ETV Bharat / city

Breaking News...राजस्थान विधानसभा से पल-पल की खबर...

Breaking news  राजस्थान की बड़ी खबरें  राजस्थान में आज क्या है खास  jaipur news  ताजा खबरें  rajasthan breaking news
राजस्थान की ताजा खबरें यहां पर, बस एक क्लिक में...
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 7:43 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 3:05 PM IST

07:35 January 25

rajasthan-breaking-news-update

जयपुर@3:03PM

  • सीएए के प्रस्ताव पर विधानसभा में बहस जारी
  •  कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी ने कहा
  • धर्म के नाम पर विस्थापितों को नागरिकता देने की बात गलत है
  • हमें हृदय बड़ा रखते हुए सभी को नागरिकता देने की बात करनी चाहिए
  • जब भी किसी देश में धर्म के नाम पर बंटवारा हुआ उसने कभी तरक्की नहीं की

जयपुर@2:27PM

  • सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बहस
  • भाजपा विधायक मदन दिलावर की टिप्पणी पर सदन में हंगामा
  • कहा- सीएए पर कांग्रेसियों की पीड़ा है
  • कसाब और अफजल के रिश्तेदारों को क्यों नहीं ला रहे हो
  • यह पीड़ा है कांग्रेसियों को
  • कांग्रेसी तब क्यों नहीं बोले- जब दिल्ली में हजारों सिक्खों का कत्लेआम हुआ

जयपुर@2:00PM

  • सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बहस
  • कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा- पाकिस्तान से हम मुसलमान सबसे ज्यादा बर्बाद हुए हैं, आप किसी से पूछ लीजिए मुसलमान से कोई दिक्कत है
  • क्या मैं पांच बार विधनसभा आया हूं तो मुसलमानों की नहीं हिंदुओं की ताकत से आया हूं
  • हमारे हिंदुओं के सामिरक मधुर संबंध हैं, 
  • हमारे देश का विभाजन होना दुर्भाग्यपूर्ण था
  • विभाजन के लिए जितने हिंदू जिम्मेदार हैं उतने ही मुसलमान
  • विभाजन के वक्त बहुमत में हिंदू ही ज्यादा थे
  • अमीन खान ने पाकिस्तान में हिंदु लड़कियों की जबरन शादी के दावों पर उठाए सवाल 
  • कहा- जयपुर में मुस्लिम लड़कियों ने हिंदु लड़कों से शादी नहीं की क्या, उसे धर्म परिवर्तन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता
  • व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होता है तो देश का एक और विभाजन होगा नफरत फैलाने से किसी का भला नहीं होने वाला

जयपुर@1:30pm

  • सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बोली भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी 28 जनवरी को राहुल गांधी की जयपुर में रैली कोंग्रेस उनको दिखाने के लिए सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आई
  • प्रदेश की पूरी जनता caa के साथ में है
  • देश में पहले राष्ट्र की बात होनी चाहिए
  • लेकिन कांग्रेस के लिए राष्ट्र महत्वपूर्ण नहीं 
  • हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं 
  • लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री कहते हैं 
  • हम सीएए को लागू नही करेंगे
  • क्या ये संविधान का अपमान नहीं है

जयपुर@12:35PM

  • शांति धारीवाल की टिप्पणी पर हंगामा
  • विपक्ष को नपुंसक कहने पर सदन में हुआ हंगामा
  • संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा
  • क्या भारतीय जनता पार्टी के सारे राज्यों ने समर्थन कर दिया...?
  • क्या कर्नाटक और मणिपुर ने समर्थन कर दिया...?
  • प्रक्रिया के नियम अनुसार केंद्र सरकार की गलती की वजह से देरी हुई
  • उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को इशारा करते हुए कहा
  • सात में से पांच बार आरक्षण कांग्रेस सरकार ने ही बढ़ाया है
  • आप सरकार पर आरोप लगा रहे हो 
  • आप सरकार को नहीं चेता सकते थे क्या...?
  • असल में नपुंसक विपक्ष है यह
  •  विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा आप अपनी जगह पर बैठे
  • कोई भी है असंसदीय शब्द है उसे निकालने की जिम्मेदारी मेरी है
  • जो भी है असंसदीय शब्द होगा वह रिकॉर्ड में नहीं होगा

