ETV Bharat / city

Rape case against Mahesh Joshi Son: मामले में भाजपा नेताओं की चुप्पी, नाम लेने से बच रहे नेता लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव... - Rape case against Mahesh Joshi son

मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला (Rape case against Mahesh Joshi son) दर्ज हुआ है. इस मामले में भाजपा नेताओं ने भले ही चुप्पी साध ली है लेकिन वे सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं.

Rape case against Mahesh Joshi Son
मंत्री पुत्र रेप मामले में भाजपा नेताओं की चुप्पी
author img

By

Published : May 9, 2022, 9:39 AM IST

Updated : May 9, 2022, 11:06 PM IST

जयपुर. जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले (Rape case against Mahesh Joshi son) में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में विपक्षी दल के नेताओं ने भी चुप्पी साध ली है. भाजपा के नेता खुलकर रोहित जोशी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट जरूर डाल रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर रविवार देर रात बयान जारी किया. लेकिन इसमें भी वे मंत्री महेश जोशी और उनके पुत्र का नाम लेने से बचते नजर आए. पूनिया ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और निर्दोषों की गिरफ्तारी के मामले में गहलोत सरकार पर जुबानी हमला किया. साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि ये सरकार अपनी आखिरी सांसें गिन रही है.

क्या है पूरा मामला: राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे और युवा कांग्रेस नेता रोहित जोशी के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने रोहित पर दुष्कर्म के अलावा ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने का भी गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने रोहित के खिलाफ दिल्ली दक्षिणी इलाके के सदर बाजार थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज करवाई है. हालांकि पीड़िता ने उसके साथ दुष्कर्म होने का स्थान सवाई माधोपुर बताया है जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर मामला जांच के लिए महिला थाना सवाई माधोपुर भिजवाया है.

भाजपा नेताओं ने सरकार को घेरा...

पढ़ें. Big News : महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज...पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि रोहित जोशी शादी का झांसा देकर जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक उसका शोषण करता रहा. पीड़िता जब रोहित की हरकतों का विरोध करती तो उसके साथ काफी मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने रोहित पर सवाई माधोपुर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर देहशोषण करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही पीड़िता ने रोहित पर उसके पिता महेश जोशी की धौंस दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगाए हैं.

पीड़िता ने बताया कि लगातार देहशोषण के चलते वो गर्भवती हो गई थी, लेकिन रोहित ने उसका गर्भपात करवा दिया. पीड़िता ने रोहित और उसके पिता महेश जोशी से अपने और परिवार को जान का खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 328, 312, 366, 377, 506 और 509 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे अनुसंधान के लिए महिला थाना सवाई माधोपुर को भेज दिया है.

मदन दिलावर का हमला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री के बेटे दुष्कर्म कर रहे हैं. लेकिन सरकार बलात्कार की घटनाओं को रोकने की जगह प्रोत्साहित कर रही है. विधायक और मंत्रियों के बेटों का भी हौसला बुलंद है, क्योंकि उन्हें सरकार क्लीनचिट दे रही है. यानी कि आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. इसीलिए माननीय मंत्रियों और विधायकों के परिजनों का भी हौसला बुलंद हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अलवर के राजगढ़ के विधायक जोहरी लाल मीणा का बेटा बलात्कार में शामिल था, लेकिन सरकार ने उसे क्लीन चिट दे दी है.

पढे़ें. मंत्री महेश जोशी बोले- मेरे बेटे का मामला हो या किसी और का...जहां सत्य वहीं मैं, लेकिन बंद हो मीडिया ट्रायल

राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी का बेटा रोहित का नाम भी बलात्कार में सामने आया है. लेकिन जिस प्रकार से हमारे विधायक जोहरी लाल जी के बेटे को बचाया गया, क्लीन चिट दी गई है. उसी तरह से रोहित जोशी को भी क्लीन चिट मिल सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी दुष्कर्म के मामले में शामिल नहीं है और सभी आरोप गलत हैं. सीएम ने ऐसा पहले भी किया था. अलवर की मूक बधिर बच्ची के साथ में दुष्कर्म हुआ. उसमें पहले सबने माना था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ, लेकिन उसको बाद में नकार दिया गया है. सीकर की घटना सामूहिक बलात्कार की है. तीन जांच टीमों ने जांच कर ली, इसके बाद भी फाइल को दबाकर रखना बड़े शर्म की बात है. इन सभी प्रकरणों में कार्रवाई होनी चाहिए.

सतीश पूनिया का बयान

अपराधी को दंड दिलाना मुख्यमंत्री का धर्मः
भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि सरकार का प्रयास अपराधियों को दंड दिलाने का होना चाहिए. यदि अपराधी को बचाया जाता है तो इससे कांग्रेस की छवि धूमिल होगी. कटारिया ने कहा कांग्रेस पार्टी के नेता और उसके परिवार के लोग अपराधों में लिप्त हैं. लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि अपराधियों को बचाने में कांग्रेस की पूरी सरकार लग जाती है. कटारिया की माने तो अपराध कोई भी करे, उसे बचाना नहीं चाहिए. अपराधी को बचाना अपराध करने से बड़ा अपराध है. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री का धर्म है कि अपराधियों को दंड मिले.

