ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र: 10 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पायलट की सीट में बदलाव

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का छठा सत्र 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर विधानसभा के स्तर पर तैयारियां शुरू भी हो गई है, तो वहीं इस बार विधानसभा में प्रवेश को लेकर एक नई प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिसके तहत विधानसभा में सेंसर लगा दिए गए हैं, ताकि विधायकों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति विधानसभा की गैलरी में प्रवेश न कर पाए.

rajasthan assembly session , chief whip Mahesh Joshi
राजस्थान विधानसभा मुख्य सचेतक महेश जोशी...
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 6:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 15वीं विधानसभा का छठा सत्र 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर विधानसभा के स्तर पर तैयारियां शुरू भी हो गई है, तो वहीं इस बार विधानसभा में प्रवेश को लेकर एक नई प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिसके तहत विधानसभा में सेंसर लगा दिए गए हैं, ताकि विधायकों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति विधानसभा की गैलरी में प्रवेश न कर पाए. वहीं, विधानसभा सत्र 10 फरवरी को शुरू होने जा रहा है. 10 फरवरी को ही शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति बनेगी.

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का छठा सत्र 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है...

इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बैठने का इंतजाम भी अब आगे की सीट पर कर दिया गया है. जिन्हें पांचवे स्तर में अलग से कुर्सी पर बैठाया गया था. हालांकि, पांचवें सत्र का जब शार्ट फैशन बुलाया गया था, उस समय भी सचिन पायलट को आगे की पंक्ति में बैठाया गया था. जबकि, पहले इसी पांचवें सत्र में सचिन पायलट को आगे से दूसरी पंक्ति में अलग से कुर्सी पर बैठाया गया था. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि कोरोना का असर अभी पूरी तरीके से समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की विधानसभा में पालना की जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: निकाय चुनाव के परिणामों ने बढ़ाई टेंशन, कांग्रेस-भाजपा के सामने निर्दलीय बन सकते हैं चुनौती

जोशी ने कहा कि यह विधानसभा का इस साल का पहला सत्र होगा. जिसमें पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर कितने दिन चर्चा होगी, मुख्यमंत्री का जवाब कब आएगा और बजट कितनी तारीख को पेश होगा. इन सब बातों को लेकर पहले कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी. उसके बाद ही विधानसभा की आगे की कार्रवाई तय होगी. वहीं, सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि सीटिंग अरेंजमेंट वही रहेगा, जो पांचवें सत्र में था.

उन्होंने सचिन पायलट की सीट को लेकर भी साफ कर दिया कि पांचवें सत्र के अंत में भी सचिन पायलट को आगे की पंक्ति में बैठाया था, अब वही फार्मूला अभी जारी रहेगा. उन्होंने स्पीकर सीपी जोशी के उस फैसले की भी सराहना की, जिसके अनुसार अब राजस्थान विधानसभा पूरी तरीके से डिजिटलाइज होगी. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में गैलरी में प्रवेश करने से पहले स्केनर लगा दिए गए हैं, ताकि प्रवेश करने से पहले विधायकों के हाथों से और चेहरे को स्कैन किया जा सके. इससे जिन लोगों को अंदर उपस्थित होना चाहिए, केवल वह लोग ही अंदर रहेंगे.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कार्य सलाहकार समिति की बैठक 10 फरवरी को प्रस्तावित है. हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय स्पीकर सीपी जोशी लेंगे. वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक 10 फरवरी को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है, जिसमें कांग्रेस विधायकों को अनिवार्य तौर पर शामिल होना है. इसके साथ ही, कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय और अन्य विधायक भी इस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर महेश जोशी ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी 5वें सत्र में भी यह साफ कर चुकी है कि कांग्रेस के सभी विधायक एक हैं और अब एक बार फिर बजट सत्र में कांग्रेस विधायक अपनी एकजुटता को दिखा देंगे.

जयपुर. राजस्थान में 15वीं विधानसभा का छठा सत्र 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर विधानसभा के स्तर पर तैयारियां शुरू भी हो गई है, तो वहीं इस बार विधानसभा में प्रवेश को लेकर एक नई प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिसके तहत विधानसभा में सेंसर लगा दिए गए हैं, ताकि विधायकों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति विधानसभा की गैलरी में प्रवेश न कर पाए. वहीं, विधानसभा सत्र 10 फरवरी को शुरू होने जा रहा है. 10 फरवरी को ही शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति बनेगी.

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का छठा सत्र 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है...

इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बैठने का इंतजाम भी अब आगे की सीट पर कर दिया गया है. जिन्हें पांचवे स्तर में अलग से कुर्सी पर बैठाया गया था. हालांकि, पांचवें सत्र का जब शार्ट फैशन बुलाया गया था, उस समय भी सचिन पायलट को आगे की पंक्ति में बैठाया गया था. जबकि, पहले इसी पांचवें सत्र में सचिन पायलट को आगे से दूसरी पंक्ति में अलग से कुर्सी पर बैठाया गया था. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि कोरोना का असर अभी पूरी तरीके से समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की विधानसभा में पालना की जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: निकाय चुनाव के परिणामों ने बढ़ाई टेंशन, कांग्रेस-भाजपा के सामने निर्दलीय बन सकते हैं चुनौती

जोशी ने कहा कि यह विधानसभा का इस साल का पहला सत्र होगा. जिसमें पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर कितने दिन चर्चा होगी, मुख्यमंत्री का जवाब कब आएगा और बजट कितनी तारीख को पेश होगा. इन सब बातों को लेकर पहले कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी. उसके बाद ही विधानसभा की आगे की कार्रवाई तय होगी. वहीं, सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि सीटिंग अरेंजमेंट वही रहेगा, जो पांचवें सत्र में था.

उन्होंने सचिन पायलट की सीट को लेकर भी साफ कर दिया कि पांचवें सत्र के अंत में भी सचिन पायलट को आगे की पंक्ति में बैठाया था, अब वही फार्मूला अभी जारी रहेगा. उन्होंने स्पीकर सीपी जोशी के उस फैसले की भी सराहना की, जिसके अनुसार अब राजस्थान विधानसभा पूरी तरीके से डिजिटलाइज होगी. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में गैलरी में प्रवेश करने से पहले स्केनर लगा दिए गए हैं, ताकि प्रवेश करने से पहले विधायकों के हाथों से और चेहरे को स्कैन किया जा सके. इससे जिन लोगों को अंदर उपस्थित होना चाहिए, केवल वह लोग ही अंदर रहेंगे.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कार्य सलाहकार समिति की बैठक 10 फरवरी को प्रस्तावित है. हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय स्पीकर सीपी जोशी लेंगे. वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक 10 फरवरी को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है, जिसमें कांग्रेस विधायकों को अनिवार्य तौर पर शामिल होना है. इसके साथ ही, कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय और अन्य विधायक भी इस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर महेश जोशी ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी 5वें सत्र में भी यह साफ कर चुकी है कि कांग्रेस के सभी विधायक एक हैं और अब एक बार फिर बजट सत्र में कांग्रेस विधायक अपनी एकजुटता को दिखा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.