गहलोत शनिवार को एआईसीसी की मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों के साथ चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे.
ओमन चांडी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम अशोक गहलोत चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही चुनावी रणनीति पर भी मंथन करेंगे. इस बैठक में एआईसीसी मॉनिटरिंग टीम के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक सीएम गहलोत अपने दौरे के दौरान केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें- CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी, अध्यक्ष पद की दौड़ छोड़ साबित किया गांधी परिवार का भरोसा
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई गई चुनाव समिति की इस पहली बैठक में भाग लेने के लिए गोवा के पूर्व सीएम लुसिनो फलेइरो, कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री परमेश्वर और तारिक अनवर भी तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत को केरल विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. चुनाव प्रभारी बनने के बाद गहलोत पहली बार केरल दौरे पर हैं.