जयपुर. पांच राज्यों में कांग्रेस की हुई हार के बाद पार्टी ने इन राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा. लेकिन इस पर भी भाजपा ने कांग्रेस (Rajasthan BJP targets Congress) की चुटकी ली है. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि इस्तीफा प्रदेश अध्यक्षों को नहीं बल्कि हार के जिम्मेदारों को देना चाहिए. इस हार के असली जिम्मेदार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी है.
शर्मा ने कहा कि बीमारी न्यूरो की है और इलाज ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से करवा रहे हैं, तो इलाज कैसे होगा? विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो चुका है. कांग्रेस में केवल और केवल चापलूसी, चाटुकारिता वाले नेता ही बचे हैं, जो केवल अपने को बचाने के लिए उनकी तारीफ करते हैं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को नीतिगत निर्णय करने चाहिए ताकि लोग उन पर विश्वास करें.
पढ़ें- एक्शन मोड में सोनिया गांधी, पांच प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा
प्रभारियों से भी मांगे इस्तीफा: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान पर रामलाल शर्मा ने कहा (Ramlal Sharma on Kapil Sibal Statement) कि सत्य बहुत कड़वा होता है. सत्य को पचाने के लिए जिगर चाहिए. प्रदेश के मुखिया अपने को बचाने के लिए उन्हें नकार रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांग रही है. लेकिन प्रभारियों से इस्तीफा क्यों नहीं मांगे जा रहे हैं? शर्मा ने कहा कि अगर प्रभारियों से इस्तीफा मांगेंगे भी तो केवल 4 से ही मांगेंगे. पांचवीं प्रभारी तो गांधी परिवार से ही है जो इस्तीफा मांगने वालों में से है. बता दें, कपिल सिब्बल ने कहा था कि अब वक्त आ गया है कि घर की कांग्रेस की जगह सबकी कांग्रेस बनाई जाए. उन्होंने गांधी परिवार को पार्टी नेतृत्व छोड़ने की सलाह भी दी थी.
सीएम सलाहकार को सदन से निकालने का मामला: विधानसभा में मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा को मार्शल की सहायता से बाहर निकालने के मामले में बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार की ही सुनवाई नहीं हो रही. कांग्रेस की अंदरूनी कलह आने वाले समय में एक विस्फोट का रूप लेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी कांग्रेस की ही होगी.