ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान विधानसभा का पहला दिनः सदन से गायब रहे भाजपा के चार विधायक

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:06 AM IST

Updated : Aug 14, 2020, 11:10 PM IST

Rajasthan politics assembly session live update
Rajasthan politics assembly session live update

23:08 August 14

सतीश पूनिया ने जयपुर में हुई तेज बारिश को लेकर सरकार पर TWEET के जरिए कसा तंज

  • जयपुर में कुछ घंटे हुई तेज़ बारिश ने सरकार और प्रशासन की पोल खोल कर रख दी, @ashokgehlot51 सरकार ने सदन में भले ही आज विश्वासमत हासिल कर लिया हो, लेकिन राजधानी की जनता का विश्वास खो दिया।#jaipurrain pic.twitter.com/fR3EJllsuD

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जयपुर में हुई तेज बरसात के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार की खुली पोल
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का ट्वीट
  • तेज बरसात से अस्त व्यस्त हुए जनजीवन को लेकर किया ट्वीट
  • लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही सदन में आज विश्वास मत हासिल कर लिया हो लेकिन राजधानी की जनता का विश्वास खो दिया

20:55 August 14

राजस्थान विधानसभा का पहला दिनः सदन से गायब रहे भाजपा के चार विधायक

  • राजस्थान विधानसभा का पहला दिन
  • सदन से गायब रहे भाजपा के चार विधायक
  • गौतम मीणा, कैलाश मीणा
  • हरेंद्र निनामा, गोपीचंद मीणा रहे नदारद
  • हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं सुबह बैठक में शामिल हुए थे चारों विधायक
  • लेकिन दोपहर को जब सदन की कार्यवाही स्थगित हुई तो यह चले गए अपने काम से
  • एक विधायक की तबीयत खराब थी दूसरे के पारिवारिक मित्र की हो गई थी मौत
  • आज का दिन था अहम सदन में रहना था इन्हें उपस्थित
  • बड़ा सवाल यही क्या इसके चलते भाजपा ने अंतिम समय पर बदली अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति

19:21 August 14

सचिन पायलट ने किया TWEET

  • जनता व प्रदेश के हित में तत्परता से कार्य करना हमारी प्राथमिकता है
  • जनता से किए गए सभी वादों को पूर्ण कर प्रदेश की उन्नति ही हमारा लक्ष्य है।

19:17 August 14

सचिन पायलट ने किया TWEET- राजस्थान मेरी कर्मभूमि है

19:16 August 14

के सी वेणुगोपाल ने किया TWEET

16:31 August 14

बसपा विधायकों के दल बदल का मामलाः कोर्ट सोमवार को लिखाएगी शेष फैसला

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर कोर्ट लिखा रहा फैसला
  • दोनों याचिकाओं को एक साथ करेगा कोर्ट तय
  • जस्टिस महेंद्र गोयल पिछले 50 मिनट से लिखा रहे फैसला
  • कोर्ट सोमवार को लिखाएगी शेष फैसला
  • आज करीब एक घंटा लिखाया फैसला

16:06 August 14

विधानसभा की कार्यवाही 21 अगस्त तक के लिए स्थगित, सरकार ने जीता विश्वास मत

  • विधानसभा की कार्यवाही 21 अगस्त तक के लिए स्थगित
  • गहलोत सरकार ने जीता विश्वास मत
  • ध्वनीमत से विश्वासमत प्रस्ताव पारित

16:04 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामलाः मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर कोर्ट लिखा रहा फैसला

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर कोर्ट लिखा रहा फैसला
  • दोनों याचिकाओं को एक साथ करेगा कोर्ट तय
  • पिछले 25 मिनट से लिखाया जा रहा है फैसला

15:53 August 14

सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना-कहा आपने तय किया है कि सरकार नहीं चलने देंगे, मैने तय किया है कि सरकार गिरने नहीं दूंगा

सदन में बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में यह परंपरा नहीं रही किसी का इलीगल फोन टाइप हो और ना यह राजस्थान में हुआ है. आप लोग वापस लड़ाई शुरू करवाना चाहते हो लेकिन वह सपने आपके पूरे नहीं होंगे . यह षड्यंत्र आप लोगों का था आपकी की पार्टी का था. क्या किया आपने गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर के अंदर पूरा नंगा नाच हो रहा है. देश में डेमोक्रेसी खतरे में है. आपको चिंता होनी चाहिए कि देश में डेमोक्रेसी खतरे में है. देश में केवल 2 लोग राज कर रहे हैं. 

चुनी हुई सरकार को टॉपर करते हो क्या यह डेमोक्रेसी है. आप ऐसे कर रहे हो जैसे आपको पता नहीं सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. मैं 69 साल का हो गया हूं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं आप में से भी कई लोग इस बात के खिलाफ थे. इस तरीके की परंपरा राजस्थान में नहीं रही कि सरकार गिराई जाए. छिपकर दिल्ली गए और सुबह आकर बोले हम दिल्ली गए नहीं. छिपकर वही जाता है जो किसी षड्यंत्र में शामिल होता है. आप लोग यह तय कर चुके हो कि हम राजस्थान सरकार को चलने नहीं देंगे और मैं यह तय कर चुका हूं कि मैं किसी भी कीमत पर राजस्थान से सरकार गिरने नहीं दूंगा.

15:32 August 14

  • विस्वास मत पर गहलोत ने बोलना किया शुरू

15:19 August 14

  • मदन दिलावर की ओर से अधिवक्ता सत्यपाल जैन की बहस हुई पूरी
  • विधायक राजेन्द्र गुढा की ओर से अधिवक्ता राजीव धवन रख रहे पक्ष
  • कोर्ट में सभी पक्षों की बहस हुई पूरी

15:13 August 14

सीपी जोशी ने कहा कि अगर मुझे विधायकों को लिखित टिप्पणी देकर जवाब मांगने का अधिकार नहीं तो फिर सदन की क्या जरूरत है

  • सीपी जोशी ने कहा कि अगर मुझे विधायकों को लिखित टिप्पणी देकर जवाब मांगने का अधिकार नहीं तो फिर सदन की क्या जरूरत
  • नोटिस देने का काम सरकार की ओर से नहीं विधानसभा स्पीकर की ओर से हुआ
  • सीपी जोशी ने कहा कि नोटिस देने में सरकार का कोई रोल नहीं था यह विधान सभा सचिवालय कर रोल था
  • लिखित टिप्पणी और सोकोस में फर्क है
  • लिखित टिप्पणी मैंने मांगी और उसके बाद मैं अपने विवेक का इस्तेमाल करता मेरा यह अधिकार है अगर उसमें भी मुझे रोका जाता है तो फिर इस सदन की कोई आवश्यकता नहीं है
  • यह साफ लिखा है कि लिखित टिप्पणी मांगने का अधिकार है क्या मेरे विधायकों को पर मेरे ऊपर विश्वास नहीं था अध्यक्ष नियम और कायदों के अंतर्गत काम करें स्पीकर ने लिखित टिप्पणी मांगी और वह सरकार पर डाली जाए यह गलत है

