जयपुर. वैशाली नगर स्थित में आयोजित हुए 'अनस्टॉपेबल' बी-टू-बी कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों और इंडस्ट्री के महारथियों को एक मंच पर लाया गया. विभिन्न चर्चाओं के बीच कार्यक्रम में महिलाओं ने बिजनेस से जुड़ी कई परेशानियों और मुद्दों पर रोशनी डाली. कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग मंत्री शंकुन्तला रावत, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती, विधायक रफीक खान के उद्धघाटन सत्र से हुआ.
इसके बाद तीन सेशन के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों से आए पैनेलिस्ट्स ने सवाल जवाबों के जरिए महिलाओं की उद्योगों से जुड़ी हुई कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. इस दौरान फोर्टी के प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल और फोर्टी वीमेन विंग की प्रेसिडेंट नेहा गौतम ने सभी को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के दौरान लगी एग्जीबिशन में अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स के डिस्प्ले ने लोगों का ध्यान खिंचा. इसमें मेकअप एक्सपर्ट, हॉस्पिटैलिटी, पैकिंग, ज्वेलरी, गारमेंट्स, एजुकेशन आदि की स्टॉल्स पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली.
महिला सशक्तिकरण की तर्ज पर कार्यरत फोर्टी वीमेन विंग ने पहले सेशन 'स्टार्टअप्स एंड स्कैलिंग अप' को सम्बोधित करते हुए जीआईटी कमिश्नर इंडस्ट्रीज शिल्पी पुरोहित, विधिवक्ता निवेदिता शारदा, एजुकेशनिस्ट संजीव बियानी, डिपार्टमेंट ऑफ स्टार्टअप - आई स्टार्ट राजस्थान सरकार अमित पुरोहित ने नई एंटरप्रिन्योर को कंपनी रजिस्ट्रेशन और इनकम टैक्स से जुडी बारीकियों पर रोशनी डाली. वहीं दूसरे सत्र में फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, ज्वेलरी डिज़ाइनर स्मृति बोहरा, सीए श्रद्धा अग्रवाल 'ड्रेस कोड टॉक्स - देयर मोर टू वीमेन देन ड्रेसिंग अप' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए, जहां सोशल मीडिया के दौर में प्रोफेशनल गारमेंट्स और ज्वेलरी की महत्ता बताई.
शकुंतला रावत ने कहा कि आज महिलाओं की भीड़ देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. महिलाओं को उद्योगों में भी आगे आना चाहिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में भी महिलाओं के लिए विशेष छूट और कई विशेष घोषणा की है. इसके अलावा भी महिलाओं को आगे आने के लिए जो भी सुविधाओं की जरूरत होगी, हमारा विभाग वह उपलब्ध करवाएगा.