जयपुर. नए साल में प्रवेश से पहले प्रदेश की राजनीति ट्विटर पर भड़क रही है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बुधवार अलसुबह ही ट्वीट कर प्रदेश की गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि "वीक गहलोत के राज में पर्चे से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सबकी लीक".
-
पर्चे लीक-गहलोत वीक
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कभी सरकार का उपमुख्यमंत्री लीक,कभी सरकार के विधायक लीक,कभी पार्टी के पदाधिकारी लीक,कभी परीक्षा के पर्चे लीक,कभी विधायकों की चिट्ठी लीक और इसका कारण सिर्फ एक- प्रदेश का मुख्यमंत्री वीक
वीक गहलोत के राज में पर्चे से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सब लीक! #WeakGehlot
">पर्चे लीक-गहलोत वीक
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 30, 2020
कभी सरकार का उपमुख्यमंत्री लीक,कभी सरकार के विधायक लीक,कभी पार्टी के पदाधिकारी लीक,कभी परीक्षा के पर्चे लीक,कभी विधायकों की चिट्ठी लीक और इसका कारण सिर्फ एक- प्रदेश का मुख्यमंत्री वीक
वीक गहलोत के राज में पर्चे से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सब लीक! #WeakGehlotपर्चे लीक-गहलोत वीक
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 30, 2020
कभी सरकार का उपमुख्यमंत्री लीक,कभी सरकार के विधायक लीक,कभी पार्टी के पदाधिकारी लीक,कभी परीक्षा के पर्चे लीक,कभी विधायकों की चिट्ठी लीक और इसका कारण सिर्फ एक- प्रदेश का मुख्यमंत्री वीक
वीक गहलोत के राज में पर्चे से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सब लीक! #WeakGehlot
बुधवार सुबह ही पूनिया ने ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया. अपनी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पर्चे लीक गहलोत वीक. कभी सरकार का उपमुख्यमंत्री लीक, कभी सरकार के विधायक लीक, कभी पार्टी के पदाधिकारी लीक, कभी परीक्षा के प्रचलित कभी विधायकों की चिट्ठी लीक और इसका कारण सिर्फ एक प्रदेश का मुख्यमंत्री वीक. पूनियां ने यह ट्वीट #weakGehlot के साथ चलाया. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी इस ट्वीट को री ट्वीट किया.
आज दिन भर चलेगा बैठकों का दौरः
प्रदेश कार्यालय में बुधवार को दिनभर बैठकों का दौर चलेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दोपहर करीब 11 बजे जयपुर संभाग से जुड़ी संगठनात्मक बैठक लेंगे. जिसमें जयपुर संभाग से आने वाले सभी जिलों के संगठन प्रभारी, संभाग प्रभारी, संभाग में रहने वाले प्रदेश के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिले के महामंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. हालांकि इस बैठक में जनप्रतिनिधियों को अलग से बुलाया गया है. जयपुर संभाग से जुड़े विधायक, सांसद, विधायक प्रत्याशी को दोपहर 1 बजे इस बैठक में बुलाया गया है.