ETV Bharat / city

राजस्थान उप चुनाव 2021: आज से नामांकन शुरू, ऑनलाइन भी कर सकेंगे... भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर

प्रदेश की तीन सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले की क्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. नामांकन की आखिरी तारीख 30 मार्च है. मंगलवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिले की प्रक्रिया चलेगी. वहीं 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 3 अप्रैल तक नाम वापसी का समय है. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों की ओर से 29 या 30 मार्च को ही नामांकन दाखिल करने की बात कही जा रही है.

Rajasthan by-election 2021 enrollment, Rajasthan by-election 2021
राजस्थान उप चुनाव 2021
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:35 AM IST

जयपुर. प्रदेश की तीन सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले की क्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. नामांकन की आखिरी तारीख 30 मार्च है. मंगलवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिले की प्रक्रिया चलेगी. वहीं 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 3 अप्रैल तक नाम वापसी का समय है. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों की ओर से 29 या 30 मार्च को ही नामांकन दाखिल करने की बात कही जा रही है.

Rajasthan by-election 2021 enrollment, Rajasthan by-election 2021
राजस्थान उप चुनाव 2021

ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प...

निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए उम्मीदवारों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन नामांकन का भी विकल्प दिया गया है. उम्मीदवार घर बैठे भारत निर्वाचन आयोग के वेबपोर्टल encore.eci.gov.in और मोबाइल एप Encore एप पर जाकर नामांकन दर्ज करवा सकेंगे और शपथ पत्र भी ऑनलाइन दे सकेंगे. ऑनलाइन फार्म जमा कराते समय रिटर्निंग अधिकारी से ऑनलाइन ही टाइम स्लॉट भी प्राप्त किया जा सकता है, ताकि कोविड गाइडलाइन के अनुरूप अनावश्यक भीड रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में न हो.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर एक्टिव राजनेता, फॉलोअर्स भी हैं जनाधार का एक पैमाना

कोरोना की सख्ती से पालना...

3 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन के भी सख्ती की पालना के आदेश निर्वाचन आयोग ने दिए हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशी के साथ दो व्यक्तियों और दो वाहनों को ही परिसर में आने की अनुमति दी गई है. साथ ही, प्रचार के अंतिम 48 घंटों में केवल 5 व्यक्ति ही घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश में राजसंमद, सहाड़ा और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं.

जयपुर. प्रदेश की तीन सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले की क्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. नामांकन की आखिरी तारीख 30 मार्च है. मंगलवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिले की प्रक्रिया चलेगी. वहीं 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 3 अप्रैल तक नाम वापसी का समय है. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों की ओर से 29 या 30 मार्च को ही नामांकन दाखिल करने की बात कही जा रही है.

Rajasthan by-election 2021 enrollment, Rajasthan by-election 2021
राजस्थान उप चुनाव 2021

ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प...

निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए उम्मीदवारों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन नामांकन का भी विकल्प दिया गया है. उम्मीदवार घर बैठे भारत निर्वाचन आयोग के वेबपोर्टल encore.eci.gov.in और मोबाइल एप Encore एप पर जाकर नामांकन दर्ज करवा सकेंगे और शपथ पत्र भी ऑनलाइन दे सकेंगे. ऑनलाइन फार्म जमा कराते समय रिटर्निंग अधिकारी से ऑनलाइन ही टाइम स्लॉट भी प्राप्त किया जा सकता है, ताकि कोविड गाइडलाइन के अनुरूप अनावश्यक भीड रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में न हो.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर एक्टिव राजनेता, फॉलोअर्स भी हैं जनाधार का एक पैमाना

कोरोना की सख्ती से पालना...

3 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन के भी सख्ती की पालना के आदेश निर्वाचन आयोग ने दिए हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशी के साथ दो व्यक्तियों और दो वाहनों को ही परिसर में आने की अनुमति दी गई है. साथ ही, प्रचार के अंतिम 48 घंटों में केवल 5 व्यक्ति ही घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश में राजसंमद, सहाड़ा और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.