जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में शुक्रवार को तीन विधेयकों पर चर्चा के साथ ही इन्हें पारित किया जाएगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. लेकिन, आज शून्यकाल नहीं होगा. आज सदन में गैर सरकारी कार्य दिवस रखा गया है, जिसके तहत विधायक संकल्प पारित करेंगे.
विधानसभा में यह होगा आज खास
प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही. लेकिन, सदन में आज शून्यकाल नहीं होगा. महिला एवं बाल विकास, परिवहन, अल्पसंख्यक मामलात, वन, श्रम, सहकारिता, डेयरी, कृषि, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता, पशुपालन, इंदिरा गांधी नहर, सैनिक कल्याण विभाग से संबंधित सवाल होंगे.
पढ़ेंः बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने पार्टी प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
सदन में आज खास
- सदन में आज विधायक मदन दिलावर आधे घण्टे की चर्चा करेंगे
- एएसआई कंपनी रामगंज मंडी में श्रम कानूनों की अवहेलना पर चर्चा होगी
सदन में आज
- सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे.
- विधायक ज्ञानचंद पारख स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का पाली नगर परिषद में पट्टे जारी करने में की गई अनियमितताओं के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे.
सदन में आज
- विधायक जेपी चंदेलिया चिड़ावा में सीवरेज के कार्य के बाद सड़कों के खराब हालत के संबंध में ध्यान आकर्षित करेंगे.
- सदन में वित्त विभाग की एक अधिसूचना रखी जाएगी , मंत्री शांति धारीवाल सदन में अधिसूचना रखेंगे.
सदन में आज होगा गैर सरकारी कार्य
- 5 विधायकों की ओर से गैर सरकारी संकल्प प्रस्तुत किया जाएगा. विधायक शकुंतला रावत गैर सरकारी संकल्प रखेंगी.
- राज्य सरकार जन सहयोग से संचालित गौशाला के संबंध में गौशाला के लिए जमीन किसी भी किस्म की हो. उसका रजिस्ट्रेशन एवं रजिस्ट्री तहसील स्तर पर प्रावधान करने के संबंध में.
- विधायक चंद्रकांता मेघवाल सरकारी कर्मचारियों के ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन पर प्रतिबंध के संबंध में गैर सरकारी संकल्प रखेगी.
- राज्य में लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से जर्दा और जर्दा उत्पाद पर सार्वजनिक बिक्री और जर्दा सेवन पर पूर्णतया प्रतिबंध के संबंध में विधायक कालीचरण सराफ, मदन दिलावर गैर सरकारी संकल्प रखेंगे.
विधायक वासुदेव देवनानी रखेंगे गैर सरकारी संकल्प
- सभी प्रकार की थैलियों और प्लास्टिक की बोतलों पर प्रभावी रोक लगाए जाने के संबंध में.
- ऋण के कारण किसानों की आत्महत्याओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कानून बनाने के संबंध में विधायक गिरधारीलाल गैर सरकारी संकल्प रखेंगे.
तीन संशोधन विधेयक होंगे पारित
- राजस्थान मंत्री वेतन संशोधन विधेयक 2019, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2019, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद प्रतिषेध राजस्थान संशोधन विधेयक 2019 का पारित किया जाएगा.