15:12 August 14

गुलाबचंद कटारिया ने कहा-कांग्रेस का अपना झगड़ा, उसके लिए बीजेपी कैसे जिम्मेदार

  • विधानसभा में हंगामा
  • विश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष का वक्तव्य
  • कटारिया ने कहा कोंग्रेस का अपना झगड़ा
  • सड़कों पर झगड़ा आया उसके लिए बीजेपी कैसे जिम्मेदार
  • नराकार नालायक आप ने कहा बीजेपी की क्या भूमिका
  • सीएम गहलोत पर किया हमला बोले कटारिया
  • कहा जो विश्वास प्रस्ताव पहले दिन लाया जा सकता था
  • उसमे 32 दिन क्यों आगे
  • सीएम गहलोत ने बीच मे बोलते हुए कहा
  • क्या कटारिया जी आप ने बयान सुना
  • इस बीच सदन में कुछ वक्त के लिए हंगामा
  • विधानसभा अध्यक्ष ने सब किया शांत
  • कहा अध्यक्ष के होते हुए बीच मे कोई नही बोले
  • कटारिया ने विधानसभा कब बुलानी है
  • यह अधिकारी राज्यपाल का अधिकार क्षेत्र
  • सीएम का कहा कि राज भवन का घेराव जनता करेगी , ओर हमारी जिम्मेदारी नही
  • तो फिर किसकी है सीएम साहब

14:16 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • हाइकोर्ट में सुनवाई वापस शुरू
  • बसपा की ओर से अधिवक्ता एससी मिश्रा रख रहे पक्ष
  • बसपा की ओर से अधिवक्ता एससी मिश्रा रख रहे पक्ष
  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर हो रही सुनवाई
  • लंच ब्रेक के बाद वापस हुई सुनवाई शुरू
  • बसपा की ओर से अधिवक्ता एससी मिश्रा रख रहे पक्ष
  • बसपा की ओर से एक मामले में मिली भगत के साथ फैसला होने की बात कही
  • कोर्ट की ओर से आपत्ति जताने पर मिश्रा ने अपने शब्द लिए वापस
  • बसपा की ओर से एक मामले में मिली भगत के साथ फैसला होने की बात कही
  • कोर्ट की ओर से आपत्ति जताने पर मिश्रा ने अपने शब्द लिए वापस
  • हाइकोर्ट में फिर बत्ती गुल, हांलकि सुनवाई पर असर नहीं
  • मदन दिलावर के वकील सत्यपाल जैन की ओर से रखा जा रहा पक्ष

14:01 August 14

सदन में बहस जारी

  • सचिन पायलट ने सदन में रखी बात
  • पायलट बोले सरहद पर सबसे मजबूत सिपाही को भेजा जाता है आज मेरी सीट बदली गई और यह सीट ऐसी जगह हैं जो एक तरीके से सरहद है हमें जहां अपनी बात रखनी थी वहां रख दी अब सारी कांग्रेस के 125 लोग एकजुट हैं.
  • राजेन्द्र राठौड बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां इसलिए उड़ी क्योंकि आईपीएस और आईएएस अधिकारी मैनेजमेंट में लगे हुए थे.
  • इस कारवां को लूटने के लिए जिम्मेदार कौन है. अगस्त क्रांति का महीना चल रहा है इस क्रांति में एक दूसरे को जिस तरीके से उपमा दी गई. नकारा निकम्मा बेशर्म तिकड़म बाज. मैं समझता हूं कि आज पर्यटन विभाग का एक स्लोगन है कि जाने क्या दिख जाए और सरकार का स्लोगन है जाने क्या हो जाए.
  • सरकार के जहन में ही अंतर्विरोध था पहले तो सत्ता किसे सौंपी जाए इसे लेकर विवाद हुआ सत्ता उन लोगों को सौंपी जाए जो कभी सदन में नहीं दिखे जो, सभाओं में नहीं दिखे, जिन्होंने राजस्थान से सरोकार नहीं रखा जाए या फिर उनको सौंपा जाए जो जिनके नेतृत्व में जनता ने चाबी सौंपी थी. यह हालांकि कांग्रेस का खुद का सोचने का विषय है.
  • मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि मैंने डेढ़ साल से मैंने सहयोगी उपमुख्यमंत्री से बात नहीं की. तब तूफान तो आना ही था. वैसे सावन में चिंगारी लगती है तो बुझ जाती है लेकिन अबकी बार जो आग लगी उसके लिए डेढ़ महीने के लिए बारे में जाना पड़ा.
  • सचिन पायलट बोले
  • राठौड़ साहब मेरा नाम ले रहे हैं. अध्यक्ष जी जब आपने मेरी सीट में बदलाव किया और मैंने मेरी सीट को यहां पर पाया तो मैं बहुत लंबा इंटरवेंशन नहीं करना चाहता हूं. पहले मैं वहां बैठा था तो सुरक्षित था. सरकार का हिस्सा था. फिर मैंने सोचा अध्यक्ष महोदय ने मेरी सीट यहां पर क्यों रखी. 2 मिनट मैंने सोचा तो देखा कि यह सरहद है. पक्ष है. विपक्ष है. सरहद पर किसको भेजा जाता है सबसे मजबूत योद्धा को भेजा जाता है.
  • और आज इस विश्वास मत पर जो चर्चा हो रही है उसमें बहुत सी बातें बोली गई और बोली जाएंगी समय के साथ-साथ सब बातों का खुलासा होगा मैं भाषण देने के लिए खड़ा नहीं हुआ हूं. सिर्फ इतना कहना चाहता हूं जो कुछ कहना था सुनना था. हम लोगों ने जिस डॉक्टर के पास अपना मर्ज बताना था हमने वहां बता दिया. इलाज बताने के बाद आज सवा सौ लोग यहां खड़े हैं. एक साथ कहने सुनने की जगह. वास्तविकता पर ध्यान देना होगा. आज सारी बातें खत्म कर कर सदन में जब प्रवेश किया है तो इस सरहद पर कितनी भी गोलाबारी हो हम सब लोग और मैं कवच और ढाल लेकर खड़े हैं.