जयपुर@12:29PM

  • कम्यूनिस्ट विधायक बलवान पूनिया ने कहा
  • आरक्षण को लेकर जब समीक्षा की बात कही 
  • उस बक्त भय का माहौल बन गया था 
  • सामन्त सोच वाले लोग केंद्र की सत्ता में बैठे हैं
  • स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा 
  • बीजेपी कांग्रेस सरकार पर उंगली उठा रही है 
  • लेकिन ये बताए कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में लागू नहीं हुआ

जयपुर@12:26AM

  • बीजेपी नेता अमृत लाल मीणा ने कहा- 
  • एसी/एसटी के आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार ने किया पास 
  • दिसम्बर में लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ 
  • लेकिन राजस्थान की सरकार ने इतनी देरी की
  • इससे साफ है कांग्रेस एससी-एसटी को लेकर गंभीर नहीं

जयपुर@12:19PM

  • ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा- 
  • विपक्ष के मन के कुछ ओर है कह कुछ और रही है
  • सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी हमने शुरू की
  • विपक्ष कह रहा है कि हमने एससी-एसटी कानून के समर्थन करने में देरी की 
  • देरी कहां हुई अभी सदन खत्म थोड़ी हुई 
  • कल्ला ने कहा आरक्षण की समीक्षा की बात करने वाले आरोप न लगाएं
  • इसके बाद सदन में हुआ हंगामा 
  • उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा नाम बताएं
  • बीड़ी कल्ला ने कहा मोहन भागवत ने कहा था आरक्षण की समीक्षा हो

जयपुर@12:00pm

  • विधायक गोविंद सिंह खाजूवाला ने कहा
  • बीजेपी की जहां-जहां सरकार
  • वहां पर दलितों के साथ हो रहा अत्याचार 
  • राजनीतिक ताकत मिलनी चाहिए वो आज तक नहीं मिली

जयपुर@11:31AM

  • 126वें संविधान संशोधन पर संकल्प पर बहस
  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- 10 जनवरी तक इस संशोधन का अनुमोदन कर देना चाहिए था
  • 25 जनवरी तो अंतिम तारीख है, जबकि सरकार इंतजार करती रही 
  • सरकार ने विधानसभा का अपमान किया है
  • आनन-फानन में विधानसभा का सत्र बुलाया,
  • जब संविधान बना तब 10 साल तक एससी-एसटी आरक्षण का प्रावधान था, तब यह सोचा गया था कि 10 साल में इस वग्र को मुख्यधारा में लाया जाएागा,
  • आज भी एससी-एसटी को मुख्यधारा में लाया जाना बाकी है
  • आरक्षण से सामाजिक न्याय का सपना अब भी अधूरा

जयपुर@11:30AM

  • आज के बाद 10 फरवरी से शुरु होगा विधानसभा सत्र
  • सदन में रखा गया बीएसी का प्रतिवेदन
  • आज दो संकल्प पारित किए जाएंगे, सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ आज पारित होगा संकल्प
  • राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद
  • राजकुमार शर्मा ने रखा अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का प्रस्ताव
  • इंद्राज गुर्जर ने किया अनुमोदन
  • अब 10 फरवरी से सदन में होगी अभिभाषण पर बहस
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जताई आपत्ति
  • यह अभिभाषण का अपमान है, पहले इस तरह कभी ऐसा नहीं हुआ
  • चर्चा साथ् ही हो, अध्यक्ष ने कहा- 10 फरवरी से होगी चर्चा
  • विधानसभा में पेश किया संकल्प
  • 126वें संविधान संशोधन पर संकल्प पेश
  • संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने पेश किया संकल्प
  •  लोकसभा-विधानसभा में एससी-एसटी आरक्षण 10 साल बढ़ाने का है प्रावधान
  • सदन में इस संकल्प पर बहस शुरू
  • 12.30 बजे तक पारित होगा संकल्प

