ETV Bharat / city

Wind Of Change: क्या भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर होगा बदलाव! नड्डा की सीख और पूनिया का बयान कर रहा बहुत कुछ इशारा..

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Jul 31, 2022, 4:33 PM IST

मिशन 2023 सामने है तो राजनीति तो गरमानी ही है. बयानबाजी, संकेत, संदेश ऐसे गुर हैं जिनमें राजनेता पारंगत होते हैं. इन दिनों पूनिया का रिटायरमेंट को लेकर दिया बयान Political Temperature बढ़ा रहा है. गुणा भाग करने वाले इसे प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी से भी जोड़ रहे हैं.

Wind Of Change
नड्डा और पूनियां

जयपुर. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में है लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राजस्थान के कुछ प्रमुख नेता असमंजस की स्थिति में भी हैं. असमंजस प्रदेश भाजपा नेतृत्व को लेकर है. सतीश पूनिया का बतौर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष 3 साल का कार्यकाल इस साल पूरा हो जाएगा. पूनिया यथावत रहेंगे या उनका स्थान कोई दूसरा नेता लेगा इसे लेकर सुगबुगाहट हो रही है.

नड्डा के बाद पूनिया ने दी हवा: दरअसल पिछले दिनों माउंट आबू में प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अध्यक्षीय कार्यकाल और पार्टी की तैयारी को लेकर कहा था कि अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है तो तैयारी 6 वर्ष की क्यों की जाती है? नड्डा ने यह बयान किस संदर्भ में दिया वो अलग बात थी लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं ने इसे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कार्यकाल से जोड़कर देखा और इसके कई सियासी अर्थ भी निकाले. नड्डा के बयान से शुरू हुई चर्चा को हाल ही में टॉक जर्नलिज्म के मंच पर आए सतीश पूनिया के बयान ने और हवा दे दी. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मेरे संगठनात्मक नेतृत्व में भाजपा 2023 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएं. मतलब वे चाहते हैं कि पार्टी आलाकमान उन्हें बतौर अध्यक्ष विधानसभा चुनाव तक यथावत रखे.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया.

क्या बदलाव के हैं संकेत!: पहले नड्डा और फिर पूनिया का मौजूदा बयान इस बात के संकेत दे रहा है कि प्रदेश भाजपा में बहुत कुछ नया होने वाला है. कहते हैं न धुंआ वहीं दिखता है जहां चिंगारी होती है और यह चिंगारी कब आग का रूप लेगी इस पर सियासतदारों की नजरें जमी हैं. चर्चा इस बात को लेकर है की साल 2023 की शुरुआत में ही प्रदेश भाजपा में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. हो सकता है कि पूनिया को इस पद पर अगले चुनाव तक यथावत रखें या कुछ और बदलाव कर दें. क्या कुछ नया होगा यह अगले वर्ष की शुरुआत में ही साफ हो पाएगा?

टिकट वितरण में रहती है अहम भूमिका: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद चुनावी वर्ष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. गांव में टिकट वितरण के दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की अहम भूमिका भी रहती है. यही कारण है की चुनावी वर्ष में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर सबकी निगाहें रहती है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर राजस्थान में काफी घमासान मचा था. माना जा रहा था कि पार्टी आलाकमान सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाह रहे थे लेकिन वसुंधरा राजे व अन्य समर्थक नेता इसके पक्ष में नहीं थे. इसके चलते लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली रहा था. तब तक मदनलाल सैनी को सहमति से इस पद पर बैठाया गया था.

पढ़ें-राजनीति में रिटायरमेंट फार्मूला: देश में पूनिया फार्मूला लागू हो तो पीएम मोदी, वसुंधरा समेत राजस्थान के ये 17 नेता होंगे राजनीति से आउट

साल 2019 में पूनिया की ताजपोशी: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ सतीश पूनिया की नियुक्ति 14 सितंबर 2019 को हुई थी. वहीं दिसंबर 2019 में सतीश पूनिया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर विधिवत निर्वाचित भी हो गए. मतलब नियुक्ति के आधार पर देखें तो इस साल सितंबर में ही सतीश पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष पद पर 3 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. वहीं निर्वाचन के हिसाब से देखें तो 27 दिसंबर 2022 में उनका 3 साल का कार्यकाल पूरा होगा. अब पार्टी चाहे तो पूनिया लगातार यथावत रहेंगे और यदि विरोधियों की चली तो बदलाव संभव है और इस पर ही सबकी निगाहें हैं.