13:54 August 14

राजेंद्र राठौड़ बोले अविश्वास प्रस्ताव पर

  • आज कांग्रेस में जो एक दूसरे के प्रति तिरस्कार और घृणा देख रहा हूं ऐसा पहले कभी नहीं था
  • स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आपको आजादी के लिए मैं बधाई देता हूं शांति धारीवाल का 24 मिनट का भाषण था उन्होंने अपने भाषण में न्यायालय को नहीं छोड़ा माननीय राष्ट्रपति को नहीं छोड़ा गृहमंत्री और प्रधानमंत्री का नाम ले लिया.
  • फिराक जलालपुरी का एक शेर याद आ रहा है तू इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला क्यों लुटा. यह काफिला कांग्रेस के अंतर कलह से लुटा.
  • 15 वी विधानसभा का पांचवा सत्र संसदीय इतिहास में नई परंपरा डाल गया यह पहली बार हुआ कि सदन के नेता अपने 84 विधायकों के साथ आर्टिकल 153 में राजभवन में जाते हैं. संविधान प्रमुख को कहते हैं कि 48 घंटे में सत्र को आहूत करने की आज्ञा दो नहीं तो राजस्थान की जनता राजभवन को घेर लेगी.
  • राजस्थान की आवाम इस हाई प्रोफाइल ड्रामे को देख रही है. इसके निर्माता निर्देशक और अभिनेता कौन है और विलेन कौन है एक ही कुनबे के हैं सब के सब

13:30 August 14

विधानसभा में शांति धारीवाल का अंतिम वक्तव्य

  • विधानसभा में शांति धारीवाल का अंतिम वक्तव्य
  • राजस्थान विधानसभा में चल रहा है विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा मंत्री धारीवाल रख रहे हैं अपनी बात
  • कहा- धन्यवाद देना चाहूंगा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को जिन्होंने खरीद-फरोख्त करने की और ट्रेडिंग करने वालों की डंके की चोट पर निंदा की
  • दोयम दर्जे के लोगों को जिम्मेदारी दी गई नतीजा देख लीजिए क्या हुआ
  • सत्ता लोलुप दलबदल के एक्सपर्ट छोटा भाई मोटा भाई जो केंद्र में सत्ता में बैठे हैं उनके इशारों पर ओछी राजनीति मत करो
  • अशोक गहलोत साहब फेयरमाउंट में रात को 2:00 बजे मैंने गुनगुनाते हुए भी देखा यह कह रहे थे कि मैं हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया और जिंदगी का साथ निभाता चला गया
  • यह कहकर शांति धारीवाल की बात हुई समाप्त अब राजेंद्र राठौड़ ने कहना शुरू किया

13:30 August 14

राजस्थान विधानसभा में चल रही है चर्चा

  • शांति धारीवाल बोलेभाजपा का मूल मंत्र है अंबानी और अडानी का चंदा खरीद-फरोख्त का गोरखधंधा
  • बीजेपी ने अपना आलीशान दफ्तर बनाया उस पर 500 करोड़ रुपए निकला और कहां गया जनता यह हिसाब पाना चाहती है कि वह 500 करोड़ रुपए किसके पास गया.
  • राजस्थान में खरीद फरोख्त के लिए 500 करोड रुपए का जनता एक एक रुपए का हिसाब मांगेगी. आज नहीं मांगेगी कल मांगेगी लेकिन मांगेगी पूनिया साहब और राठौर साहब आपस में झगड़ा मत करना नहीं तो भंडा फूट जाएगा.
  • सदन में हो रही है विश्वास मत पर चर्चा मंत्री शांति धारीवाल रख रहे हैं बात
  • गुलाब कटारिया बोले कि जो घटनाक्रम हुआ उसके चलते विश्वास मत लेकर आ रहे हो
  • यह बातें आपके लिए फालतू हो सकती हैं कटारिया जी लेकिन जनता में आज सबसे ज्यादा चर्चा का विषय यही है अमित शाह हिसाब मांग कर रहेगा. छोड़ेगा नहीं. इतिहास गवाह है.
  • राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस तरीके से देश के गृहमंत्री का नाम लेना और
  • धारीवाल बोले बात साफ है पैसा दिया है तो हिसाब तो मांगेंगे ही.
  • धारीवाल बोले- हमारी एकता को बाड़ाबंदी बता रहे हैं तो गुजरात जो आप लोगों ने भेजे थे वह क्या रासलीला करने गए थे या डांडिया खेलने भेजे थे.
  • धारीवाल ने कहा- सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ जी बाड़ा खोल दो और फिर देखो कि कितने पंछी उड़ा कर हम ले जायेंगे. ऑपरेशन लोटस हमने फेल नहीं किया वह आप लोगों ने ही कर दिया. यह वह लोग हैं जो आधी रात को राष्ट्रपति को जगाते हैं जैसे राष्ट्रपति को रबड़ इस टाइम समझा हो.

13:10 August 14

शांति धारीवाल का बोलना शुरू

कांग्रेस की ओर से रखा गया कोविड-19 प्रबंधन एवं लॉकडाउन से आर्थिक स्थिति पर हुए आर्थिक स्तर पर चर्चा शुरू. शांति धारीवाल बोले जब चुनाव हुए तो एक तरफ गांधीवादी चेहरा था तो दूसरी तरफ इनका चेहरा था. राजस्थान की जनता के लिए राजस्थान की सरकार ने पहले दिन से काम कर रही है भाजपा की सरकार करोड़ों का कर्जा छोड़ कर चली गई. लाखों किसानों को अगर किसी ने राहत दी. तो वह गहलोत सरकार ने दी. कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए राजस्थान की तारीफ हुई. इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने पहली बार यह वादा किया कि कोई भी भूखा नहीं सोएगा, यह वादा आज भी निभाया जा रहा है.

13:08 August 14

बसपा विधायको के दल बदल का मामले में बड़ा अपडेट

  • बसपा विधायको के दल बदल का मामला
  • मामले में बड़ा अपडेट
  • हाइकोर्ट नहीं देगा स्टे एप्लिकेशन पर कोई आदेश
  • जस्टिस महेंद्र गोयल करेंगे सीधे याचिकाओं का निपटारा

13:06 August 14

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही हुई शुरू

  • राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही हुई शुरू
  • भाजपा ने बदली रणनीति
  • मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने दिया विश्वास मत का नोटिस
  • कांग्रेस ने सदन के पटल पर रखा विश्वास मत

12:49 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • कांग्रेस की ओर से अधिवक्ता विवेक तनखा ने कहा
  • स्पीकर को ही है डिसक्वालीफिकेशन पिटीशन पर सुनवाई के अधिकार
  • हाइकोर्ट को नहीं है अधिकार
  • जस्टिस महेंद्र गोयल ने कांग्रेस के अधिवक्ता को कहा
  • मीडिया रिपोर्ट न करे पेश
  • केवल विधिक आधारों पर ही करें बहस

12:33 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • हाइकोर्ट में चल रही बसपा विधायकों के दल बदल के विरुद्ध सुनवाई
  • तकनीकी खामी के चलते सुनवाई हो रही बार बार बाधित
  • जस्टिस महेंद्र गोयल को सुनाई नही दे रही है अधिवक्ता विवेक तनखा की आवाज
  • विवेक तनखा ने बार बार कर रहे रिकनेक्ट
  • तनखा ने पूछा क्या लंच बाद करू बहस
  • अधिवक्ताओं को आपस मे सुनाई दे रही आवाज
  • लेकिन जस्टिस गोयल को आवाज सुनाई दे रही अस्पष्ट
  • ऐसे में क्या हाइकोर्ट की नेट स्पीड में है गड़बड़