रानीवाड़ा(जालोर)@11:00AM

  • पूर्व कैबिनेट विधि न्याय व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री स्व. रघुनाथ विश्नोई की धर्मपत्नी मीरा देवी विश्नोई का निधन
  • मीरा देवी विश्नोई पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी
  • स्व. रघुनाथ विश्नोई सांचौर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे चुके हैं
  • विश्नोई की धर्मपत्नी मीरा देवी के निधन होने की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई

जयपुर@10:52am

  • होटल के कमरे में युवती की हत्या
  • सांगानेर थाना इलाके की घटना
  • गला घोंट कर की गई है युवती की हत्या
  • कल शाम ही एक युवक के साथ आई थी युवती
  • दोनो एक साथ ठहरे थे कमरे में
  • घटना के बाद से युवक है फरार
  • पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर

जोधपुर@10:43AM

  • भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान पहुंचे जोधपुर
  • हवाई मार्ग से पहुंचे जोधपुर
  • 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे जोधपुर
  • निजी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

जयपुर@10:44AM

  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीएए के खिलाफ कांग्रेस के प्रस्ताव को गलत बताया
  • विदेशों से जुल्मो से लोग परेशान होकर भारत आए उन्हें सरकार नागरिकता देने का काम करेगी
  • इसमें इसी तरह का विरोध नहीं होना चाहिए

नागौर@9:55AM

  • नागौर की 48 पचायतों और 4 पंचायत समितियों में ही दोबारा निकलेगी लॉटरी
  • 8 पंचायत समिति में बाकी रहे पंचायत राज के चुनाव और अप्रैल मध्य में होंगे
  • रिया, बड़ी, डेगाना, मेड़ता का पुनर्गठन कर के भैरुंदा पंचायत समिति का नवसृजन किया गया था 
  • अब प्रधान की लॉटरी दोबारा निकाली जाएगी
  • 281 पंचायतों में चुनाव होने बाकी
  • विश्व प्रसिद्ध श्री बाबा रामदेव पशु मेले का आगाज झंडारोहण के साथ आज से शुरू
  • 30 जनवरी को सफेद चिट्ठी के साथ पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिए जाएंगे
  • 29 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
  • वाटर बॉक्स चौराहा, जोधपुर बाईपास, बीकानेर रोड, गुडला रोड पर चौकी स्थापित
  • आज से धारा 144 लागू
  • गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं के अधिकारी कार्मिक और प्रतिभाओं का जिला स्तर पर होगा सम्मान
  • 26 जनवरी को सम्मानित होंगे जिले के 8 खिलाड़ी 50 कर्मचारी 4 भामाशाह
  • जिला स्तरीय समारोह जिला स्टेडियम में होगा आयोजित

जयपुर@8:30AM

  • राजस्थान विधानसभा में आज होगा सीएए कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास
  • प्रदेश सरकार लाएगी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव 
  • भाजपा करेगी विरोध, लेकिन बहुमत के आधार पर होगा प्रस्ताव पास
  • हंगामा होने के आसार
  • राजस्थान विधानसभा में आज sc-st को मिलने वाला आरक्षण बढ़ाया जाएगा 10 साल के लिए 
  • केंद्र सरकार के पास करने के बाद आज 25 जनवरी तक राज्य सरकार को भी करना है इस कानून को पास 
  • सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर इस कानून पर राज्य सरकार के प्रस्ताव को कर देंगे पास
  • विधानसभा में आज नहीं होगा शून्यकाल और प्रश्नकाल 
  • लंबे समय के बाद शनिवार को होगी सदन की कार्रवाई
  • SMS मेडिकल कॉलेज से खबर
  • आरडी होस्टल में घुसे तीन चोर
  • वाहन और वाहन पार्ट्स चुराने घुसे थे चोर
  • एक रेजीडेंट ने किया विरोध तो उस पर किया हमला
  • बड़ी बात ये कि आज सुबह 6 बजे की है ये घटना
  • पार्किंग में खड़े वाहनों के पुर्जे किये चोरों ने गायब
  • रेजीडेंट्स में चोरी की घटना से रोष

