जयपुर. राजस्थान भाजपा में संगठनात्मक विस्तार का दौर (Rajasthan BJP organization expansion) जारी है. पार्टी प्रदेश नेतृत्व में अब महिला मोर्चा में जिला प्रभारियों की घोषणा (Rajasthan BJP Mahila Morcha district incharge list issued) की है. खास बात यह है कि जिलों में लगाए गए प्रभारियों में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मुंदड़ा को ही जयपुर शहर और जयपुर देहात उत्तर जिले का प्रभारी (State president Alka Mundra became district president) बनाया गया है जो चर्चा का विषय भी बना हुआ है. मूंदड़ा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते राजस्थान में इस मोर्चे की मुखिया भी हैं.
सांसद रंजीता कोली के साथ मोर्चा पदाधिकारियों को भी जिले की जिम्मेदारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर जारी की गई महिला मोर्चा जिला प्रभारियों की सूची में भरतपुर से महिला सांसद रंजीता कोली को भी बारां और बूंदी जिले का प्रभारी बनाया गया है. वहीं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलका मूंदड़ा को जयपुर शहर और देहात उत्तर के प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी. इसी तरह जयपुर देहात दक्षिण में बादाम वर्मा, दौसा में शिखा वेद और अलवर उत्तर और दक्षिण में उर्मिला जोशी को जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें. Sachin Pilot Big Statement: 22 महीने का ही समय बचा, सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए पद और सम्मान
इसी तरह सुमन मीणा को कोटा शहर और कोटा देहात जिले का प्रभारी बनाया गया है. महिला मोर्चा में पदाधिकारी सरिता गैना को जोधपुर शहर और जोधपुर देहात उत्तर जिले का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह मोर्चे में प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग को पाली और सिरोही जिले का प्रभारी बनाया गया है. सूची में अंजू मिश्रा को झुंझुनू और चूरू जिले में मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं स्नेहा कंबोज को बूंदी जिले की मोर्चा प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. सूची में सभी 44 संगठनात्मक जिलों में प्रभारी बनाए गए हैं.
राजेंद्र राठौड़ ने री-ट्वीट की सूची, तारीख में साल बदला
राजस्थान महिला मोर्चा जिला प्रभारियों की यह सूची शुक्रवार को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने री-ट्वीट की है. ये सूची बीजेपी राजस्थान के टि्वटर हैंडल पर जारी की गई थी जिसे राठौड़ ने रीट्वीट करते हुए मोर्चे के सभी नए जिला प्रभारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. हालांकि जो सूची ट्वीट की गई है उसमें तारीख 9 जनवरी 2021 अंकित है जबकि वर्ष 2022 चल रहा है. हालांकि जिला स्तर पर प्रभारी हाल ही में बनाए जाने की बात महिला मोर्चा से जुड़ी कई प्रदेश की पदाधिकारी स्वीकार कर रहीं हैं.