ETV Bharat / city

Rajasthan BJP Protest: कांग्रेस सरकार में न महिलाएं सुरक्षित, न कांग्रेस को देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चिंताः भाजपा - पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक और अलवर में हुए निर्भया प्रकरण को लेकर शनिवार को शहर भाजपा ने प्रदर्शन (Rajasthan BJP Protests) किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

Rajasthan BJP Protest
राजस्थान बीजेपी का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 5:16 PM IST

जयपुर. पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक और अलवर में हुए निर्भया प्रकरण को लेकर बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा (Rajasthan BJP Protests) खोले हुए है. शनिवार को बड़ी चौपड़ पर शहर भाजपा की ओर से प्रदर्शन किया गया. यहां प्रधानमंत्री के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. साथ ही निर्भया प्रकरण में पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने की मांग और राज्य सरकार की ओर से बरती जा रही ढिलाई के विरोध में काली पट्टी बांधकर बीजेपी महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया.

देश के दो ज्वलंत मुद्दों को लेकर शनिवार को बीजेपी कांग्रेस पर जमकर बरसी. बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि एक तरफ यूपी में प्रियंका गांधी कहती हैं 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'. लेकिन राजस्थान में होने के बावजूद अलवर की निर्भया के परिवार से मिलने की चेष्टा तक नहीं की. ये कांग्रेस की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है.

राजस्थान बीजेपी का धरना प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं शोषित हैं, उनके साथ निरंतर अत्याचार हो रहे हैं. पिछले 15 दिनों में करीब 30 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं. ये अपने आप में सरकार के लिए सोचने का विषय है. राघव शर्मा ने कहा कि 9 विधानसभाओं में बीजेपी का महिला मोर्चा कोविड-19 गाइडलाइन की पालन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. जो सरकार महिलाओं के प्रति निर्मम और असंवेदनशील हो चुकी है, उनको जगाने का काम कर रही है.

पढ़ें: अलवर मामले में मंत्री ममता भूपेश के बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा की अलका गुर्जर बोलीं- यह बयान काले चरित्र का परिचायक

मोदी की सूरक्षा में चूक को लेकर भी साधा निशाना

राघव शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब की कांग्रेस सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि 20 मिनट तक देश के प्रधानमंत्री पुल पर खड़े रहे. मौजूद किसानों को देखकर लगता है कि वो करीब 3 घंटे से वहां पर जमा थे जो इस बात को दर्शाता है कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत प्रधानमंत्री की जान को खतरे में डाला गया. बीजेपी इसकी भर्त्सना करती है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस विषय को ध्यान में लाने के लिए बड़ी चौपड़ पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. इसके जरिए ये मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है. बीजेपी ने कांग्रेस और कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस असंवेदनशील हो चुकी है. कांग्रेस ना तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा के प्रति जागरूक है और न ही महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक है.

ABVP ने मंत्री ममता भूपेश के आवास के बाहर दिया धरना

अलवर की गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आज शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंत्री ममता भूपेश के आवास के बाहर धरना दिया. उन्होंने नारेबाजी कर इस मामले को लेकर विरोध जताया. एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीना ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आज सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी गई कि यदि इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

जयपुर. पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक और अलवर में हुए निर्भया प्रकरण को लेकर बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा (Rajasthan BJP Protests) खोले हुए है. शनिवार को बड़ी चौपड़ पर शहर भाजपा की ओर से प्रदर्शन किया गया. यहां प्रधानमंत्री के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. साथ ही निर्भया प्रकरण में पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने की मांग और राज्य सरकार की ओर से बरती जा रही ढिलाई के विरोध में काली पट्टी बांधकर बीजेपी महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया.

देश के दो ज्वलंत मुद्दों को लेकर शनिवार को बीजेपी कांग्रेस पर जमकर बरसी. बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि एक तरफ यूपी में प्रियंका गांधी कहती हैं 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'. लेकिन राजस्थान में होने के बावजूद अलवर की निर्भया के परिवार से मिलने की चेष्टा तक नहीं की. ये कांग्रेस की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है.

राजस्थान बीजेपी का धरना प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं शोषित हैं, उनके साथ निरंतर अत्याचार हो रहे हैं. पिछले 15 दिनों में करीब 30 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं. ये अपने आप में सरकार के लिए सोचने का विषय है. राघव शर्मा ने कहा कि 9 विधानसभाओं में बीजेपी का महिला मोर्चा कोविड-19 गाइडलाइन की पालन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. जो सरकार महिलाओं के प्रति निर्मम और असंवेदनशील हो चुकी है, उनको जगाने का काम कर रही है.

पढ़ें: अलवर मामले में मंत्री ममता भूपेश के बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा की अलका गुर्जर बोलीं- यह बयान काले चरित्र का परिचायक

मोदी की सूरक्षा में चूक को लेकर भी साधा निशाना

राघव शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब की कांग्रेस सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि 20 मिनट तक देश के प्रधानमंत्री पुल पर खड़े रहे. मौजूद किसानों को देखकर लगता है कि वो करीब 3 घंटे से वहां पर जमा थे जो इस बात को दर्शाता है कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत प्रधानमंत्री की जान को खतरे में डाला गया. बीजेपी इसकी भर्त्सना करती है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस विषय को ध्यान में लाने के लिए बड़ी चौपड़ पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. इसके जरिए ये मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है. बीजेपी ने कांग्रेस और कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस असंवेदनशील हो चुकी है. कांग्रेस ना तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा के प्रति जागरूक है और न ही महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक है.

ABVP ने मंत्री ममता भूपेश के आवास के बाहर दिया धरना

अलवर की गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आज शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंत्री ममता भूपेश के आवास के बाहर धरना दिया. उन्होंने नारेबाजी कर इस मामले को लेकर विरोध जताया. एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीना ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आज सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी गई कि यदि इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 15, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.