ETV Bharat / city

राजस्थान में फिर शुरू होगी मंत्रियों की जनसुनवाई, कैबिनेट बैठक में सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को दोबारा जनसुनवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के समस्याओं का समाधान होना चाहिए.

Government of Rajasthan, Gehlot cabinet meeting
सीएम अशोक गहलोत.
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 11:38 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही एक बार फिर गहलोत सरकार (Government of Rajasthan) के मंत्री आम जन की समस्याओं को जनसुनवाई के जरिए सुनेंगे. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को जनसुनवाई शुरू करने और सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि गहलोत सरकार आम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को जनसुनवाई फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हो, किसी भी जरूरतमंद को अपनी समस्या को लेकर भटकना नहीं पड़े. उन्होंने मंत्रियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए फिर से जनसुनवाई करने को कहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को प्रभारी जिलों का दौरा करने के निर्देश भी दिए हैं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.

पढ़ेंःराजस्थान में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कम्प्यूटर शिक्षकों की होगी नियमित भर्ती

सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , किसान ऊर्जा योजना सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को मिले, इसकी जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों की है. खासतौर से सरकार में बैठे मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रभारी जिलों का दौरा करें.

नाकामी छुपाने की कोशिश

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर जिस तरह का बयान केंद्र सरकार के मंत्री दे रहे हैं वह झूठ की पराकाष्ठा है. खाचरियावास ने कहा कि किस तरह से केंद्र सरकार कोरोना के संकट में लोगों को ऑक्सीजन, दवाइयां उपलब्ध कराने में पूरी तरह नाकाम रही , यह सबके सामने आ गया है. सरकार जिस तरीके से नाकाम रही उसका उदाहरण है कि उन्हें अपने चिकित्सा मंत्री को हटाना पड़ा.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही एक बार फिर गहलोत सरकार (Government of Rajasthan) के मंत्री आम जन की समस्याओं को जनसुनवाई के जरिए सुनेंगे. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को जनसुनवाई शुरू करने और सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि गहलोत सरकार आम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को जनसुनवाई फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हो, किसी भी जरूरतमंद को अपनी समस्या को लेकर भटकना नहीं पड़े. उन्होंने मंत्रियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए फिर से जनसुनवाई करने को कहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को प्रभारी जिलों का दौरा करने के निर्देश भी दिए हैं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.

पढ़ेंःराजस्थान में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कम्प्यूटर शिक्षकों की होगी नियमित भर्ती

सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , किसान ऊर्जा योजना सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को मिले, इसकी जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों की है. खासतौर से सरकार में बैठे मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रभारी जिलों का दौरा करें.

नाकामी छुपाने की कोशिश

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर जिस तरह का बयान केंद्र सरकार के मंत्री दे रहे हैं वह झूठ की पराकाष्ठा है. खाचरियावास ने कहा कि किस तरह से केंद्र सरकार कोरोना के संकट में लोगों को ऑक्सीजन, दवाइयां उपलब्ध कराने में पूरी तरह नाकाम रही , यह सबके सामने आ गया है. सरकार जिस तरीके से नाकाम रही उसका उदाहरण है कि उन्हें अपने चिकित्सा मंत्री को हटाना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.