बीकानेर@8:26am

  • श्रीडूंगरगढ़ हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर
  • हादसे में एक जिंदा व्यक्ति जला 
  • आग बुझाने के किए जा रहे हैं प्रयास
  • सीओ धर्माराम गिला और पुलिस मौके पर मौजूद
  • हाईवे पर यातायात करवाया जा रहा है सुचारू
  • NH11 पर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

जयपुर@8:12am

  • ब्रिटिश डिप्टी कमिश्नर पीटर कुक ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात
  • शुक्रवार रात पूनिया के निवास पर पहुंचकर की मुलाकात 
  • पूनिया ने पीटर कुक को दी एक पुस्तक भेंट की
  • सुनील अंबर द्वारा लिखित आर एस एस 21वीं सदी के रोड मैप से जुड़ी किताब की भेंट 
  • राजनीति शिक्षा और संस्कृति आदि से जुड़े विषयों पर भी हुई चर्चा

चूरू@7:31AM 

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल आज जाएंगे चूरू
  • शाम 7:30 बजे पहुंचेंगे चूरू
  • रात्रि विश्राम करेंगे सर्किट हाउस में
  • कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
  • जयपुर में 28 जनवरी को होने वाली कांग्रेस की रैली की तैयारियों को लेकर चूरू में बैठक आज 
  • चूरू कांग्रेस के ब्लाक कार्यालय में होगी बैठक
  • चूरू शहर एवं चूरू देहात ब्लॉक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे बैठक में शामिल

07:35 January 25

rajasthan-breaking-news-update

जयपुर@3:03PM

  • सीएए के प्रस्ताव पर विधानसभा में बहस जारी
  •  कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी ने कहा
  • धर्म के नाम पर विस्थापितों को नागरिकता देने की बात गलत है
  • हमें हृदय बड़ा रखते हुए सभी को नागरिकता देने की बात करनी चाहिए
  • जब भी किसी देश में धर्म के नाम पर बंटवारा हुआ उसने कभी तरक्की नहीं की

जयपुर@2:27PM

  • सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बहस
  • भाजपा विधायक मदन दिलावर की टिप्पणी पर सदन में हंगामा
  • कहा- सीएए पर कांग्रेसियों की पीड़ा है
  • कसाब और अफजल के रिश्तेदारों को क्यों नहीं ला रहे हो
  • यह पीड़ा है कांग्रेसियों को
  • कांग्रेसी तब क्यों नहीं बोले- जब दिल्ली में हजारों सिक्खों का कत्लेआम हुआ

जयपुर@2:00PM

  • सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बहस
  • कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा- पाकिस्तान से हम मुसलमान सबसे ज्यादा बर्बाद हुए हैं, आप किसी से पूछ लीजिए मुसलमान से कोई दिक्कत है
  • क्या मैं पांच बार विधनसभा आया हूं तो मुसलमानों की नहीं हिंदुओं की ताकत से आया हूं
  • हमारे हिंदुओं के सामिरक मधुर संबंध हैं, 
  • हमारे देश का विभाजन होना दुर्भाग्यपूर्ण था
  • विभाजन के लिए जितने हिंदू जिम्मेदार हैं उतने ही मुसलमान
  • विभाजन के वक्त बहुमत में हिंदू ही ज्यादा थे
  • अमीन खान ने पाकिस्तान में हिंदु लड़कियों की जबरन शादी के दावों पर उठाए सवाल 
  • कहा- जयपुर में मुस्लिम लड़कियों ने हिंदु लड़कों से शादी नहीं की क्या, उसे धर्म परिवर्तन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता
  • व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होता है तो देश का एक और विभाजन होगा नफरत फैलाने से किसी का भला नहीं होने वाला

