जयपुर. राजस्थान में 2 विधानसभा सीटों धरियावद और वल्लभनगर में मतदान 30 अक्टूबर को होना है, लेकिन ये दोनों सीटें कांग्रेस पार्टी के लिए जीतना कितना जरूरी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद इन सीटों की कमान अपने हाथ में ले चुके हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपचुनाव में प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं.
पढ़ें- पूनिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, कहा- इस्तीफा देकर देख लो खुद की सीट नहीं बचा पाओगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 8 अक्टूबर को वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर चुनावी सभा करते दिखाई देंगे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मौजूद रहेंगे.
पायलट को लेकर अभी सस्पेंस
राजस्थान में दोनों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पहले यह तय हुआ था कि प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक बार दोनों विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और संभावित नामों के पैनल तैयार करेंगे. लेकिन अजय माकन की तबीयत खराब होने के चलते उस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा और अब मुख्यमंत्री के साथ ये दोनों नेता 8 अक्टूबर को दोनों विधानसभा सीटों पर प्रचार करते हुए दिखाई देंगे.
हालांकि, जिस तरह पिछली बार 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा में नामांकन के समय सचिन पायलट भी इन नेताओं के साथ मौजूद रहे थे, इस बार सचिन पायलट दोनों विधानसभा में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के साथ मौजूद रहेंगे या नहीं अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
पढ़ें- 15-20 साल मुझे कुछ नहीं होगा, किसी को दुखी होना है तो हो, सरकार पूरे 5 साल चलेगी - अशोक गहलोत
सचिन पायलट आज यानि सोमवार को मुम्बई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान लौट आएंगे और 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को टोंक जिले के दौरे पर रहेंगे. लेकिन इसके बाद मुख्यमंत्री के दौरे में वह प्रचार करने साथ जाएंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
टिकट भी 6 अक्टूबर तक कर दिए जाएंगे फाइनल
उपचुनाव में टिकट को लेकर रस्साकशी अभी जारी है. जहां अब तक दोनों विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के दौरे से पहले 6 अक्टूबर तक दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी हर हाल में नाम घोषित कर देगी. टिकट के घोषणा के बाद ही गहलोत उपचुनाव में प्रचार के लिए रवाना होंगे.
गहलोत के मंत्री ने किया ये बड़ा दावा...
राजस्थान सरकार में मंत्री अर्जुन बामणिया ने सोमवार शाम को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार दोनों विधानसभा सीट कांग्रेस जीतेगी. क्योंकि कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों और सरकार के काम से जनता खुश है. ऐसे में प्रदेश सरकार के कार्य को जनता के बीच इन दोनों कामों को लेकर जाएंगे.
ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गई है. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन के आधार पर जनता से रूबरू होंगे. मंत्री ने कहा कि धरियावद विधानसभा सीट पिछले दो बार से भाजपा जीतती आ रही हो, लेकिन इस बार कांग्रेस बड़े बहुमत के साथ जीत अर्जित करेगी. सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने कहा कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों पर बूथ स्तर की तैयारियां की गई हैं.