12:14 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • हाइकोर्ट में चल रही बसपा विधायकों के दल बदल के विरुद्ध सुनवाई
  • तकनीकी खामी के चलते सुनवाई हो रही बाधित
  • अधिवक्ता देवदत्त कामत बार बार पूछ रहे
  • मॉय लार्ड क्या मेरी आवाज दे रही है सुनाई
  • विधायक जोगेन्दर सिंह और संदीप कुमार की ओर से बहस हुई पूरी
  • अधिवक्ता देवदत्त कामत ने पूरी की बहस
  • विधायक वाजिब अली की ओर से अधिवक्ता जीएस बापना रख रहे पक्ष

12:05 August 14

भाजपा नहीं लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

  • बीजेपी नहीं लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
  • सरकार की ओर से रखा गया विश्वास मत प्रस्ताव
  • जिसके चलते भाजपा ने लिया निर्णय

11:50 August 14

राजस्थान विधानसभा में भाजपा ने बदली अपनी रणनीति

  • सरकार द्वारा विश्वास मत प्रस्ताव रखे जाने के बाद ही अविश्वास प्रस्ताव रखने की बात पर बनी सहमति
  • लेकिन विधानसभा के नियमों पर भी हुई चर्चा
  • यदि विश्वास मत और अविश्वास प्रस्ताव दोनों आता है एक साथ तो चर्चा होती है विश्वास मत पर
  • संभवत कांग्रेस ने रख दिया है विश्वास मत का प्रस्ताव
  • ऐसे में बीजेपी अब शायद ही रखें अविश्वास प्रस्ताव

11:46 August 14

केसरिया मानसून के अंदाज में देवनानी

Rajasthan politics assembly session live update
केसरिया छाता लेकर विधानसभा पहुंचे देवनानी
  • केसरिया छाता लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक वासुदेव देवनानी
  • भाजपा और कमल का निशान है छाते पर अंकित
  • पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री हैं वासुदेव देवनानी

11:31 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • विधायक राजेन्द्र गुढ़ा की ओर से अधिवक्ता ने कहा
  • डिसक्वालीफिकेशन का इश्यू है अभी प्रीमेच्योर
  • इस स्तर पर हाईकोर्ट में नहीं दी जा सकती चुनौती
  • विधायक राजेन्द्र गुढ़ा की ओर से बहस हुई पूरी
  • विधायक जोगेन्दर सिंह और संदीप कुमार की ओर से अधिवक्ता देवदत्त कामत ने शुरू की बहस
  • विधायक जोगेन्दर सिंह और संदीप कुमार की ओर से सुप्रीम कोर्ट की नजीरें की जा रही पेश

11:25 August 14

कांग्रेस विधायक पहुंचे विधानसभा

  • होटल फेयरमाउंट में मौजूद विधायकों को लेकर पहुंची एक बस विधानसभा
  • बस में मौजूद हैं करीब 30 से अधिक विधायक
  • सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ मौजूद नहीं थे ये विधायक

11:17 August 14

अभी भी कांग्रेस विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा

  • अभी विधानसभा में नहीं लाए गए हैं कांग्रेस के पूरे विधायक
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री शांति धारीवाल समेत सभी मंत्री और पायलट कैंप के सभी 19 विधायक पहुंचे
  • इनके अलावा कुछ कांग्रेस के विधायक हैं अभी विधानसभा में मौजूद
  • बाकी सभी विधायकों को संभव है 1:00 बजे लाया जाएगा विधानसभा
  • 1 बजे के बाद विश्वास मत को लेकर वोटिंग होने की जताई जा रही संभावना

11:13 August 14

विधानसभा कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित

  • शोकाभिव्यक्ति के बाद बाद 1:00 बजे तक विधानसभा की कार्यवाई को किया गया स्थगित

11:11 August 14

राजस्थान विधानसभा में कार्यवाही शुरू

  • राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू
  • शोकाभिव्यक्ति से शुरू हुई कार्यवाही

10:34 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • बसपा विधायकों के दल-बदल का मामला
  • राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू
  • विधायक राजेंद्र गुढ़ा की ओर से रखा जा रहा पक्ष
  • कल रह गई थी सुनवाई अधूरी

10:25 August 14

गजेन्द्र सिंह शेखावत का विरोध

Rajasthan politics assembly session live update
गजेन्द्र सिंह शेखावत का विरोध
  • राजस्थान विधानसभा पहुंची बैनर लगी एक सिटी बस
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हटाने की मांग पर किया प्रदर्शन
  • जयपुर में भारी बारिश के बावजूद प्रदर्शन करने पहुंचे प्रदर्शनकारी
  • जोधपुर संसद गजेंद्र सिंह को हटाने की मांग को लेकर बस भरकर विधानसभा पहुंचे लोग
  • पूरे राजस्थान में चलेगा हस्ताक्षर अभियान

10:25 August 14

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक एक साथ पहुंचे विधानसभा

Rajasthan politics assembly session live update
बसपा से कांग्रेस में आए विधायक

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक एक साथ पहुंच रहे हैं विधानसभा

09:19 August 14

भाजपा विधायकों का सदन में पहुंचना शुरू

  • भाजपा विधायकों का विधानसभा पहुंचना हुआ शुरू
  • ना पक्ष लॉबी में एकत्रित होकर जाएंगे सचिव के पास
  • विधानसभा सचिव को सौंपेंगे अविश्वास प्रस्ताव
  • सचिव के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचेगा प्रस्ताव
  • फिर सदन में देंगे विधानसभा स्पीकर इस संबंध में व्यवस्था

08:02 August 14

बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों के लिए व्हिप जारी

  • BSP ने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप
  • कांग्रेस के खिलाफ वोट करने का निर्देश
  • बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जारी किया है व्हिप
  • कांग्रेस को वोट करने पर सदस्यता जाने की चेतावनी

08:00 August 14

सदन की कार्यवाही 11 बजे होगी शुरू

  • राजस्थान विधानसभा का सत्र आज 11 बजे से शुरू
  • सत्र शुरू होने के साथ ही सदन में होगी शोकाभिव्यक्ति
  • सदन के पटल पर 8 अध्यादेश रखेंगे धारीवाल
  • इसके बाद सदन के पटल पर पत्रादि रखने के साथ पिछले सत्र में पारित विधेयकों का विवरण रखा जाएगा
  • कार्यवाही के दौरान कोविड-19 प्रबन्धन और लॉक डाउन से आर्थिक स्थिति पर हुए असर पर चर्चा की जाएगी
  • दोपहर 3 बजे कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा का बिजनेस तय किया जाएगा

07:56 August 14

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से

  • भाजपा भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सदन में रखेगी अविश्वास प्रस्ताव
  • कल ही भाजपा ने तैयार कर लिया है अविश्वास प्रस्ताव
  • शत-प्रतिशत अपने विधायकों के हस्ताक्षर करवाकर स्पीकर को सौंपा जाएगा प्रस्ताव

