जयपुर. प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी प्रभारी लगा दिए हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर इसकी घोषणा हो गई है. सभी निकाय वाले जिलों में आरएलपी ने अपने प्रदेश के पदाधिकारियों और विधायकों को भी जिम्मेदारी सौंपी है.
प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश लांबा को अजमेर प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह बाड़मेर में प्रदेश महामंत्री उदा राम बेनीवाल, बीकानेर में महिला मोर्चा अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी, भीलवाड़ा में विधायक नारायण बेनीवाल, बूंदी में प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम को प्रभारी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कड़वासरा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
प्रतापगढ़ में प्रदेश मंत्री कालूराम जाट, चित्तौड़गढ़ में शंकरलाल नारोलिया, चूरू में प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल, डूंगरपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ नैण, हनुमानगढ़ में प्रदेश मंत्री सुरेश बिश्नोई, जैसलमेर में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रऊफ, जालौर में प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल को प्रभारी और प्रदेश मंत्री प्रताप आंजना को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह झालावाड़ में प्रदेश मंत्री बाबू रहेड़ा, झुंझुनू में राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी को प्रभारी और प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष रणधीर चौधरी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग को नागौर जिले में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश जाजुन्दा को प्रभारी और रामनिवास हरितवाल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. राजसमन्द में प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव को सीकर की जिम्मेदारी दी गई है. टोंक जिले में प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना और प्रदेश मंत्री बाबू रेहड़ा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है. उदयपुर जिले में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विवेक कुमार माचरा को जिम्मेदारी दी गई है.