जयपुर. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर लग रहे आरोपो पर बीजेपी पूरी तरह आक्रामक है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को आरएसएस का मानो एक फोबिया हो गया है. उन्होंने कहा वह अपनी नेता सोनिया गांधी को खुश करने के लिए लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले व्यख्याता फिर पुस्तकालय शिक्षक भर्ती और अब आरएएस भर्ती में अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के ऊपर लग रहा है. ऐसे में उन्हें चाहिए कि वह अपने पद से इस्तीफा दें और जांच की मांग के लिए पहल करें. प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आखिर एक मंत्री के रिश्तेदारों को इस तरह से भर्तियों में कैसे प्राथमिकता के साथ नौकरी मिल रही है.
रामलाल शर्मा ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा RSS के खिलाफ जिस तरह के बयान दे रहे हैं उसकी दो ही वजह सामने आ रही हैं. एक तो गोविंद सिंह डोटासरा अपनी बयानबाजी से सोनिया गांधी को खुश करना चाहते हैं और दूसरा उन्हें लग रहा है कि आज अनिवार्य चुनाव में RSS से उन्हें बड़ा खतरा है. लेकिन डोटासरा को पहले खुद पर लग रहे आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देते हुए न्यायिक जांच की पहल करनी चाहिए. प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आखिर गोविंद सिंह डोटासरा के परिवार को किस तरह से भर्तियों में लाभ मिल रहा है. ऐसा नहीं है कि पहली बार की गोविंद सिंह डोटासरा पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं इससे पहले कोई पर व्याख्याता भर्ती और पुस्तकालय शिक्षक भर्ती को लेकर कई आरोप उन पर और उनके बेटे पर लगते रहे हैं.