23:08 August 14

सतीश पूनिया ने जयपुर में हुई तेज बारिश को लेकर सरकार पर TWEET के जरिए कसा तंज

  • जयपुर में कुछ घंटे हुई तेज़ बारिश ने सरकार और प्रशासन की पोल खोल कर रख दी, @ashokgehlot51 सरकार ने सदन में भले ही आज विश्वासमत हासिल कर लिया हो, लेकिन राजधानी की जनता का विश्वास खो दिया।#jaipurrain pic.twitter.com/fR3EJllsuD

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जयपुर में हुई तेज बरसात के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार की खुली पोल
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का ट्वीट
  • तेज बरसात से अस्त व्यस्त हुए जनजीवन को लेकर किया ट्वीट
  • लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही सदन में आज विश्वास मत हासिल कर लिया हो लेकिन राजधानी की जनता का विश्वास खो दिया

20:55 August 14

राजस्थान विधानसभा का पहला दिनः सदन से गायब रहे भाजपा के चार विधायक

  • राजस्थान विधानसभा का पहला दिन
  • सदन से गायब रहे भाजपा के चार विधायक
  • गौतम मीणा, कैलाश मीणा
  • हरेंद्र निनामा, गोपीचंद मीणा रहे नदारद
  • हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं सुबह बैठक में शामिल हुए थे चारों विधायक
  • लेकिन दोपहर को जब सदन की कार्यवाही स्थगित हुई तो यह चले गए अपने काम से
  • एक विधायक की तबीयत खराब थी दूसरे के पारिवारिक मित्र की हो गई थी मौत
  • आज का दिन था अहम सदन में रहना था इन्हें उपस्थित
  • बड़ा सवाल यही क्या इसके चलते भाजपा ने अंतिम समय पर बदली अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति

19:21 August 14

सचिन पायलट ने किया TWEET

  • जनता व प्रदेश के हित में तत्परता से कार्य करना हमारी प्राथमिकता है
  • जनता से किए गए सभी वादों को पूर्ण कर प्रदेश की उन्नति ही हमारा लक्ष्य है।

19:17 August 14

सचिन पायलट ने किया TWEET- राजस्थान मेरी कर्मभूमि है

19:16 August 14

के सी वेणुगोपाल ने किया TWEET

16:31 August 14

बसपा विधायकों के दल बदल का मामलाः कोर्ट सोमवार को लिखाएगी शेष फैसला

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर कोर्ट लिखा रहा फैसला
  • दोनों याचिकाओं को एक साथ करेगा कोर्ट तय
  • जस्टिस महेंद्र गोयल पिछले 50 मिनट से लिखा रहे फैसला
  • कोर्ट सोमवार को लिखाएगी शेष फैसला
  • आज करीब एक घंटा लिखाया फैसला

16:06 August 14

विधानसभा की कार्यवाही 21 अगस्त तक के लिए स्थगित, सरकार ने जीता विश्वास मत

  • विधानसभा की कार्यवाही 21 अगस्त तक के लिए स्थगित
  • गहलोत सरकार ने जीता विश्वास मत
  • ध्वनीमत से विश्वासमत प्रस्ताव पारित

16:04 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामलाः मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर कोर्ट लिखा रहा फैसला

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर कोर्ट लिखा रहा फैसला
  • दोनों याचिकाओं को एक साथ करेगा कोर्ट तय
  • पिछले 25 मिनट से लिखाया जा रहा है फैसला

15:53 August 14

सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना-कहा आपने तय किया है कि सरकार नहीं चलने देंगे, मैने तय किया है कि सरकार गिरने नहीं दूंगा

सदन में बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में यह परंपरा नहीं रही किसी का इलीगल फोन टाइप हो और ना यह राजस्थान में हुआ है. आप लोग वापस लड़ाई शुरू करवाना चाहते हो लेकिन वह सपने आपके पूरे नहीं होंगे . यह षड्यंत्र आप लोगों का था आपकी की पार्टी का था. क्या किया आपने गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर के अंदर पूरा नंगा नाच हो रहा है. देश में डेमोक्रेसी खतरे में है. आपको चिंता होनी चाहिए कि देश में डेमोक्रेसी खतरे में है. देश में केवल 2 लोग राज कर रहे हैं. 

चुनी हुई सरकार को टॉपर करते हो क्या यह डेमोक्रेसी है. आप ऐसे कर रहे हो जैसे आपको पता नहीं सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. मैं 69 साल का हो गया हूं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं आप में से भी कई लोग इस बात के खिलाफ थे. इस तरीके की परंपरा राजस्थान में नहीं रही कि सरकार गिराई जाए. छिपकर दिल्ली गए और सुबह आकर बोले हम दिल्ली गए नहीं. छिपकर वही जाता है जो किसी षड्यंत्र में शामिल होता है. आप लोग यह तय कर चुके हो कि हम राजस्थान सरकार को चलने नहीं देंगे और मैं यह तय कर चुका हूं कि मैं किसी भी कीमत पर राजस्थान से सरकार गिरने नहीं दूंगा.

15:32 August 14

  • विस्वास मत पर गहलोत ने बोलना किया शुरू

15:19 August 14

  • मदन दिलावर की ओर से अधिवक्ता सत्यपाल जैन की बहस हुई पूरी
  • विधायक राजेन्द्र गुढा की ओर से अधिवक्ता राजीव धवन रख रहे पक्ष
  • कोर्ट में सभी पक्षों की बहस हुई पूरी

15:13 August 14

सीपी जोशी ने कहा कि अगर मुझे विधायकों को लिखित टिप्पणी देकर जवाब मांगने का अधिकार नहीं तो फिर सदन की क्या जरूरत है

  • सीपी जोशी ने कहा कि अगर मुझे विधायकों को लिखित टिप्पणी देकर जवाब मांगने का अधिकार नहीं तो फिर सदन की क्या जरूरत
  • नोटिस देने का काम सरकार की ओर से नहीं विधानसभा स्पीकर की ओर से हुआ
  • सीपी जोशी ने कहा कि नोटिस देने में सरकार का कोई रोल नहीं था यह विधान सभा सचिवालय कर रोल था
  • लिखित टिप्पणी और सोकोस में फर्क है
  • लिखित टिप्पणी मैंने मांगी और उसके बाद मैं अपने विवेक का इस्तेमाल करता मेरा यह अधिकार है अगर उसमें भी मुझे रोका जाता है तो फिर इस सदन की कोई आवश्यकता नहीं है
  • यह साफ लिखा है कि लिखित टिप्पणी मांगने का अधिकार है क्या मेरे विधायकों को पर मेरे ऊपर विश्वास नहीं था अध्यक्ष नियम और कायदों के अंतर्गत काम करें स्पीकर ने लिखित टिप्पणी मांगी और वह सरकार पर डाली जाए यह गलत है

