जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आए भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भी इसका असर देखने को मिला. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पार्टी स्तर पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ. इस दौरान सभी नेताओंं ने अपने-अपने निवास पर ही पार्टी का स्थापना दिवस परिवारजन के साथ सेलिब्रेट किया.
पढ़ें: BJP Foundation Day पर Corona Warriors के लिए धन्यवाद प्रस्ताव अभियान शुरू
इस दिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक दिन का उपवास कर अपने घर पर पार्टी का झंडा लहराया. साथ ही मां भारती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित पार्टी से जुड़े महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.
पढ़ें: भाजपा स्थापना दिवस : प्रधानमंत्री बोले- कोरोना के खिलाफ जीत ही देश का लक्ष्य
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने निवास पर मां और पत्नी के साथ यह स्थापना दिवस मनाया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष सहित पार्टी से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी अपने अपने निवास पर इसे सेलिब्रेट किया. भाजपा मुख्यालय पर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्थापना दिवस मनाया.
पढ़ें: पीएम मोदी के आह्वान पर जोधपुर और बाड़मेर में लोगों ने घरों में जलाए दीये, एकजुटता का दिया संदेश
सतीश पूनिया के अनुसार पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस पर एक दिन का उपवास रखने की अपील की गई है, जिससे कोरोना वायरस से जंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और एकजुटता प्रदर्शित की जा सके. सभी कार्यकर्ता घर में रहकर पार्टी के महापुरुषों से संबंधित साहित्य का भी अध्ययन करेंगे और 40 लोगों से फोन के जरिए संपर्क करके पीएम केयर फंड से योगदान दिलाने में मदद करेंगे. इस दौरान आम कार्यकर्ताओं से ये भी अपील की गई कि वो अपने घर में बने हुए कम से कम 2 मास्क अन्य व्यक्तियों तक पहुंचाएं. पूनिया ने गरीबों में वितरित किए जाने वाले भोजन के पैकेट में हर कार्यकर्ताओं की ओर से एक-एक अतिरिक्त पैकेट बनाकर निर्धन लोगों को वितरित किए जाने की भी अपील की.