जयपुर@1:30pm

  • सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बोली भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी 28 जनवरी को राहुल गांधी की जयपुर में रैली कोंग्रेस उनको दिखाने के लिए सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आई
  • प्रदेश की पूरी जनता caa के साथ में है
  • देश में पहले राष्ट्र की बात होनी चाहिए
  • लेकिन कांग्रेस के लिए राष्ट्र महत्वपूर्ण नहीं 
  • हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं 
  • लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री कहते हैं 
  • हम सीएए को लागू नही करेंगे
  • क्या ये संविधान का अपमान नहीं है

जयपुर@12:35PM

  • शांति धारीवाल की टिप्पणी पर हंगामा
  • विपक्ष को नपुंसक कहने पर सदन में हुआ हंगामा
  • संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा
  • क्या भारतीय जनता पार्टी के सारे राज्यों ने समर्थन कर दिया...?
  • क्या कर्नाटक और मणिपुर ने समर्थन कर दिया...?
  • प्रक्रिया के नियम अनुसार केंद्र सरकार की गलती की वजह से देरी हुई
  • उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को इशारा करते हुए कहा
  • सात में से पांच बार आरक्षण कांग्रेस सरकार ने ही बढ़ाया है
  • आप सरकार पर आरोप लगा रहे हो 
  • आप सरकार को नहीं चेता सकते थे क्या...?
  • असल में नपुंसक विपक्ष है यह
  •  विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा आप अपनी जगह पर बैठे
  • कोई भी है असंसदीय शब्द है उसे निकालने की जिम्मेदारी मेरी है
  • जो भी है असंसदीय शब्द होगा वह रिकॉर्ड में नहीं होगा

जयपुर@12:29PM

  • कम्यूनिस्ट विधायक बलवान पूनिया ने कहा
  • आरक्षण को लेकर जब समीक्षा की बात कही 
  • उस बक्त भय का माहौल बन गया था 
  • सामन्त सोच वाले लोग केंद्र की सत्ता में बैठे हैं
  • स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा 
  • बीजेपी कांग्रेस सरकार पर उंगली उठा रही है 
  • लेकिन ये बताए कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में लागू नहीं हुआ

जयपुर@12:26AM

  • बीजेपी नेता अमृत लाल मीणा ने कहा- 
  • एसी/एसटी के आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार ने किया पास 
  • दिसम्बर में लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ 
  • लेकिन राजस्थान की सरकार ने इतनी देरी की
  • इससे साफ है कांग्रेस एससी-एसटी को लेकर गंभीर नहीं

जयपुर@12:19PM

  • ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा- 
  • विपक्ष के मन के कुछ ओर है कह कुछ और रही है
  • सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी हमने शुरू की
  • विपक्ष कह रहा है कि हमने एससी-एसटी कानून के समर्थन करने में देरी की 
  • देरी कहां हुई अभी सदन खत्म थोड़ी हुई 
  • कल्ला ने कहा आरक्षण की समीक्षा की बात करने वाले आरोप न लगाएं
  • इसके बाद सदन में हुआ हंगामा 
  • उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा नाम बताएं
  • बीड़ी कल्ला ने कहा मोहन भागवत ने कहा था आरक्षण की समीक्षा हो

जयपुर@12:00pm

  • विधायक गोविंद सिंह खाजूवाला ने कहा
  • बीजेपी की जहां-जहां सरकार
  • वहां पर दलितों के साथ हो रहा अत्याचार 
  • राजनीतिक ताकत मिलनी चाहिए वो आज तक नहीं मिली