15:12 August 14

गुलाबचंद कटारिया ने कहा-कांग्रेस का अपना झगड़ा, उसके लिए बीजेपी कैसे जिम्मेदार

  • विधानसभा में हंगामा
  • विश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष का वक्तव्य
  • कटारिया ने कहा कोंग्रेस का अपना झगड़ा
  • सड़कों पर झगड़ा आया उसके लिए बीजेपी कैसे जिम्मेदार
  • नराकार नालायक आप ने कहा बीजेपी की क्या भूमिका
  • सीएम गहलोत पर किया हमला बोले कटारिया
  • कहा जो विश्वास प्रस्ताव पहले दिन लाया जा सकता था
  • उसमे 32 दिन क्यों आगे
  • सीएम गहलोत ने बीच मे बोलते हुए कहा
  • क्या कटारिया जी आप ने बयान सुना
  • इस बीच सदन में कुछ वक्त के लिए हंगामा
  • विधानसभा अध्यक्ष ने सब किया शांत
  • कहा अध्यक्ष के होते हुए बीच मे कोई नही बोले
  • कटारिया ने विधानसभा कब बुलानी है
  • यह अधिकारी राज्यपाल का अधिकार क्षेत्र
  • सीएम का कहा कि राज भवन का घेराव जनता करेगी , ओर हमारी जिम्मेदारी नही
  • तो फिर किसकी है सीएम साहब

14:16 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • हाइकोर्ट में सुनवाई वापस शुरू
  • बसपा की ओर से अधिवक्ता एससी मिश्रा रख रहे पक्ष
  • बसपा की ओर से अधिवक्ता एससी मिश्रा रख रहे पक्ष
  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर हो रही सुनवाई
  • लंच ब्रेक के बाद वापस हुई सुनवाई शुरू
  • बसपा की ओर से अधिवक्ता एससी मिश्रा रख रहे पक्ष
  • बसपा की ओर से एक मामले में मिली भगत के साथ फैसला होने की बात कही
  • कोर्ट की ओर से आपत्ति जताने पर मिश्रा ने अपने शब्द लिए वापस
  • बसपा की ओर से एक मामले में मिली भगत के साथ फैसला होने की बात कही
  • कोर्ट की ओर से आपत्ति जताने पर मिश्रा ने अपने शब्द लिए वापस
  • हाइकोर्ट में फिर बत्ती गुल, हांलकि सुनवाई पर असर नहीं
  • मदन दिलावर के वकील सत्यपाल जैन की ओर से रखा जा रहा पक्ष

14:01 August 14

सदन में बहस जारी

  • सचिन पायलट ने सदन में रखी बात
  • पायलट बोले सरहद पर सबसे मजबूत सिपाही को भेजा जाता है आज मेरी सीट बदली गई और यह सीट ऐसी जगह हैं जो एक तरीके से सरहद है हमें जहां अपनी बात रखनी थी वहां रख दी अब सारी कांग्रेस के 125 लोग एकजुट हैं.
  • राजेन्द्र राठौड बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां इसलिए उड़ी क्योंकि आईपीएस और आईएएस अधिकारी मैनेजमेंट में लगे हुए थे.
  • इस कारवां को लूटने के लिए जिम्मेदार कौन है. अगस्त क्रांति का महीना चल रहा है इस क्रांति में एक दूसरे को जिस तरीके से उपमा दी गई. नकारा निकम्मा बेशर्म तिकड़म बाज. मैं समझता हूं कि आज पर्यटन विभाग का एक स्लोगन है कि जाने क्या दिख जाए और सरकार का स्लोगन है जाने क्या हो जाए.
  • सरकार के जहन में ही अंतर्विरोध था पहले तो सत्ता किसे सौंपी जाए इसे लेकर विवाद हुआ सत्ता उन लोगों को सौंपी जाए जो कभी सदन में नहीं दिखे जो, सभाओं में नहीं दिखे, जिन्होंने राजस्थान से सरोकार नहीं रखा जाए या फिर उनको सौंपा जाए जो जिनके नेतृत्व में जनता ने चाबी सौंपी थी. यह हालांकि कांग्रेस का खुद का सोचने का विषय है.
  • मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि मैंने डेढ़ साल से मैंने सहयोगी उपमुख्यमंत्री से बात नहीं की. तब तूफान तो आना ही था. वैसे सावन में चिंगारी लगती है तो बुझ जाती है लेकिन अबकी बार जो आग लगी उसके लिए डेढ़ महीने के लिए बारे में जाना पड़ा.
  • सचिन पायलट बोले
  • राठौड़ साहब मेरा नाम ले रहे हैं. अध्यक्ष जी जब आपने मेरी सीट में बदलाव किया और मैंने मेरी सीट को यहां पर पाया तो मैं बहुत लंबा इंटरवेंशन नहीं करना चाहता हूं. पहले मैं वहां बैठा था तो सुरक्षित था. सरकार का हिस्सा था. फिर मैंने सोचा अध्यक्ष महोदय ने मेरी सीट यहां पर क्यों रखी. 2 मिनट मैंने सोचा तो देखा कि यह सरहद है. पक्ष है. विपक्ष है. सरहद पर किसको भेजा जाता है सबसे मजबूत योद्धा को भेजा जाता है.
  • और आज इस विश्वास मत पर जो चर्चा हो रही है उसमें बहुत सी बातें बोली गई और बोली जाएंगी समय के साथ-साथ सब बातों का खुलासा होगा मैं भाषण देने के लिए खड़ा नहीं हुआ हूं. सिर्फ इतना कहना चाहता हूं जो कुछ कहना था सुनना था. हम लोगों ने जिस डॉक्टर के पास अपना मर्ज बताना था हमने वहां बता दिया. इलाज बताने के बाद आज सवा सौ लोग यहां खड़े हैं. एक साथ कहने सुनने की जगह. वास्तविकता पर ध्यान देना होगा. आज सारी बातें खत्म कर कर सदन में जब प्रवेश किया है तो इस सरहद पर कितनी भी गोलाबारी हो हम सब लोग और मैं कवच और ढाल लेकर खड़े हैं.

