जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट को सत्ता पक्ष जहां हर वर्ग को राहत देने वाला बता रहा है, तो वहीं विपक्ष इस बजट को केवल लोक लुभावना और उपचुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया बताया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल का कहना है कि सरकार पुरानी घोषणाओं को पूरा करने में भी विफल नजर आई है.
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नागौर सांसद और रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह बजट चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को ध्यान में रखकर लोक लुभावना बनाया गया है. मगर इसके धरातल पर क्रियान्वित होने के आसार नजर नहीं आ रहा है. हनुमान बेनीवाल का कहना है कि राज्य सरकार अपने कार्यकाल की अब तक कि 70 फीसदी से ज्यादा बजट घोषणाओं को पूरा नहीं कर पाई है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि करीब चार लाख रिक्त पदों को भरने में सरकार विफल रही है. जबकि 12 भर्तियों में 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का भविष्य अटका है. बूंद-बूंद सिंचाई योजना के तहत कृषि कनेक्शनों को एक साल में सामान्य श्रेणी में बदलने, पेट्रोल-डीजल पर राज्य कर को कम करने और चुनाव से पूर्व किए गए सम्पूर्ण कर्जमाफी की घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर सरकार ने न कोई रोडमैप बताया और न ही बजट में सरकार ने कोई घोषणा की है. हनुमान बेनीवाल का कहना है कि इस बजट से राजस्थान की जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला है.