ETV Bharat / city

Farm Laws Repeal: प्रदेश भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी, बोले- केंद्रीय नेतृत्व से निर्देश मिलने पर ही देंगे बयान - Agriculture laws

पीएम मोदी के 3 कृषि कानून वापस (Agriculture laws) लेने की घोषणा के बाद राजस्थान के भाजपा नेता किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी लाइन को ध्यान में रखकर बयान देंगे.

jaipur latest news, Rajasthan Latest News
पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 8:01 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 कृषि कानून वापस लेने का ऐलान तो कर दिया लेकिन राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) के जो नेता केंद्रीय कृषि कानून का विरोध करने वालों के खिलाफ बोलते थे वो अब मीडिया के सामने चुप्पी साधे बैठे हैं. प्रदेश भाजपा नेताओं से जब इस बारे में प्रतिक्रिया लेना चाही तो उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कोई निर्देश नहीं मिलने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने जरूर इस मामले में प्रतिक्रिया दी है.

इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वही बात दोहराई जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कही है. तिवाड़ी ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री ने यह बात कही है कि कृषि कानून किसानों के हित में सोचकर हमने बनाए थे लेकिन हम किसानों को समझा नहीं सके. इसमें हमारी ही कोई गलती रही होगी.

पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी

पढ़ें. कृषि कानूनों के विरोध पर बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार...क्या बोले राजेंद्र राठौड़?

तिवाड़ी ने कहा कि किसानों के हित में जो भी कोई उचित रास्ता होगा. केंद्र सरकार उसे जरूर निकालेगी. वहीं प्रदेश भाजपा से जुड़े अन्य नेताओं ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की है. प्रदेश भाजपा से जुड़े तमाम नेता इस मामले में केंद्रीय नेताओं के वक्तव्य का इंतजार में रहे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी लाइन को ध्यान में रखकर वक्तव्य जारी करेंगे.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 कृषि कानून वापस लेने का ऐलान तो कर दिया लेकिन राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) के जो नेता केंद्रीय कृषि कानून का विरोध करने वालों के खिलाफ बोलते थे वो अब मीडिया के सामने चुप्पी साधे बैठे हैं. प्रदेश भाजपा नेताओं से जब इस बारे में प्रतिक्रिया लेना चाही तो उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कोई निर्देश नहीं मिलने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने जरूर इस मामले में प्रतिक्रिया दी है.

इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वही बात दोहराई जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कही है. तिवाड़ी ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री ने यह बात कही है कि कृषि कानून किसानों के हित में सोचकर हमने बनाए थे लेकिन हम किसानों को समझा नहीं सके. इसमें हमारी ही कोई गलती रही होगी.

पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी

पढ़ें. कृषि कानूनों के विरोध पर बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार...क्या बोले राजेंद्र राठौड़?

तिवाड़ी ने कहा कि किसानों के हित में जो भी कोई उचित रास्ता होगा. केंद्र सरकार उसे जरूर निकालेगी. वहीं प्रदेश भाजपा से जुड़े अन्य नेताओं ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की है. प्रदेश भाजपा से जुड़े तमाम नेता इस मामले में केंद्रीय नेताओं के वक्तव्य का इंतजार में रहे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी लाइन को ध्यान में रखकर वक्तव्य जारी करेंगे.

Last Updated : Nov 19, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.