13:54 August 14

राजेंद्र राठौड़ बोले अविश्वास प्रस्ताव पर

  • आज कांग्रेस में जो एक दूसरे के प्रति तिरस्कार और घृणा देख रहा हूं ऐसा पहले कभी नहीं था
  • स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आपको आजादी के लिए मैं बधाई देता हूं शांति धारीवाल का 24 मिनट का भाषण था उन्होंने अपने भाषण में न्यायालय को नहीं छोड़ा माननीय राष्ट्रपति को नहीं छोड़ा गृहमंत्री और प्रधानमंत्री का नाम ले लिया.
  • फिराक जलालपुरी का एक शेर याद आ रहा है तू इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला क्यों लुटा. यह काफिला कांग्रेस के अंतर कलह से लुटा.
  • 15 वी विधानसभा का पांचवा सत्र संसदीय इतिहास में नई परंपरा डाल गया यह पहली बार हुआ कि सदन के नेता अपने 84 विधायकों के साथ आर्टिकल 153 में राजभवन में जाते हैं. संविधान प्रमुख को कहते हैं कि 48 घंटे में सत्र को आहूत करने की आज्ञा दो नहीं तो राजस्थान की जनता राजभवन को घेर लेगी.
  • राजस्थान की आवाम इस हाई प्रोफाइल ड्रामे को देख रही है. इसके निर्माता निर्देशक और अभिनेता कौन है और विलेन कौन है एक ही कुनबे के हैं सब के सब

13:30 August 14

विधानसभा में शांति धारीवाल का अंतिम वक्तव्य

  • विधानसभा में शांति धारीवाल का अंतिम वक्तव्य
  • राजस्थान विधानसभा में चल रहा है विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा मंत्री धारीवाल रख रहे हैं अपनी बात
  • कहा- धन्यवाद देना चाहूंगा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को जिन्होंने खरीद-फरोख्त करने की और ट्रेडिंग करने वालों की डंके की चोट पर निंदा की
  • दोयम दर्जे के लोगों को जिम्मेदारी दी गई नतीजा देख लीजिए क्या हुआ
  • सत्ता लोलुप दलबदल के एक्सपर्ट छोटा भाई मोटा भाई जो केंद्र में सत्ता में बैठे हैं उनके इशारों पर ओछी राजनीति मत करो
  • अशोक गहलोत साहब फेयरमाउंट में रात को 2:00 बजे मैंने गुनगुनाते हुए भी देखा यह कह रहे थे कि मैं हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया और जिंदगी का साथ निभाता चला गया
  • यह कहकर शांति धारीवाल की बात हुई समाप्त अब राजेंद्र राठौड़ ने कहना शुरू किया

13:30 August 14

राजस्थान विधानसभा में चल रही है चर्चा

  • शांति धारीवाल बोलेभाजपा का मूल मंत्र है अंबानी और अडानी का चंदा खरीद-फरोख्त का गोरखधंधा
  • बीजेपी ने अपना आलीशान दफ्तर बनाया उस पर 500 करोड़ रुपए निकला और कहां गया जनता यह हिसाब पाना चाहती है कि वह 500 करोड़ रुपए किसके पास गया.
  • राजस्थान में खरीद फरोख्त के लिए 500 करोड रुपए का जनता एक एक रुपए का हिसाब मांगेगी. आज नहीं मांगेगी कल मांगेगी लेकिन मांगेगी पूनिया साहब और राठौर साहब आपस में झगड़ा मत करना नहीं तो भंडा फूट जाएगा.
  • सदन में हो रही है विश्वास मत पर चर्चा मंत्री शांति धारीवाल रख रहे हैं बात
  • गुलाब कटारिया बोले कि जो घटनाक्रम हुआ उसके चलते विश्वास मत लेकर आ रहे हो
  • यह बातें आपके लिए फालतू हो सकती हैं कटारिया जी लेकिन जनता में आज सबसे ज्यादा चर्चा का विषय यही है अमित शाह हिसाब मांग कर रहेगा. छोड़ेगा नहीं. इतिहास गवाह है.
  • राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस तरीके से देश के गृहमंत्री का नाम लेना और
  • धारीवाल बोले बात साफ है पैसा दिया है तो हिसाब तो मांगेंगे ही.
  • धारीवाल बोले- हमारी एकता को बाड़ाबंदी बता रहे हैं तो गुजरात जो आप लोगों ने भेजे थे वह क्या रासलीला करने गए थे या डांडिया खेलने भेजे थे.
  • धारीवाल ने कहा- सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ जी बाड़ा खोल दो और फिर देखो कि कितने पंछी उड़ा कर हम ले जायेंगे. ऑपरेशन लोटस हमने फेल नहीं किया वह आप लोगों ने ही कर दिया. यह वह लोग हैं जो आधी रात को राष्ट्रपति को जगाते हैं जैसे राष्ट्रपति को रबड़ इस टाइम समझा हो.

13:10 August 14

शांति धारीवाल का बोलना शुरू

कांग्रेस की ओर से रखा गया कोविड-19 प्रबंधन एवं लॉकडाउन से आर्थिक स्थिति पर हुए आर्थिक स्तर पर चर्चा शुरू. शांति धारीवाल बोले जब चुनाव हुए तो एक तरफ गांधीवादी चेहरा था तो दूसरी तरफ इनका चेहरा था. राजस्थान की जनता के लिए राजस्थान की सरकार ने पहले दिन से काम कर रही है भाजपा की सरकार करोड़ों का कर्जा छोड़ कर चली गई. लाखों किसानों को अगर किसी ने राहत दी. तो वह गहलोत सरकार ने दी. कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए राजस्थान की तारीफ हुई. इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने पहली बार यह वादा किया कि कोई भी भूखा नहीं सोएगा, यह वादा आज भी निभाया जा रहा है.

13:08 August 14

बसपा विधायको के दल बदल का मामले में बड़ा अपडेट

  • बसपा विधायको के दल बदल का मामला
  • मामले में बड़ा अपडेट
  • हाइकोर्ट नहीं देगा स्टे एप्लिकेशन पर कोई आदेश
  • जस्टिस महेंद्र गोयल करेंगे सीधे याचिकाओं का निपटारा

13:06 August 14

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही हुई शुरू

  • राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही हुई शुरू
  • भाजपा ने बदली रणनीति
  • मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने दिया विश्वास मत का नोटिस
  • कांग्रेस ने सदन के पटल पर रखा विश्वास मत

12:49 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • कांग्रेस की ओर से अधिवक्ता विवेक तनखा ने कहा
  • स्पीकर को ही है डिसक्वालीफिकेशन पिटीशन पर सुनवाई के अधिकार
  • हाइकोर्ट को नहीं है अधिकार
  • जस्टिस महेंद्र गोयल ने कांग्रेस के अधिवक्ता को कहा
  • मीडिया रिपोर्ट न करे पेश
  • केवल विधिक आधारों पर ही करें बहस

12:33 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • हाइकोर्ट में चल रही बसपा विधायकों के दल बदल के विरुद्ध सुनवाई
  • तकनीकी खामी के चलते सुनवाई हो रही बार बार बाधित
  • जस्टिस महेंद्र गोयल को सुनाई नही दे रही है अधिवक्ता विवेक तनखा की आवाज
  • विवेक तनखा ने बार बार कर रहे रिकनेक्ट
  • तनखा ने पूछा क्या लंच बाद करू बहस
  • अधिवक्ताओं को आपस मे सुनाई दे रही आवाज
  • लेकिन जस्टिस गोयल को आवाज सुनाई दे रही अस्पष्ट
  • ऐसे में क्या हाइकोर्ट की नेट स्पीड में है गड़बड़