जयपुर. जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले (Rape case against Mahesh Joshi son) में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में विपक्षी दल के नेताओं ने भी चुप्पी साध ली है. भाजपा के नेता खुलकर रोहित जोशी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट जरूर डाल रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर रविवार देर रात बयान जारी किया. लेकिन इसमें भी वे मंत्री महेश जोशी और उनके पुत्र का नाम लेने से बचते नजर आए. पूनिया ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और निर्दोषों की गिरफ्तारी के मामले में गहलोत सरकार पर जुबानी हमला किया. साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि ये सरकार अपनी आखिरी सांसें गिन रही है.

क्या है पूरा मामला: राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे और युवा कांग्रेस नेता रोहित जोशी के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने रोहित पर दुष्कर्म के अलावा ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने का भी गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने रोहित के खिलाफ दिल्ली दक्षिणी इलाके के सदर बाजार थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज करवाई है. हालांकि पीड़िता ने उसके साथ दुष्कर्म होने का स्थान सवाई माधोपुर बताया है जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर मामला जांच के लिए महिला थाना सवाई माधोपुर भिजवाया है.

भाजपा नेताओं ने सरकार को घेरा...

पढ़ें. Big News : महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज...पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि रोहित जोशी शादी का झांसा देकर जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक उसका शोषण करता रहा. पीड़िता जब रोहित की हरकतों का विरोध करती तो उसके साथ काफी मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने रोहित पर सवाई माधोपुर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर देहशोषण करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही पीड़िता ने रोहित पर उसके पिता महेश जोशी की धौंस दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगाए हैं.

पीड़िता ने बताया कि लगातार देहशोषण के चलते वो गर्भवती हो गई थी, लेकिन रोहित ने उसका गर्भपात करवा दिया. पीड़िता ने रोहित और उसके पिता महेश जोशी से अपने और परिवार को जान का खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 328, 312, 366, 377, 506 और 509 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे अनुसंधान के लिए महिला थाना सवाई माधोपुर को भेज दिया है.

मदन दिलावर का हमला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री के बेटे दुष्कर्म कर रहे हैं. लेकिन सरकार बलात्कार की घटनाओं को रोकने की जगह प्रोत्साहित कर रही है. विधायक और मंत्रियों के बेटों का भी हौसला बुलंद है, क्योंकि उन्हें सरकार क्लीनचिट दे रही है. यानी कि आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. इसीलिए माननीय मंत्रियों और विधायकों के परिजनों का भी हौसला बुलंद हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अलवर के राजगढ़ के विधायक जोहरी लाल मीणा का बेटा बलात्कार में शामिल था, लेकिन सरकार ने उसे क्लीन चिट दे दी है.

पढे़ें. मंत्री महेश जोशी बोले- मेरे बेटे का मामला हो या किसी और का...जहां सत्य वहीं मैं, लेकिन बंद हो मीडिया ट्रायल

राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी का बेटा रोहित का नाम भी बलात्कार में सामने आया है. लेकिन जिस प्रकार से हमारे विधायक जोहरी लाल जी के बेटे को बचाया गया, क्लीन चिट दी गई है. उसी तरह से रोहित जोशी को भी क्लीन चिट मिल सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी दुष्कर्म के मामले में शामिल नहीं है और सभी आरोप गलत हैं. सीएम ने ऐसा पहले भी किया था. अलवर की मूक बधिर बच्ची के साथ में दुष्कर्म हुआ. उसमें पहले सबने माना था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ, लेकिन उसको बाद में नकार दिया गया है. सीकर की घटना सामूहिक बलात्कार की है. तीन जांच टीमों ने जांच कर ली, इसके बाद भी फाइल को दबाकर रखना बड़े शर्म की बात है. इन सभी प्रकरणों में कार्रवाई होनी चाहिए.

सतीश पूनिया का बयान

अपराधी को दंड दिलाना मुख्यमंत्री का धर्मः
भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि सरकार का प्रयास अपराधियों को दंड दिलाने का होना चाहिए. यदि अपराधी को बचाया जाता है तो इससे कांग्रेस की छवि धूमिल होगी. कटारिया ने कहा कांग्रेस पार्टी के नेता और उसके परिवार के लोग अपराधों में लिप्त हैं. लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि अपराधियों को बचाने में कांग्रेस की पूरी सरकार लग जाती है. कटारिया की माने तो अपराध कोई भी करे, उसे बचाना नहीं चाहिए. अपराधी को बचाना अपराध करने से बड़ा अपराध है. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री का धर्म है कि अपराधियों को दंड मिले.

Last Updated : May 9, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.