जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आगामी 24 फरवरी को प्रदेश का बजट रखा जाएगा, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले भाजपा ने अपनी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. यह बैठक मंगलवार दोपहर 4 बजे पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है. भाजपा प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी से जुड़े प्रदेश के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे. इस दौरान संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ ही आगामी दिनों में होने वाले 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. बैठक राजस्थान विधानसभा में बजट पेश होने के ठीक एक दिन पहले बुलाई गई है. संभवत: इस बार कोर कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी.
ये नेता हैं कोर कमेटी में शामिल
प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही राजस्थान से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल शामिल हैं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद सीपी जोशी, कनक मल कटारा, राजस्थान से राज्यसभा सांसद और पार्टी में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, पार्टी में राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी भारती बेन शियाल प्रदेश कोर कमेटी में शामिल है.