जयपुर. प्रदेश में सोमवार को 10वीं की शेष परीक्षाएं शुरू की गई. इसके तहत राजधानी के सभी परीक्षा सेंटर्स पर 10वीं के सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ. इस दौरान स्कूलों में बच्चों को दूर-दूर बैठाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. साथ ही सभी बच्चों को मास्क लगाना भी अनिवार्य रखा गया. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश देने से पहले परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
इसके साथ ही स्कूल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों के हाथों को सैनिटाइज करवाया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ अंदर प्रवेश दिया गया. हालांकि, परीक्षा खत्म होने के बाद एक साथ सारे स्टूडेंट्स बाहर निकले तो इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई.
वहीं, सिटी ट्रांसपोर्ट सेवाएं बंद होने की वजह से बच्चों को उनके पेरेंट्स परीक्षा सेंटर पर लेने पहुंचे. कई विद्यार्थी तो टैक्सी और ऑटो रिक्शा के चक्कर में घंटों इंतजार करते रहे तो वहीं कई विद्यार्थी पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े.
पढ़ें- राजनीति में किसानों का 'राजदूत' हूं, इसलिए पहले BJP और अब AAP छोड़ी : रामपाल जाट
परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा होने से पहले चिंता सता रही थी कि पेपर कैसा होगा, लेकिन पेपर बहुत अच्छा हुआ. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद छुट्टी होने पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई.
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से हस्तक्षेप करने से इनकार करने के बाद सोमवार से परीक्षाओं को आयोजित किया गया है. परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की गाइडलाइन भी जारी की गई. तमाम प्रयासों के बाद भी कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाई.
पढ़ें- 'अनलॉक-2.0' में जयपुर एयरपोर्ट से शुरू हो सकती हैं 11 नई फ्लाइटें, जानें
दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन से पहले 12 मार्च से 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था, जो 19 मार्च को स्थगित कर दी गई थी. वहीं हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षा पहले हो चुकी है. इसके साथ ही सोमवार को सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ और मंगलवार को गणित का पेपर होगा. वहीं, परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे का रखा गया है.
मार्च में 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 5685 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए 521 परीक्षा केंद्र और बनाए गए हैं. राजधानी जयपुर में करीब 1.34 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत है.