12:14 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • हाइकोर्ट में चल रही बसपा विधायकों के दल बदल के विरुद्ध सुनवाई
  • तकनीकी खामी के चलते सुनवाई हो रही बाधित
  • अधिवक्ता देवदत्त कामत बार बार पूछ रहे
  • मॉय लार्ड क्या मेरी आवाज दे रही है सुनाई
  • विधायक जोगेन्दर सिंह और संदीप कुमार की ओर से बहस हुई पूरी
  • अधिवक्ता देवदत्त कामत ने पूरी की बहस
  • विधायक वाजिब अली की ओर से अधिवक्ता जीएस बापना रख रहे पक्ष

12:05 August 14

भाजपा नहीं लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

  • बीजेपी नहीं लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
  • सरकार की ओर से रखा गया विश्वास मत प्रस्ताव
  • जिसके चलते भाजपा ने लिया निर्णय

11:50 August 14

राजस्थान विधानसभा में भाजपा ने बदली अपनी रणनीति

  • सरकार द्वारा विश्वास मत प्रस्ताव रखे जाने के बाद ही अविश्वास प्रस्ताव रखने की बात पर बनी सहमति
  • लेकिन विधानसभा के नियमों पर भी हुई चर्चा
  • यदि विश्वास मत और अविश्वास प्रस्ताव दोनों आता है एक साथ तो चर्चा होती है विश्वास मत पर
  • संभवत कांग्रेस ने रख दिया है विश्वास मत का प्रस्ताव
  • ऐसे में बीजेपी अब शायद ही रखें अविश्वास प्रस्ताव

11:46 August 14

केसरिया मानसून के अंदाज में देवनानी

Rajasthan politics assembly session live update
केसरिया छाता लेकर विधानसभा पहुंचे देवनानी
  • केसरिया छाता लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक वासुदेव देवनानी
  • भाजपा और कमल का निशान है छाते पर अंकित
  • पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री हैं वासुदेव देवनानी

11:31 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • विधायक राजेन्द्र गुढ़ा की ओर से अधिवक्ता ने कहा
  • डिसक्वालीफिकेशन का इश्यू है अभी प्रीमेच्योर
  • इस स्तर पर हाईकोर्ट में नहीं दी जा सकती चुनौती
  • विधायक राजेन्द्र गुढ़ा की ओर से बहस हुई पूरी
  • विधायक जोगेन्दर सिंह और संदीप कुमार की ओर से अधिवक्ता देवदत्त कामत ने शुरू की बहस
  • विधायक जोगेन्दर सिंह और संदीप कुमार की ओर से सुप्रीम कोर्ट की नजीरें की जा रही पेश

11:25 August 14

कांग्रेस विधायक पहुंचे विधानसभा

  • होटल फेयरमाउंट में मौजूद विधायकों को लेकर पहुंची एक बस विधानसभा
  • बस में मौजूद हैं करीब 30 से अधिक विधायक
  • सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ मौजूद नहीं थे ये विधायक

11:17 August 14

अभी भी कांग्रेस विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा

  • अभी विधानसभा में नहीं लाए गए हैं कांग्रेस के पूरे विधायक
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री शांति धारीवाल समेत सभी मंत्री और पायलट कैंप के सभी 19 विधायक पहुंचे
  • इनके अलावा कुछ कांग्रेस के विधायक हैं अभी विधानसभा में मौजूद
  • बाकी सभी विधायकों को संभव है 1:00 बजे लाया जाएगा विधानसभा
  • 1 बजे के बाद विश्वास मत को लेकर वोटिंग होने की जताई जा रही संभावना

11:13 August 14

विधानसभा कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित

  • शोकाभिव्यक्ति के बाद बाद 1:00 बजे तक विधानसभा की कार्यवाई को किया गया स्थगित

11:11 August 14

राजस्थान विधानसभा में कार्यवाही शुरू

  • राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू
  • शोकाभिव्यक्ति से शुरू हुई कार्यवाही

10:34 August 14

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • बसपा विधायकों के दल-बदल का मामला
  • राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू
  • विधायक राजेंद्र गुढ़ा की ओर से रखा जा रहा पक्ष
  • कल रह गई थी सुनवाई अधूरी

10:25 August 14

गजेन्द्र सिंह शेखावत का विरोध

Rajasthan politics assembly session live update
गजेन्द्र सिंह शेखावत का विरोध
  • राजस्थान विधानसभा पहुंची बैनर लगी एक सिटी बस
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हटाने की मांग पर किया प्रदर्शन
  • जयपुर में भारी बारिश के बावजूद प्रदर्शन करने पहुंचे प्रदर्शनकारी
  • जोधपुर संसद गजेंद्र सिंह को हटाने की मांग को लेकर बस भरकर विधानसभा पहुंचे लोग
  • पूरे राजस्थान में चलेगा हस्ताक्षर अभियान

10:25 August 14

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक एक साथ पहुंचे विधानसभा

Rajasthan politics assembly session live update
बसपा से कांग्रेस में आए विधायक

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक एक साथ पहुंच रहे हैं विधानसभा

09:19 August 14

भाजपा विधायकों का सदन में पहुंचना शुरू

  • भाजपा विधायकों का विधानसभा पहुंचना हुआ शुरू
  • ना पक्ष लॉबी में एकत्रित होकर जाएंगे सचिव के पास
  • विधानसभा सचिव को सौंपेंगे अविश्वास प्रस्ताव
  • सचिव के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचेगा प्रस्ताव
  • फिर सदन में देंगे विधानसभा स्पीकर इस संबंध में व्यवस्था

08:02 August 14

बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों के लिए व्हिप जारी

  • BSP ने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप
  • कांग्रेस के खिलाफ वोट करने का निर्देश
  • बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जारी किया है व्हिप
  • कांग्रेस को वोट करने पर सदस्यता जाने की चेतावनी

08:00 August 14

सदन की कार्यवाही 11 बजे होगी शुरू

  • राजस्थान विधानसभा का सत्र आज 11 बजे से शुरू
  • सत्र शुरू होने के साथ ही सदन में होगी शोकाभिव्यक्ति
  • सदन के पटल पर 8 अध्यादेश रखेंगे धारीवाल
  • इसके बाद सदन के पटल पर पत्रादि रखने के साथ पिछले सत्र में पारित विधेयकों का विवरण रखा जाएगा
  • कार्यवाही के दौरान कोविड-19 प्रबन्धन और लॉक डाउन से आर्थिक स्थिति पर हुए असर पर चर्चा की जाएगी
  • दोपहर 3 बजे कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा का बिजनेस तय किया जाएगा

07:56 August 14

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से

  • भाजपा भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सदन में रखेगी अविश्वास प्रस्ताव
  • कल ही भाजपा ने तैयार कर लिया है अविश्वास प्रस्ताव
  • शत-प्रतिशत अपने विधायकों के हस्ताक्षर करवाकर स्पीकर को सौंपा जाएगा प्रस्ताव
Last Updated : Aug 14, 2020, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.