ETV Bharat / city

Satish Poonia targets Congress: पूनिया ने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ देखी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स',कांग्रेस-नेहरू को लेकर कही यह बात.... - Satish Poonia targets Congress

गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ सिनेमा हॉल में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (Satish Poonia watched movie The Kashmir Files) देखी. इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस के लगाए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि फिल्म देखने या टैक्स फ्री करने का धार्मिक भावनाओं से कोई ताल्लुक नहीं है, क्योंकि इस देश में सदियों से हर पंथ और मजहब के लोग रहते आए हैं.

Satish Poonia watched movie The Kashmir Files
पूनिया ने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ देखी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 9:41 PM IST

जयपुर. कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के साथ ही इस पर सियासत भी जारी है. भाजपा राजस्थान में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है और अब पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिनेमाघर बुक करके फिल्म भी देख रहे हैं. गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ सिनेमा हॉल में यह फिल्म देखी. इस दौरान पूनिया के निशाने पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (Satish Poonia targets Congress) रही.

पूनिया सेठी कॉलोनी स्थित एक सिनेमाघर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यह फिल्म देखने पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'कश्मीर हमारा है' और पूनिया को लेकर भी कई नारे लगाए. फिल्म देखने को लेकर चल रही सियासत और कांग्रेसी नेताओं के बयान पर पूनिया जमकर बरसे. पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि यह फिल्म समाज को एक संदेश देती है और भविष्य में भी इस देश में सुख, शांति और सद्भाव बना रहे, इसका भी संदेश देती है.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

पढ़ें: 'The Kashmir Files' फिल्म पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान, कही ये बड़ी बात

इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस के लगाए आरोपों को निराधार बताया और यह भी कहा कि फिल्म देखने या टैक्स फ्री करने का धार्मिक भावनाओं से कोई ताल्लुक नहीं है, क्योंकि इस देश में सदियों से हर पंथ और मजहब के लोग रहते आए हैं. इनका इस देश की एकता और अखंडता में योगदान भी रहा और शहादत भी रही, लेकिन कांग्रेस और 'नेहरूजी' को सत्ता चाहिए थी. सत्ता की इस लालसा के कारण देश का विभाजन हुआ. देश के विभाजन के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी. लिहाजा आज कांग्रेस जो सवाल उठाती है, उसकी जिम्मेदार भी वही है.

पढ़ें: भाजपा ने गहलोत सरकार से की 'The Kashmir Files' को टैक्स फ्री करने की मांग

पूनिया ने कहा देश में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, तुष्टीकरण...यह सब कांग्रेस की ही देन है. अब कांग्रेस को लगता है कि उसका जनाधार खिसक रहा है. देश के नक्शे पर कांग्रेस खत्म हो रही है, क्योंकि लोगों ने कांग्रेस की हकीकत समझ ली है. उन्होंने यह भी कहा कि अब कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर चर्चा होना शुरू हुई है और केंद्र की मोदी सरकार ने चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो या फिर कश्मीर में विवादित धाराओं को हटाने की, हर काम में अपनी दृढ़ता दिखाई है.

पढ़ें: Controversy On The Kashmir Files: कांग्रेस के नेता बोले आरएसएस एजेंडे पर बनी फिल्म, लगे बैन

बुलडोजर का दिया प्रतीक चिन्ह: पूनिया जब सिनेमाघर पहुंचे, तो इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने 'भारत माता की जय' और 'कश्मीर हमारा है' के नारे लगाए. इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने 'सतीश पूनिया कमल निशान, मांग रहा है राजस्थान' के नारे भी लगाए. पूनिया ने फिल्म देखने से पहले मल्टीप्लेक्स में आई एक स्टूडेंट से बात कर फिल्म के बारे में भी पूछा. साथ ही यूथ के विकास और आगे बढ़ाने के लिए देश की मोदी सरकार द्वारा की जा रहे कार्यों को भी साझा किया.

जयपुर. कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के साथ ही इस पर सियासत भी जारी है. भाजपा राजस्थान में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है और अब पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिनेमाघर बुक करके फिल्म भी देख रहे हैं. गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ सिनेमा हॉल में यह फिल्म देखी. इस दौरान पूनिया के निशाने पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (Satish Poonia targets Congress) रही.

पूनिया सेठी कॉलोनी स्थित एक सिनेमाघर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यह फिल्म देखने पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'कश्मीर हमारा है' और पूनिया को लेकर भी कई नारे लगाए. फिल्म देखने को लेकर चल रही सियासत और कांग्रेसी नेताओं के बयान पर पूनिया जमकर बरसे. पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि यह फिल्म समाज को एक संदेश देती है और भविष्य में भी इस देश में सुख, शांति और सद्भाव बना रहे, इसका भी संदेश देती है.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

पढ़ें: 'The Kashmir Files' फिल्म पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान, कही ये बड़ी बात

इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस के लगाए आरोपों को निराधार बताया और यह भी कहा कि फिल्म देखने या टैक्स फ्री करने का धार्मिक भावनाओं से कोई ताल्लुक नहीं है, क्योंकि इस देश में सदियों से हर पंथ और मजहब के लोग रहते आए हैं. इनका इस देश की एकता और अखंडता में योगदान भी रहा और शहादत भी रही, लेकिन कांग्रेस और 'नेहरूजी' को सत्ता चाहिए थी. सत्ता की इस लालसा के कारण देश का विभाजन हुआ. देश के विभाजन के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी. लिहाजा आज कांग्रेस जो सवाल उठाती है, उसकी जिम्मेदार भी वही है.

पढ़ें: भाजपा ने गहलोत सरकार से की 'The Kashmir Files' को टैक्स फ्री करने की मांग

पूनिया ने कहा देश में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, तुष्टीकरण...यह सब कांग्रेस की ही देन है. अब कांग्रेस को लगता है कि उसका जनाधार खिसक रहा है. देश के नक्शे पर कांग्रेस खत्म हो रही है, क्योंकि लोगों ने कांग्रेस की हकीकत समझ ली है. उन्होंने यह भी कहा कि अब कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर चर्चा होना शुरू हुई है और केंद्र की मोदी सरकार ने चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो या फिर कश्मीर में विवादित धाराओं को हटाने की, हर काम में अपनी दृढ़ता दिखाई है.

पढ़ें: Controversy On The Kashmir Files: कांग्रेस के नेता बोले आरएसएस एजेंडे पर बनी फिल्म, लगे बैन

बुलडोजर का दिया प्रतीक चिन्ह: पूनिया जब सिनेमाघर पहुंचे, तो इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने 'भारत माता की जय' और 'कश्मीर हमारा है' के नारे लगाए. इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने 'सतीश पूनिया कमल निशान, मांग रहा है राजस्थान' के नारे भी लगाए. पूनिया ने फिल्म देखने से पहले मल्टीप्लेक्स में आई एक स्टूडेंट से बात कर फिल्म के बारे में भी पूछा. साथ ही यूथ के विकास और आगे बढ़ाने के लिए देश की मोदी सरकार द्वारा की जा रहे कार्यों को भी साझा किया.

Last Updated : Mar 17, 2022, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.