ETV Bharat / city

सोनिया गांधी को खुश करने के लिए संघ को कोसना बंद करें डोटासरा, RAS प्रकरण में दें इस्तीफा : भाजपा - भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) की RSS के खिलाफ की बयानबाजी को फोबिया बताया है. उन्होंने डोटासरा को आरएएस (RAS 2018 Result) में रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के कथित मामले में इस्तीफा देने और न्यायिक जांच के लिए तैयार रहने की बात कही है.

Education minister govind singh dotasara
Education minister govind singh dotasara
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 11:49 AM IST

जयपुर. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर लग रहे आरोपो पर बीजेपी पूरी तरह आक्रामक है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को आरएसएस का मानो एक फोबिया हो गया है. उन्होंने कहा वह अपनी नेता सोनिया गांधी को खुश करने के लिए लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

रामलाल शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले व्यख्याता फिर पुस्तकालय शिक्षक भर्ती और अब आरएएस भर्ती में अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के ऊपर लग रहा है. ऐसे में उन्हें चाहिए कि वह अपने पद से इस्तीफा दें और जांच की मांग के लिए पहल करें. प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आखिर एक मंत्री के रिश्तेदारों को इस तरह से भर्तियों में कैसे प्राथमिकता के साथ नौकरी मिल रही है.

पढ़ें: सोनिया गांधी का फोकस अब पायलट-गहलोत चैप्टर पर, कैबिनेट विस्तार जुलाई में संभव, KC वेणुगोपाल और माकन आज आएंगे जयपुर

रामलाल शर्मा ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा RSS के खिलाफ जिस तरह के बयान दे रहे हैं उसकी दो ही वजह सामने आ रही हैं. एक तो गोविंद सिंह डोटासरा अपनी बयानबाजी से सोनिया गांधी को खुश करना चाहते हैं और दूसरा उन्हें लग रहा है कि आज अनिवार्य चुनाव में RSS से उन्हें बड़ा खतरा है. लेकिन डोटासरा को पहले खुद पर लग रहे आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देते हुए न्यायिक जांच की पहल करनी चाहिए. प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आखिर गोविंद सिंह डोटासरा के परिवार को किस तरह से भर्तियों में लाभ मिल रहा है. ऐसा नहीं है कि पहली बार की गोविंद सिंह डोटासरा पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं इससे पहले कोई पर व्याख्याता भर्ती और पुस्तकालय शिक्षक भर्ती को लेकर कई आरोप उन पर और उनके बेटे पर लगते रहे हैं.

जयपुर. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर लग रहे आरोपो पर बीजेपी पूरी तरह आक्रामक है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को आरएसएस का मानो एक फोबिया हो गया है. उन्होंने कहा वह अपनी नेता सोनिया गांधी को खुश करने के लिए लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

रामलाल शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले व्यख्याता फिर पुस्तकालय शिक्षक भर्ती और अब आरएएस भर्ती में अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के ऊपर लग रहा है. ऐसे में उन्हें चाहिए कि वह अपने पद से इस्तीफा दें और जांच की मांग के लिए पहल करें. प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आखिर एक मंत्री के रिश्तेदारों को इस तरह से भर्तियों में कैसे प्राथमिकता के साथ नौकरी मिल रही है.

पढ़ें: सोनिया गांधी का फोकस अब पायलट-गहलोत चैप्टर पर, कैबिनेट विस्तार जुलाई में संभव, KC वेणुगोपाल और माकन आज आएंगे जयपुर

रामलाल शर्मा ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा RSS के खिलाफ जिस तरह के बयान दे रहे हैं उसकी दो ही वजह सामने आ रही हैं. एक तो गोविंद सिंह डोटासरा अपनी बयानबाजी से सोनिया गांधी को खुश करना चाहते हैं और दूसरा उन्हें लग रहा है कि आज अनिवार्य चुनाव में RSS से उन्हें बड़ा खतरा है. लेकिन डोटासरा को पहले खुद पर लग रहे आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देते हुए न्यायिक जांच की पहल करनी चाहिए. प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आखिर गोविंद सिंह डोटासरा के परिवार को किस तरह से भर्तियों में लाभ मिल रहा है. ऐसा नहीं है कि पहली बार की गोविंद सिंह डोटासरा पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं इससे पहले कोई पर व्याख्याता भर्ती और पुस्तकालय शिक्षक भर्ती को लेकर कई आरोप उन पर और उनके बेटे पर लगते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.