पढ़ें.खाचरियावास का पूनिया को जवाब...राजनीति में उम्र की बात करने वाले होते हैं कमजोर

अब तक के प्रदेशाध्यक्ष :

  • जगदीश प्रसाद माथुर - 10 अप्रैल, 1980 से 1981
  • हरिशंकर भाभड़ा - 1981 से जनवरी,1986
  • भंवरलाल शर्मा - जनवरी, 1986 से 1988
  • ललित किशोर चतुर्वेदी - दिसंबर 1988 से जुलाई 1989
  • भंवरलाल शर्मा - जुलाई 1989 से मार्च 1990
  • रामदास अग्रवाल - मार्च 1990 से 18 दिसंबर 1997
  • रघुवीर सिंह कौशल - 18 दिसंबर 1997 से 26 मई 1999
  • गुलाबचंद कटारिया 26 मई 1999 से 17 जून 2000
  • भंवर लाल शर्मा - 17 जून 2000 से 14 नवंबर 2002
  • वसुंधरा राजे - 14 नवंबर 2002 से 14 दिसंबर 2003
  • ललित किशोर चतुर्वेदी - 14 दिसंबर 2003 से 7 फरवरी 2006
  • डॉ. महेशचंद शर्मा - 7 फरवरी 2006 से 7 जनवरी 2008
  • ओमप्रकाश माथुर - 7 जनवरी 2008 से 13 जुलाई 2009
  • अरुण चतुर्वेदी - 13 जुलाई 2009 से 2 फरवरी 2013
  • वसुंधरा राजे - 2 फरवरी 2013 से 12 फरवरी 2014
  • अशोक परनामी - 12 फरवरी 2014 से 16 अप्रैल 2018
  • मदनलाल सैनी - 30 जून 2018 से 24 जून 2019
  • डॉ सतीश पूनियां - 14 सितंबर 2019 से

जयपुर. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में है लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राजस्थान के कुछ प्रमुख नेता असमंजस की स्थिति में भी हैं. असमंजस प्रदेश भाजपा नेतृत्व को लेकर है. सतीश पूनिया का बतौर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष 3 साल का कार्यकाल इस साल पूरा हो जाएगा. पूनिया यथावत रहेंगे या उनका स्थान कोई दूसरा नेता लेगा इसे लेकर सुगबुगाहट हो रही है.

नड्डा के बाद पूनिया ने दी हवा: दरअसल पिछले दिनों माउंट आबू में प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अध्यक्षीय कार्यकाल और पार्टी की तैयारी को लेकर कहा था कि अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है तो तैयारी 6 वर्ष की क्यों की जाती है? नड्डा ने यह बयान किस संदर्भ में दिया वो अलग बात थी लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं ने इसे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कार्यकाल से जोड़कर देखा और इसके कई सियासी अर्थ भी निकाले. नड्डा के बयान से शुरू हुई चर्चा को हाल ही में टॉक जर्नलिज्म के मंच पर आए सतीश पूनिया के बयान ने और हवा दे दी. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मेरे संगठनात्मक नेतृत्व में भाजपा 2023 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएं. मतलब वे चाहते हैं कि पार्टी आलाकमान उन्हें बतौर अध्यक्ष विधानसभा चुनाव तक यथावत रखे.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया.

