ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र में भाजपा लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय - Rajasthan BJP news

राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. जिसमें गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. इसका निर्णय बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इसकी जानकारी दी.

Rajasthan BJP news, No confidence motion, BJP Legislature Party meeting
गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी लाए अविश्वास प्रस्ताव
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा के सत्र में भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान सदन में रखने के लिए अविश्वास प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया और उस पर विधायकों के साइन भी ले लिए गए. यह जानकारी ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी.

गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी लाए अविश्वास प्रस्ताव

कटारिया ने कहा कि जिस तरह प्रदेश कांग्रेस सरकार दो घरों में बैठी नजर आ रही है, उससे प्रदेश की जनता के विकास कार्य अटक गए हैं और जनता भी व्यस्त है. ऐसी स्थिति में बीजेपी सशक्त विपक्ष के नाते सत्र के पहले दिन सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने के पीछे बीजेपी की क्या रणनीति है उसके खुलासे से कटारिया बचते रहे.

पढ़ें- अब BJP में बयानबाजी, सिंघवी बोले- मैं वसुंधरा की लीडरशिप को मानता हूं

लेकिन भाजपा विधायकों की मौजूदा संख्या 72 है और आरएलपी के 3 विधायकों को मिलाकर यह संख्या सदन में 75 होती है. ऐसे में यदि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव ला रही है तो उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए अन्य निर्दलीय या बागी कांग्रेसी विधायकों की भी मदद लेनी होगी.

इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि अभी हमारे पास केवल हमारे ही विधायक है और सदन में जब हम प्रस्ताव लेकर आएंगे तो जो भी सरकार के खिलाफ होगा वह हमारे साथ जुड़ जाएगा. सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मिनिमम 40 विधायकों के हस्ताक्षर होना आवश्यक है. लेकिन बीजेपी जो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है उसमें अपने और सहयोगी विधायकों के सभी के साइन करवाए है.

जयपुर. प्रदेश में बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा के सत्र में भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान सदन में रखने के लिए अविश्वास प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया और उस पर विधायकों के साइन भी ले लिए गए. यह जानकारी ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी.

गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी लाए अविश्वास प्रस्ताव

कटारिया ने कहा कि जिस तरह प्रदेश कांग्रेस सरकार दो घरों में बैठी नजर आ रही है, उससे प्रदेश की जनता के विकास कार्य अटक गए हैं और जनता भी व्यस्त है. ऐसी स्थिति में बीजेपी सशक्त विपक्ष के नाते सत्र के पहले दिन सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने के पीछे बीजेपी की क्या रणनीति है उसके खुलासे से कटारिया बचते रहे.

पढ़ें- अब BJP में बयानबाजी, सिंघवी बोले- मैं वसुंधरा की लीडरशिप को मानता हूं

लेकिन भाजपा विधायकों की मौजूदा संख्या 72 है और आरएलपी के 3 विधायकों को मिलाकर यह संख्या सदन में 75 होती है. ऐसे में यदि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव ला रही है तो उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए अन्य निर्दलीय या बागी कांग्रेसी विधायकों की भी मदद लेनी होगी.

इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि अभी हमारे पास केवल हमारे ही विधायक है और सदन में जब हम प्रस्ताव लेकर आएंगे तो जो भी सरकार के खिलाफ होगा वह हमारे साथ जुड़ जाएगा. सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मिनिमम 40 विधायकों के हस्ताक्षर होना आवश्यक है. लेकिन बीजेपी जो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है उसमें अपने और सहयोगी विधायकों के सभी के साइन करवाए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.