जयपुर@11:31AM

  • 126वें संविधान संशोधन पर संकल्प पर बहस
  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- 10 जनवरी तक इस संशोधन का अनुमोदन कर देना चाहिए था
  • 25 जनवरी तो अंतिम तारीख है, जबकि सरकार इंतजार करती रही 
  • सरकार ने विधानसभा का अपमान किया है
  • आनन-फानन में विधानसभा का सत्र बुलाया,
  • जब संविधान बना तब 10 साल तक एससी-एसटी आरक्षण का प्रावधान था, तब यह सोचा गया था कि 10 साल में इस वग्र को मुख्यधारा में लाया जाएागा,
  • आज भी एससी-एसटी को मुख्यधारा में लाया जाना बाकी है
  • आरक्षण से सामाजिक न्याय का सपना अब भी अधूरा

जयपुर@11:30AM

  • आज के बाद 10 फरवरी से शुरु होगा विधानसभा सत्र
  • सदन में रखा गया बीएसी का प्रतिवेदन
  • आज दो संकल्प पारित किए जाएंगे, सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ आज पारित होगा संकल्प
  • राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद
  • राजकुमार शर्मा ने रखा अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का प्रस्ताव
  • इंद्राज गुर्जर ने किया अनुमोदन
  • अब 10 फरवरी से सदन में होगी अभिभाषण पर बहस
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जताई आपत्ति
  • यह अभिभाषण का अपमान है, पहले इस तरह कभी ऐसा नहीं हुआ
  • चर्चा साथ् ही हो, अध्यक्ष ने कहा- 10 फरवरी से होगी चर्चा
  • विधानसभा में पेश किया संकल्प
  • 126वें संविधान संशोधन पर संकल्प पेश
  • संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने पेश किया संकल्प
  •  लोकसभा-विधानसभा में एससी-एसटी आरक्षण 10 साल बढ़ाने का है प्रावधान
  • सदन में इस संकल्प पर बहस शुरू
  • 12.30 बजे तक पारित होगा संकल्प

रानीवाड़ा(जालोर)@11:00AM

  • पूर्व कैबिनेट विधि न्याय व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री स्व. रघुनाथ विश्नोई की धर्मपत्नी मीरा देवी विश्नोई का निधन
  • मीरा देवी विश्नोई पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी
  • स्व. रघुनाथ विश्नोई सांचौर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे चुके हैं
  • विश्नोई की धर्मपत्नी मीरा देवी के निधन होने की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई

जयपुर@10:52am

  • होटल के कमरे में युवती की हत्या
  • सांगानेर थाना इलाके की घटना
  • गला घोंट कर की गई है युवती की हत्या
  • कल शाम ही एक युवक के साथ आई थी युवती
  • दोनो एक साथ ठहरे थे कमरे में
  • घटना के बाद से युवक है फरार
  • पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर

जोधपुर@10:43AM

  • भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान पहुंचे जोधपुर
  • हवाई मार्ग से पहुंचे जोधपुर
  • 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे जोधपुर
  • निजी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

जयपुर@10:44AM

  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीएए के खिलाफ कांग्रेस के प्रस्ताव को गलत बताया
  • विदेशों से जुल्मो से लोग परेशान होकर भारत आए उन्हें सरकार नागरिकता देने का काम करेगी
  • इसमें इसी तरह का विरोध नहीं होना चाहिए