क्या बदलाव के हैं संकेत!: पहले नड्डा और फिर पूनिया का मौजूदा बयान इस बात के संकेत दे रहा है कि प्रदेश भाजपा में बहुत कुछ नया होने वाला है. कहते हैं न धुंआ वहीं दिखता है जहां चिंगारी होती है और यह चिंगारी कब आग का रूप लेगी इस पर सियासतदारों की नजरें जमी हैं. चर्चा इस बात को लेकर है की साल 2023 की शुरुआत में ही प्रदेश भाजपा में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. हो सकता है कि पूनिया को इस पद पर अगले चुनाव तक यथावत रखें या कुछ और बदलाव कर दें. क्या कुछ नया होगा यह अगले वर्ष की शुरुआत में ही साफ हो पाएगा?

टिकट वितरण में रहती है अहम भूमिका: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद चुनावी वर्ष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. गांव में टिकट वितरण के दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की अहम भूमिका भी रहती है. यही कारण है की चुनावी वर्ष में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर सबकी निगाहें रहती है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर राजस्थान में काफी घमासान मचा था. माना जा रहा था कि पार्टी आलाकमान सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाह रहे थे लेकिन वसुंधरा राजे व अन्य समर्थक नेता इसके पक्ष में नहीं थे. इसके चलते लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली रहा था. तब तक मदनलाल सैनी को सहमति से इस पद पर बैठाया गया था.

पढ़ें-राजनीति में रिटायरमेंट फार्मूला: देश में पूनिया फार्मूला लागू हो तो पीएम मोदी, वसुंधरा समेत राजस्थान के ये 17 नेता होंगे राजनीति से आउट

साल 2019 में पूनिया की ताजपोशी: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ सतीश पूनिया की नियुक्ति 14 सितंबर 2019 को हुई थी. वहीं दिसंबर 2019 में सतीश पूनिया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर विधिवत निर्वाचित भी हो गए. मतलब नियुक्ति के आधार पर देखें तो इस साल सितंबर में ही सतीश पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष पद पर 3 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. वहीं निर्वाचन के हिसाब से देखें तो 27 दिसंबर 2022 में उनका 3 साल का कार्यकाल पूरा होगा. अब पार्टी चाहे तो पूनिया लगातार यथावत रहेंगे और यदि विरोधियों की चली तो बदलाव संभव है और इस पर ही सबकी निगाहें हैं.

पढ़ें.खाचरियावास का पूनिया को जवाब...राजनीति में उम्र की बात करने वाले होते हैं कमजोर

अब तक के प्रदेशाध्यक्ष :

  • जगदीश प्रसाद माथुर - 10 अप्रैल, 1980 से 1981
  • हरिशंकर भाभड़ा - 1981 से जनवरी,1986
  • भंवरलाल शर्मा - जनवरी, 1986 से 1988
  • ललित किशोर चतुर्वेदी - दिसंबर 1988 से जुलाई 1989
  • भंवरलाल शर्मा - जुलाई 1989 से मार्च 1990
  • रामदास अग्रवाल - मार्च 1990 से 18 दिसंबर 1997
  • रघुवीर सिंह कौशल - 18 दिसंबर 1997 से 26 मई 1999
  • गुलाबचंद कटारिया 26 मई 1999 से 17 जून 2000
  • भंवर लाल शर्मा - 17 जून 2000 से 14 नवंबर 2002
  • वसुंधरा राजे - 14 नवंबर 2002 से 14 दिसंबर 2003
  • ललित किशोर चतुर्वेदी - 14 दिसंबर 2003 से 7 फरवरी 2006
  • डॉ. महेशचंद शर्मा - 7 फरवरी 2006 से 7 जनवरी 2008
  • ओमप्रकाश माथुर - 7 जनवरी 2008 से 13 जुलाई 2009
  • अरुण चतुर्वेदी - 13 जुलाई 2009 से 2 फरवरी 2013
  • वसुंधरा राजे - 2 फरवरी 2013 से 12 फरवरी 2014
  • अशोक परनामी - 12 फरवरी 2014 से 16 अप्रैल 2018
  • मदनलाल सैनी - 30 जून 2018 से 24 जून 2019
  • डॉ सतीश पूनियां - 14 सितंबर 2019 से
Last Updated : Jul 31, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.