जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने राज्य सेवा में सफल हुए युवक-युवतियों को संबोधित किया. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग से राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित युवाओं से कहा कि वे जनता से जुड़ाव रखें और लोकतंत्र के लिए निष्ठा से कार्य करें.
डॉ. जोशी ने नवचयनित अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक हकदार तक पहुंचाना जरूरी है. यह राज्य सेवा के अधिकारियों का कर्तव्य है. डॉ. जोशी ने राजसमंद जिला प्रशासन के सहयोग से डॉ. दिनेश राय सापेला एसीईओ जिला परिषद राजसमन्द की ओर से संचालित विजयी भवः योजना के तहत सफल हुए सभी 40 अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
पढ़ें: अगले विधानसभा सत्र से पहले गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार चाहती है भाजपा, ये है कारण..
डॉ. जोशी ने नव चयनित अधिकारियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया. इस मौके पर राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि राजसमंद में लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की ऑफलाइन और ऑनलाइन तैयारी करवाई गई. इसके तहत 40 अभ्यर्थी सफल हुए.
डॉ. जोशी ने इस संस्था से जुड़े दिनेश राय और नानालाल सालवी की सराहना भी की. इस कार्यक्रम में नवचयनित अधिकारियों चंदा कुंवर गोहिल नेहा राव और मीर कवर ने अपने अनुभव बताए.