नागौर@9:55AM

  • नागौर की 48 पचायतों और 4 पंचायत समितियों में ही दोबारा निकलेगी लॉटरी
  • 8 पंचायत समिति में बाकी रहे पंचायत राज के चुनाव और अप्रैल मध्य में होंगे
  • रिया, बड़ी, डेगाना, मेड़ता का पुनर्गठन कर के भैरुंदा पंचायत समिति का नवसृजन किया गया था 
  • अब प्रधान की लॉटरी दोबारा निकाली जाएगी
  • 281 पंचायतों में चुनाव होने बाकी
  • विश्व प्रसिद्ध श्री बाबा रामदेव पशु मेले का आगाज झंडारोहण के साथ आज से शुरू
  • 30 जनवरी को सफेद चिट्ठी के साथ पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिए जाएंगे
  • 29 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
  • वाटर बॉक्स चौराहा, जोधपुर बाईपास, बीकानेर रोड, गुडला रोड पर चौकी स्थापित
  • आज से धारा 144 लागू
  • गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं के अधिकारी कार्मिक और प्रतिभाओं का जिला स्तर पर होगा सम्मान
  • 26 जनवरी को सम्मानित होंगे जिले के 8 खिलाड़ी 50 कर्मचारी 4 भामाशाह
  • जिला स्तरीय समारोह जिला स्टेडियम में होगा आयोजित

जयपुर@8:30AM

  • राजस्थान विधानसभा में आज होगा सीएए कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास
  • प्रदेश सरकार लाएगी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव 
  • भाजपा करेगी विरोध, लेकिन बहुमत के आधार पर होगा प्रस्ताव पास
  • हंगामा होने के आसार
  • राजस्थान विधानसभा में आज sc-st को मिलने वाला आरक्षण बढ़ाया जाएगा 10 साल के लिए 
  • केंद्र सरकार के पास करने के बाद आज 25 जनवरी तक राज्य सरकार को भी करना है इस कानून को पास 
  • सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर इस कानून पर राज्य सरकार के प्रस्ताव को कर देंगे पास
  • विधानसभा में आज नहीं होगा शून्यकाल और प्रश्नकाल 
  • लंबे समय के बाद शनिवार को होगी सदन की कार्रवाई
  • SMS मेडिकल कॉलेज से खबर
  • आरडी होस्टल में घुसे तीन चोर
  • वाहन और वाहन पार्ट्स चुराने घुसे थे चोर
  • एक रेजीडेंट ने किया विरोध तो उस पर किया हमला
  • बड़ी बात ये कि आज सुबह 6 बजे की है ये घटना
  • पार्किंग में खड़े वाहनों के पुर्जे किये चोरों ने गायब
  • रेजीडेंट्स में चोरी की घटना से रोष

बीकानेर@8:26am

  • श्रीडूंगरगढ़ हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर
  • हादसे में एक जिंदा व्यक्ति जला 
  • आग बुझाने के किए जा रहे हैं प्रयास
  • सीओ धर्माराम गिला और पुलिस मौके पर मौजूद
  • हाईवे पर यातायात करवाया जा रहा है सुचारू
  • NH11 पर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

जयपुर@8:12am

  • ब्रिटिश डिप्टी कमिश्नर पीटर कुक ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात
  • शुक्रवार रात पूनिया के निवास पर पहुंचकर की मुलाकात 
  • पूनिया ने पीटर कुक को दी एक पुस्तक भेंट की
  • सुनील अंबर द्वारा लिखित आर एस एस 21वीं सदी के रोड मैप से जुड़ी किताब की भेंट 
  • राजनीति शिक्षा और संस्कृति आदि से जुड़े विषयों पर भी हुई चर्चा

चूरू@7:31AM 

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल आज जाएंगे चूरू
  • शाम 7:30 बजे पहुंचेंगे चूरू
  • रात्रि विश्राम करेंगे सर्किट हाउस में
  • कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
  • जयपुर में 28 जनवरी को होने वाली कांग्रेस की रैली की तैयारियों को लेकर चूरू में बैठक आज 
  • चूरू कांग्रेस के ब्लाक कार्यालय में होगी बैठक
  • चूरू शहर एवं चूरू देहात ब्लॉक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे बैठक में शामिल
Intro:Body:

Breaking news


Conclusion:
Last Updated : Jan 25, 2020, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.